Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – छत्तीसगढ़ भूलेख

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप छत्‍तीसगढ़ के भुइयां पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Now Start Your Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online
  • यहां आपको Right Side में डिजीटल हस्‍ताक्षरित B-1 / P-11 आवेदन का विकल्‍प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • ऊपर बताये गये विकल्‍प पर क्लिक करते ही आप आसामीवार बी-1 खतौनी पी-11 खसरा रिपोर्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगें।
Online Process Step 2
  • अब यहां आपको अपना ग्राम चुनना है अथवा ग्राम संख्‍या देकर आगे बढ़ना है। जैसे हम यहां ग्राम चुन कर आगे बढ़ रहे हैं।
  • ग्राम को Select करते ही हमें कुछ अन्‍य Option नजर आते हैं।
  • अब हमें सबसे पहले जिला चुनना है।
  • तहसील चुनें
  • अपना गांव चुनें
  • इसके बाद एक अन्‍य Option नजर आएगा। जिसमें हमको खसरा वार तथा नाम वार Search करने का विकल्‍प नजर आएगा।
  • हम यहां नाम वार विकल्‍प को चुन रहे हैं। यदि आपके पास खसरा संख्‍या है, तो आप खसरा वार चुन कर आगे बढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद हमसें नाम का कोई अंश देने को बोला जाता है।
  • यहां हमें अपने नाम के कुछ अक्षर टाइप करने हैं, वह भी हिंदी में। (हिंदी टाइपिंग के लिये आपके सिस्‍टम में हिंदी टाइपिंग टूल का होना बहुत जरूरी है)
  • जैसे हम उचित नाम के अक्षर इस बॉक्‍स में भरते हैं, वैसे ही संबंधित नामो की एक सूची नजर आती है।
  • आपको इसी सूची में अपना नाम खोजना है और फिर उस नाम पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा Click करते ही रिपोर्ट प्राप्‍त करने के लिये आवेदन करने को बोला जाता है। आप Get Report पर क्लिक करें।
Step Three
  • इतना करते ही आपका Chhattisgrah Bhulekh Khasra Khatauni Online आवेदन पत्र सबमिट हो जाता है। यहां आपको एक संख्‍या प्रदान की जाती है।
  • यह संख्‍या आपको नोट करके रखनी होती है। अब आपको 7 दिन इंतजार करना होगा। आपको पावती संख्‍या के आधार पर 7 दिन के बाद डिजीटली हस्‍ताक्षरित रिपोर्ट प्राप्‍त हो जाएगी।

छत्‍तीसगढ़ में भू नक्‍शा कैसे देखें?

यदि आप अपनी जमीन का भू नक्‍शा देखना चाहते हैं, तो आपको भूइयां पोर्टल पर ‘नक्‍शा देखें’ विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप भू नक्‍शा के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।

Step Three
  • यहां आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है।
  • इसके बाद तहसील का चयन करें।
  • फिर अपना RI चुनें।
  • अंत में अपना गांव चुनें। इतना करते ही गांव की समस्‍त भूमि का नक्‍शा आपको दिखाई पड़ने लगता है।
Now Get Your Map Here
  • इस नक्‍शे पर आपको उस जगह पर क्लिक करना है, जिस जगह पर आपकी भूमि का खसरा खतौनी नंबर अंकित है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही आपकी भूमि से संबंधित पूरा Map दिखाई पड़ने लगता है।