सौर ऊर्जा सहायता योजना उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh Saur Urja Yojana | Up Solar Panel Yojana Form | सोलर पंप सब्सिडी उत्तर प्रदेश | [फॉर्म] UP Solar Pump Yojana 2023
उत्तर प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उसने पंजीकृत श्रमिकों के जीवन स्तर की बेहतरी के लिए और उनके हित के लिए भी योजनाएं शुरू की हैं। उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना एक ऐसी ही योजना है, जिसके जरिए भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों की रोशनी संबंधी जरूरतों की पूर्ति की जा रही है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है?
दोस्तों, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों, कामगारों और उनके परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का शुभारंभ किया गया हैं। इस योजना के दायरे में केवल रजिस्टर्ड श्रमिक और उनके परिवार आएंगे। इस योजना के तहत उनकी ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। जिससे उनके घर में भी रोशनी हो सके और उनके बच्चो को पढाई में कोई दिक्कत न हो।
सोलर लाइट के लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड यानी up buildings and other construction workers welfare board (upbocw) नेडा (new and renewable energy development authority) को एकमुश्त भुगतान करता है। इसके लिए श्रमिको को 250/- अंशदान करना होता है। आपको यह भी स्पष्ट कर दें कि श्रमिक इस योजना का केवल एक बार ही लाभ ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना डिटेल्स –
योजना का नाम | सौर ऊर्जा सहायता योजना उत्तर प्रदेश |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
शुरू की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी कौन होंगे | पंजीकृत श्रमिक एवं उनके परिवार |
साल | 2022 |
आधिकारिक वेबसाइट | upbocw.in |
उत्तर प्रदेश सौर सहायता योजना का उद्देश्य –
मित्रों, उत्तर प्रदेश सरकार के इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार की बिजली, ऊर्जा और रोशनी संबंधी दिक्कतों को दूर करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना है। जाहिर है कि इससे उनकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी। इस योजना को लाने का एक उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण भी है। यह तो आप जानते ही हैं कि कार्बन उत्सर्जन का पर्यावरण पर नकारात्मक असर पड़ा है। ग्रीन हाउस इफेक्ट को कम करने के लिए भी सौर ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। यह एक बेहतरीन वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत है।
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभार्थी बनने की आवश्यक पात्रता –
तमाम सरकारी योजनाओं की तरह इस योजना का लाभ लेने के लिए भी आवेदक के पास एक निर्धारित पात्रता होनी आवश्यक है, जो कि इस प्रकार से है-
- -उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ही उठा सकते हैं।
- -उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का पंजीकृत होना अनिवार्य हैं।
- -योजना के तहत आवेदन का इच्छुक श्रमिक अन्य योजनाओं जैसे – सोलर, लालटेन आदि योजनाओं का लाभार्थी न हो।
- -श्रमिक और उसके परिवार को एक इकाई के रूप में माना जायेगा।
- -योजना के पात्र खुद श्रमिक या पति/पत्नी, माता -पिता ही होंगे।
- -श्रमिक का 21 वर्ष से कम आयु का पुत्र और सकी अविवाहित बेटी भी इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे।
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आवेदन को आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का श्रमिक कार्ड
- राशन कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- एंव आवेदक का हस्ताक्षर /अंगूठे का निशान
- टॉप-10 महिलाओं के लिए भारत सरकार की योजनाएं 2023
- ट्रेन में चोरी की एफआईआर कैसे करें? एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया
- जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें? | आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया
- मनरेगा योजना क्या है? इसकी शुरुआत कब और क्यों की गयी थी? | MNREGA yojana kya hai
- जन धन खाता क्या है? | जन धन खाता कैसे खुलवाएं? | दस्तावेज, पात्रता, व फॉर्म | PMJDY account kya hai
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आवेदन
दोस्तों, आपको बता दें कि यदि आप इस योजना की पात्रता रखते हैं और इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आनलाइन या आफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की आनलाइन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए आपको निम्न steps follow करने होंगे-
- आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश श्रमिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर दिए गए के योजना का आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें। इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में पंजीकृत मंडल का चयन करें। इसके बाद अपनी आधार संख्या भरें। तत्पश्चात अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब आपको आवेदन पत्र खोलें के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही- सही भरनी होगी।
- इसके बाद आपको इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आफलाइन आवेदन ऐसे करें?
दोस्तों, अभी हमने आपको उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी दी। अब हम आपको बताएंगे कि आप सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसके कुछ साधारण से steps हैं, जिन्हें आपको follow करना होगा। ये इस प्रकार से हैं-
- आवेदक यानी पंजीकृत श्रमिक को सबसे पहले अपने नजदीकी श्रम कार्यालय/तहसील/विकास खंड अधिकारी/तहसील के तहसीलदार के पास जाना होगा।
- यहां से उतर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- आवेदन फार्म लेने के बाद उसे भरकर आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दो प्रतियों में उसी स्थान पर जमा करना होगा।
- श्रमिक को अपने पंजीयन के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति भी संलग्न करनी होगी।
- संबंधित अधिकारी फार्म लेकर प्राप्ति की तिथि अंकित करके आपको इसकी रसीद प्रदान करेगा।
- इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी।
मंजूरी की सूचना जिला श्रम कार्यालय से जाएगी
मित्रों, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपने आफलाइन आवेदन किया है तो तहसील कार्यालय या विकास खंड अधिकारी कार्यालय से तीन दिन के भीतर आपका आवेदन जिला श्रम कार्यालय भेजा जाएगा। यहां से चेक लिस्ट के अनुसार चेक करके इसे सप्ताह भर के भीतर क्षेत्रीय उप/अपर श्रमायुक्त कार्यालय को भेजा जाएगा। वहां फार्म को चेक/सत्यापित करके फार्म की स्वीकृति/अस्वीकृति की सूचना जिला श्रम कार्यालय को भेजी जाएगी। यहां से सप्ताह भर में इस संबंध में अवगत करा दिया जाएगा।
योजना का लाभ लेने के लिए फार्म डाउनलोड भी कर सकते हैं
यदि आप आवेदन फार्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न steps follow करने होंगे।
- आवेदक को सबसे पहले श्रमिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर menu में what’s new के ऑप्शन पर click करें।
- यहां आपके सामने एक विकल्पों की सूची खुल जाएगी।
- इसमें से आपको download के option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सामने दिख रहे options में से download common application form के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार pdf file के रूप में आवेदन फार्म download हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना से जुड़ी खास बातें
- इस योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिक को केवल एक बार मिलेगा।
- नेडा केवल भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से नामित श्रमिकों को ही सोलर लाइट प्रदान करेगा।
- सोलर लाइट के रख-रखाव का सारा जिम्मा संबंधित श्रमिक का ही होगा।
- यदि पति-पत्नी दोनों बोर्ड के पंजीकृत श्रमिक हैं तो इनमें से एक को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- श्रमिक के बजाए सीधे नेडा को सोलर लाइट एलईडी सीएफएल के लिए अनुदान का भुगतान किया जाएगा।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न न किए जाने की स्थिति में आवेदन नामंजूर हो जाएगा।
सौर ऊर्जा एक वैकल्पिक और किफायती ऊर्जा स्रोत
दोस्तों, इन दिनों ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की तलाश जारी है। सौर ऊर्जा को भी एक वैकल्पिक ऊर्जा का बेहतरीन स्रोत माना जाता है। इसमें सूर्य की ऊर्जा का उपयोग रोशनी के लिए किया जाता है। जिसके लिए घरों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाते हैं। बिजली के मुकाबले सौर ऊर्जा काफी सस्ती पड़ती है। ऐसे में सरकार भी इसके इस्तेमाल को बढ़ाने की तरफ खासा ध्यान दे रही है। कई व्यावसायिक संस्थानों को मंजूरी दिए जाने के दौरान वहां इस ऊर्जा के इस्तेमाल का भी ध्यान रखा जाता है। पहाड़ों पर खास तौर पर सौर ऊर्जा घरों में रोशनी का एक प्रमुख विकल्प बनी हुई है।
ऊर्जा की माँग में अनवरत बढ़ोत्तरी से सौर ऊर्जा पर फोकस
दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोत सीमित हैं। उनके दोहन से पर्यावरणीय प्रदूषण बढ़ने की समस्या और सामने आ खड़ी हुई है। लिहाजा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाने और इसके प्रचार–प्रसार पर सरकार प्राथमिकता के साथ फोकस कर रही है। बायोमास और लघु जल–विधुत के साथ ही अब सौर ऊर्जा पर आधारित मेगावाट क्षमता के बड़े प्रोजेक्ट्स की स्थापना का रास्ता भी प्रशस्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश में ग्रिड–संयोजित सोलर पावर जेनरेशन तथा रूफटॉप पावन जेनरेशन की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।
कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
यदि आपको उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए योजना आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5412 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना किसके लिए लाई गई है?
सौर ऊर्जा सहायता योजना का मकसद क्या है?
क्या अन्य प्रदेशों के नागरिक भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं?
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन आनलाइन करना होगा या आफलाइन?
कोई समस्या होने पर कहाँ शिकायत करें?
क्या इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी किया जा सकता है?
उत्तर प्रदेश यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आवेदन को कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना के लिए आवेदन किस वेबसाइट से किया जा सकता है?
श्रमिक इस योजना का लाभ अपने जीवन काल में कितनी बार लें सकते हैं?
यदि पति-पत्नी दोनों पंजीकृत श्रमिक हैं तो क्या दोनों इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं?
दोस्तों, यह थी उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना संबंधी सारी जानकारी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप इसी प्रकार के किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। आपके सुझावों का भी स्वागत है। ।।धन्यवाद।।