Gujarat Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – गुजरात भूलेख

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप गुजरात लैंड रिकार्ड पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

Gujarat Bhulekh Options
  • इस पेज पर आपको कई विकल्‍प नजर आएंगें। जिसमें View Land Record Rural, View Land Record Urban तथा Property Search जैसे विकल्‍प शामिल हैं।
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र का भूलेख देखना चाहते हैं, तो आप यहां View Land Record Rural पर Click करें।
  • इतना करते ही आप Next Page पर पहुंचते हैं। जहां आपको बहुत सी सेवाओं के Option दिखाई पड़ते हैं। आप जिस सेवा के जरिये सूचना पाना चाहते हैं, आप उसका यहां चुनाव कर सकते हैं। जैसे हम यहां केवल गुजरात ग्रामीण क्षेत्र भूलेख से संबंधित सेवा का चुनाव कर रहे हैं।
Now Fill Your Some Land Record Details Here
  • यहां सबसे पहले आप जिले का चयन करें।
  • अपनी Taluka का चयन करें।
  • अपना गांव चुनें।
  • सर्वे नंबर चुनें
  • अंत में Get Details पर Click करें।
Your Bhulekh Details

इतना करते ही आपके सामने Bhulekh Gujarat का पूरा डाटा शो होने लगता है, जो आपकी जमीन से संबंधित होता है।

अब आप चाहें तो इसे देख कर इसका निरीक्षण कर सकते हैं अथवा इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

3 thoughts on “Gujarat Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – गुजरात भूलेख”

Comments are closed.