Skip to content
  • खोज परिणाम
  • SITEMAP
  • Popular Site
  • app
  • Auto Draft

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2023 आवेदन, उद्देश्य, पात्रता, शर्तें, संशोधन

Punjab Scholarship Portal, पंजाब स्कॉलरशिप पोर्टल, पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2023 आवेदन, उद्देश्य, पात्रता, शर्तें, संशोधन, punjab scholarship login, Website punjabscholarship.gov.in, How to Check Status

अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें से कुछ शिक्षा से संबंधित हैं तो कुछ रोजगार से जुड़ी हैं। इसी तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए एक डा अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2023 शुरू की है।

इसके माध्यम से सरकार की मंशा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने की है। आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए शुरू करते हैं। सबसे पहले जान लेते हैं कि पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना क्या है-

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम 2023 क्या है?

दोस्तों, आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने डॉ. बीआर अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों को सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता प्रदान करना है। इससे इस तबके में उच्च शिक्षा के प्रति रुचि पैदा की जा सकेगी। इसके साथ ही निर्धन होने की वजह से किसी छात्र को अपनी पढ़ाई भी अधू़रो नहीं छोड़नी पड़ेगी।

मित्रों, आपको पता ही है कि कई मां बाप अपनी जरूरतों में कटौती कर बच्चों को किसी तरह पढ़ा पाते हैं। इस योजना का लाभार्थी बनने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता को कम से कम अपना पेट काटने पर मजबूर नहीं होना पड़ता। उन पर बच्चों की उच्च शिक्षा पर होने वाला बोझ नहीं पड़ता। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर मां बाप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने और उनके बेहतर जीवन यापन करने का ख्वाब देखते हैं। लेकिन कभी कभी वे अपनी माली हालत से मजबूर हो जाते हैं। ऐसे लोगों का ख्वाब अब कमजोर माली हालत की वजह से नहीं टूटेगा। यह मानकर चला जा सकता है।

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2023 आवेदन, उद्देश्य, पात्रता, शर्तें, संशोधन
  • पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना, उद्देश्य, लाभार्थी, पात्रता, ई-कार्ड

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम डिटेल्स –

NameDr.BR Ambedkar Post Matric SC Scholarship Scheme 2023
Launched byPunjab government
ObjectiveProviding scholarship and fee waiver
BeneficiariesScheduled caste students
Official sitehttps://www.scholarships.punjab.gov.in/

शैक्षणिक सत्र 2023 से लागू होगी पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम

साथियों, आप के लिए यह जानना भी आवश्यक है कि पंजाब कैबिनेट ने डॉ. बीआर अंबेडकर एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को शैक्षणिक सत्र 2023 से लागू करने की मंजूरी दी है। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ पंजाब निवासी (चंडीगढ़ समेत) और राज्य से 10वीं उत्तीर्ण अनुसूचित जाति के छात्र उठा सकेंगे। इससे उन छात्र छात्राओं को विशेष सुविधा होगी, जो परिवार की खराब माली हालत के चलते आगे पढ़ाई करने से महरूम रह जाते हैं।

  • पंजाब राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, ऑफलाइन | Punjab Ration Card Application Form Download

अब कम से कम उन्हें कालेज संस्थान की फीस, किताबों आदि के खर्च के बारे में नहीं सोचना होगा। वे पढ़ लिखकर अपना सपना पूरा कर सकेंगे। बेहतर रोजगार हासिल कर सकेंगे और बेहतर जिंदगी जी सकेंगे। अपनी आने वाली पीढ़ी को भी बेहतर भविष्य दें सकेंगे।

यह हैं योजना का लाभ लेने की आवश्यक पात्रता/शर्तें

साथियों, आपको बता दें कि यदि आप पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक पंजाब का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को अनुसूचित जाति से संबद्ध होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता की साझी आय चार लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दोस्तों, यदि इस पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक पास योजना की किसी भी शर्त में यदि अन्य कोई बदलाव होता है तो उसकी जानकारी पंजाब सरकार की ओर से एक अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन (notification) जारी करके दे दी जाएगी।

  • [फ्री वाईफाई] पीएम वाणी योजना आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, संचालन | PM-WANI Yojana Registration

राज्य सरकार पर करीब 600 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा

मित्रों, इस पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना कि अच्छी बात यह है कि इस पंजाब राज्य के (चंडीगढ़ समेत) सभी केंद्र और राज्य सरकार सहित तमाम निजी संस्थान इस योजना के दायरे में होंगे। इससे सरकार पर करीब 600 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है।

निजी संस्थानों को भी योजना के दायरे में शामिल करने से योजना के तहत लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में भी इजाफा होगा। वरना अधिकांश राज्यों में सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ सरकारी संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं तक ही सीमित किया गया है। इससे होता यह है कि सभी छात्र छात्राओं तक योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता। बहुत से जरूरतमंद छात्र छात्राएं इसका लाभ नहीं उठा पाते।

  • Hast Rekha Gyan in hindi | हस्तरेखा ज्ञान अर्थ, महत्व, प्रमुख रेखाएं, उंगलियों के प्रकार

केंद्र की ओर से अचानक योजना से हाथ खींच लिए गए

दोस्तों, आपको बता दें कि केंद्र सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम चला रही थी। लेकिन उसने 2023 में इसे अचानक वापस ले लिया। उसने उसमें कई ऐसे संशोधन किए, जिनसे योजना का सारा बोझ राज्य सरकार पर आ गया। केंद्र के इस कदम से राज्य सरकार को केंद्र की योजना के अंतर्गत कोई अनुदान प्राप्त नहीं हो सका। केंद्र सरकार की तरफ से इस स्कॉलरशिप स्कीम से अचानक हाथ खींचे जाने की वजह से अनुसूचित जाति के हजारों छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर से वंचित रह गए थे।

अब करीब तीन साल बाद एक बार फिर पंजाब कैबिनेट के फैसले से अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के चेहरों पर राहत का अहसास देखा जा सकता है। ये वे छात्र थे, जिन्हें अपनी उच्च शिक्षा स्कालरशिप बंद हो जाने की वजह से अधर में लटक गई थी। अब उनमें इसके पूरे होने को लेकर उम्मीद जागी है।

  • बैंक पीओ कैसे बने? आवश्यक योग्यता, उम्र, कार्य, सैलरी, बैंक पीओ परीक्षा

योजना में साझी आय संबंधी नियम को संशोधित किया गया है

साथियों, पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने योजना के तहत छात्र के पिता/अभिभावक की आय संबंधी नियम में भी संशोधन किया है। नई योजना के तहत सहायता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के माता -पिता की साझी आय सीमा को बढ़ाकर चार लाख कर दिया गया है। पूर्व में यह साझी आय सीमा 2.50 यानी ढाई लाख रुपए थी।

सरकार के इस कदम से साफ है कि वह चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ मिले। और जिस तरह से उच्च शिक्षा महंगी हो रही है उसे देखते हुए पिता/माता, अभिभावक की साझी की सीमा बढ़ाया जाना बेहद आवश्यक प्रतीत हो रहा था। छात्र छात्राओं की ओर से भी पूर्व में यह बात की जा रही थी कि माता-पिता की साझी आय की सीमा बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को इस पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिल सके।

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 पंजीकरण, आवेदन फॉर्म, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज

अन्य नियम कायदे 2023 वाली योजना के ही लागू होंगे

साथियों, जैसा कि हमने बताया, पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत माता पिता की साझी आय संबंधी नियम को बदला गया है। किंतु अन्य नियम और शर्तें केंद्र सरकार की ओर से पूर्व में चलाई गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना -2018 वाली ही लागू रहेंगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्र छात्राओं को मिलेगा, जो कि इन शर्तों को पूरा करेंगे। अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को इस स्कालरशिप योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

हालांकि बहुत सारे लोग इस बात की वकालत करते हैं कि किसी भी तरह की स्कालरशिप (scholarship) का आधार जातिगत न होकर वित्तीय होना चाहिए। इससे सभी जातियों के जरूरतमंद छात्र छात्राओं तक सहायता पहुंचना संभव होगा। वे पढ़ाई और नौकरी के फार्म भरने की फीस में रियायत भी बजाए जाति के आधार पर दिए जाने के वित्तीय आधार पर प्रदान किए जाने की मांग उठाते रहे हैं।

  • साइबर क्राइम क्या है? ऑनलाइन साइबर क्राइम की शिकायत कैसे करें? साइबर अपराध से बचाव के तरीके

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें?

दोस्तों, आइए अब आपको बताते हैं कि आप पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें। यह एक सरल सी प्रक्रिया है। आपको निम्न steps follow करने होंगे-

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) https://www.scholarships.punjab.gov.in/ पर जाएं। आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें?
  • यहां होम पेज पर (home page) पर आपके सामने स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन का option आएगा। इस आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन ऐसे करें?
  • इस फार्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरें। फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेज संलग्न करके submit के option पर click कर दें।

योजना के अंतर्गत सौ फीसदी मुफ्त शिक्षा का प्रावधान

मित्रों, आपको बता दें कि योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं पर कोई कोर्स फीस नहीं पड़ेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो योजना के अंतर्गत सौ फीसदी मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया गया है। छात्र छात्राओं को किताबों और यूनिफॉर्म के लिए एक स्टाइपंड (stipend) प्रदान दिया जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए एक स्किल डेवलपमेंट (skill development) सेंटर भी खोला जाएगा, जिसमें उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित तैयारी कराई जाएगी।

  • Punjab Ration Card List Kaise Dekhe – पंजाब राशनकार्ड लिस्ट

योजना से अनुसूचित जाति के हजारों छात्र लाभान्वित होंगे

दोस्तों, पंजाब में भी बाकी राज्यों की तरह ऐसे बहुत से अनुसूचित जाति के छात्र छात्राएं हैं, जो निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं। जो माता पिता की कमजोर वित्तीय स्थिति के चलते अपनी उच्च शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे में उनकी पढ़ाई में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, इसी मंशा को लेकर पंजाब सरकार ने यह स्कॉलरशिप योजना चलाई है। ताकि जरूरतमंद छात्र पढ़ कर आगे बढ़ सकें और अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।

कहना न होगा कि पंजाब सरकार के इस कदम से अनुसूचित जाति के हजारों छात्र लाभान्वित होंगे। यदि इस योजना में राजनीतिक पहलू देखें तो यह माना जा सकता है कि इस वर्ग के लोग पंजाब में एक बड़ा वोट बैंक हैं। सरकार का उनकी उच्च शिक्षा की राह खोलने का कदम निश्चित रूप से उनकी भलाई के साथ ही सरकार को भी सियासी रूप से माइलेज प्रदान करेगा।

  • Hast Rekha Gyan in hindi | हस्तरेखा ज्ञान अर्थ, महत्व, प्रमुख रेखाएं, उंगलियों के प्रकार

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक योजना सम्बंधित प्रश्न उत्तर

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिपक्या हैं?

पंजाब सरकार ने प्रदेश में पढ़ रहे हैं गरीब छात्रों के लिए पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ किया है। जिसके अंतर्गत छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ किसे मिलेगा?

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक का लाभ प्रदेश के गरीब अनुसूचित जाति के छात्रो को निजी और सरकारी उच्च संस्थानों में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की जायेगी।

क्या पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ सभी छात्रो को दिया जाएगा?

नही पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक का लाभ सभी छात्रो को नही दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सिर्फ 10वी उत्तीर्ण कर चुके छात्रो को दिया जाएगा।

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का क्या उद्देश्य हैं?

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक शुरु करने का मुख्य उद्देश्य गरीब निर्धन छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना है और उनके माता-पिता से पढ़ाई के खर्च के बोझ को कम करना है।

पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र छात्र https://www.scholarships.punjab.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन अपना आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों, आपको बता दें कि पंजाब ही नहीं अन्य राज्य जैसे राजस्थान, उत्तराखंड आदि भी इस प्रकार की स्कॉलरशिप योजना अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए चला रहे हैं। इन योजनाओं का मकसद सदियों से उत्पीड़न की शिकार रहीं जातियों की नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना, शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े विद्यार्थियों को भविष्य बनाने के अवसर मुहैया कराना आदि है। उन्हें अन्य वर्गों के बराबर लाने के लिए शिक्षा को वित्तीय सहायता और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

इसके अलावा उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग दी जा रही है। सरकारी नौकरियों में भी उनके आरक्षण के लिए प्रावधान किया गया है। सरकारों की इन कवायदों का असर भी देखने को मिल रहा है। इस वर्ग के लोग रफ्ता रफ्ता ही सही आगे बढ़ रहे हैं।

दोस्तों, यह थी पंजाब अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2023 के संबंध में जानकारी। यदि आप पंजाब के विद्यार्थी हैं तो उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। यदि इसी तरह की किसी जनहित की योजना से जुड़ी जानकारी आप चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिए हम से संपर्क कर सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का और सुझावों का हमें हमेशा की तरह इंतजार रहेगा। ।।धन्यवाद।।

जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें? 2023 सर्किल रेट कैसे पता करें ऑनलाइन
हरियाणा कन्यादान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Haryana Kanyadan Yojana Apply Online

NPR क्या है? NPR का प्रावधान क्यों किया गया? यह किस पर लागू होगा?

कम निवेश में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | कम निवेश में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आइडियाज | Low investment business idea in Hindi

राजस्थान डाकघर रोज़गार सेवा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

INDIAN FLAG KE BARE ME TOP 10 AMAZING FACTS IN HINDI

पावर ऑफ अटॉर्नी क्या है? मुख्तारनामा के प्रकार, खासियत, समय सीमा, रजिस्ट्रेशन

एमपी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी लोन योजना आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | MP Yuva Udyami Yojana 2023
Kushum Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, Kusum Yojana Registration Online
उन्नत भारत अभियान योजना क्या है? Unnat Bharat Abhiyan Yojana Details
BC सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण, UP बैंकिंग सखी योजना, उद्देश्य, योग्यता
प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना | लाभ, पात्रता, दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया | PMRF Online Form
JK टायर्स की डीलरशिप कैसे ले? | लागत, मुनाफा, नियम व प्रक्रिया JK Tyre Dealership in Hindi
[रजिस्ट्रेशन] उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, लैपटॉप वितरण सूची
चंडीगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2023 | ऑनलाइन फॉर्म और स्टेटस चेक करें
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ
सुकन्या समृद्धि एकाउंट से पैसा निकालने के नियम | सुकन्या का पैसा कैसे निकाल सकते हैं?

श्रेणियां

  • Aadhar Card (7)
  • ADSENSE (2)
  • AMAZING FACTS (6)
  • Android (93)
  • Application (7)
  • BANKING (212)
  • Cryptocurrency (8)
  • Delhi (13)
  • Education (337)
    • Awards (7)
    • CAREER (221)
  • Entertainment (11)
  • FACEBOOK (11)
  • Festival (6)
  • GENERAL INFORMATION (458)
  • Google Tricks (10)
  • Insurance (15)
  • Internet Tips (41)
  • Life Style (12)
  • Loan (24)
  • Make Money Online (10)
  • Mobile Triks (108)
  • new (1)
  • niyam (2)
  • Niyam Kanoon (117)
  • Results (14)
  • Sarkari Yojana (884)
    • Bihar (30)
    • Chhattisgarh (19)
    • Delhi (4)
    • Gujarat (8)
    • Hariyana (31)
    • Himachal Pradesh (8)
    • Jharkhand (16)
    • Madhya Pradesh (48)
    • Maharashtra (17)
    • Pradhan Mantri Yojana (219)
    • Punjab (12)
    • Rajasthan (66)
    • Sikkim (1)
    • Uttar Pradesh (122)
    • Uttrakhand (30)
  • Security (12)
  • SEO (3)
  • Share Market (84)
  • Small Business (260)
  • spiritual (1)
  • Tips & Tricks (4)
  • Uncategorized (9)
  • USSD CODES (6)
  • valentine (8)
  • Voter List (1)
  • WORDPRESS (6)
  • Youtube (11)
2025
  • खोज परिणाम
  • SITEMAP
  • Popular Site
  • app
  • Auto Draft