Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online Check Kaise Kare – हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप हरियाणा राजस्‍व विभाग के जमाबंदी पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Haryana Bhulekh Khasra Khatauni Online Form

  • यहां आपको By Owner Name, By Khewat, By Khasra / Surway, तथा Date of Mutation के विकल्‍प नजर आएंगें।
  • आप जिस विकल्‍प के आधार पर अपनी भूमि की खसरा खतौनी नकल देखना चाहते हैं, उसे Select करें।
  • जैसे हम यहां By Owner Name का चुनावा कर रहे हैं।
  • इसके बाद आप अपने जिले का चयन करें।
  • तहसील व सब तहसील का चयन करें।
  • अपने गांव का चयन करें।
  • जमाबंदी वर्ष का चयन करें।
  • इतना करते ही फार्म का अन्‍य हिस्‍सा खुल कर आपके सामने आ जाता है।
Haryana Land Record in Hindi

  • अब आप भूमि का प्रकार चुनें जैसे निजी / कंपनी / सरकारी आदि
  • जैसे हम यहां निजी भूमि का चुनाव कर रहे हैं।
  • इसके बाद हमें नाम सर्च करने के लिये बोला जाता है, इसके अलावा उस गांव से संबंधित कुछ नाम भी दिखाई पड़ते हैं, आपको जो सुविधा जनक लगे, आप उसका चयन करें।
  • इसके तुरंत बाद आपको सबसे नीचे उस नाम से संबंधित नकल देखने को एक विकल्‍प दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके अपनी भूमि से संबंधित नकल देख सकते हैं।