|| पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, फोन पर से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, फास्टैग रिचार्ज ऑनलाइन, गूगल पर से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, सभी फास्टैग रिचार्ज, एयरटेल फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, UBI fastag recharge kaise kare, Paytm fastag ka recharge kaise kare ||
आज के आधुनिक समय में हमें कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं जिनके माध्यम से हम अपने कार्य को आसान कर सकते हैं। कुछ ऐसी प्रक्रिया होती है जिनके बारे में हमने पिछले कुछ वर्षों में सोचा भी नहीं था लेकिन आज इनका सर्वाधिक उपयोग किया जाता है ताकि समय और पैसे की पर्याप्त बचत हो सके।
ऐसे में अगर आप गौर करें तो पिछले कुछ समय से फास्टैग का भी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है, जो हमारे काम को आसान बनाता है और इसके माध्यम से कई सारी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकती हैं।
आज हम आपको फास्टैग के माध्यम से रिचार्ज करना एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देंगे जिससे आपको भी भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए।
फास्टैग क्या है?
अभी भी कुछ लोगों को फास्टैग के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि यह एक टैक डिवाइस है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी फोर व्हीलर गाड़ी को विंडस्क्रीन पर इसे आसानी से ही लगा सकते हैं।
इसे लगाने के पीछे मुख्य मकसद रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त करना है जिसके माध्यम से किसी भी वाहन चालक से लोन लिया जाता है और टैक्स दिया जाता है।
पिछले कुछ दिनों से कैशलेस पेमेंट को आगे लाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में फास्टैग को भी लाना कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
फास्टैग के मुख्य उद्देश्य [Main purpose of fastag] –
सामान्य तौर पर देखा जाता है कि जब भी फोर व्हीलर वाहन को लेकर कहीं जाते हैं, तो कई बार रास्ते में टोल प्लाजा में लंबी लाइन लगानी पड़ती है जिससे किसी आवश्यक कार्य में जाने हेतु देर होने लगती है। फास्टैग लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से टोल प्लाजा में लंबी लाइन नहीं लगानी होगी और आपका काम भी बड़ी आसानी के साथ पूरा हो जाएगा।
फास्टैग रिचार्ज करने के विकल्प
अगर आप फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही आसान हो सकता है क्योंकि इसे आप घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। अगर आप इसके माध्यम से रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आपके पास यह मुख्य ऑप्शन मौजूद हैं
- एचडीएफसी बैंक फास्टैग [hdfc bank fastag]
- पेटीएम फास्टैग [Paytm Fastag]
- एयरटेल फास्टैग [airtel fastag]
- फोन पे [on phone]
- पेटीएम फास्टैग [Paytm Fastag]
- आईसीआईसीआई बैंक [ICICI Bank]
- पंजाब नेशनल बैंक [Punjab National Bank]
- एसबीआई बैंक फास्टैग [sbi bank fastag]
- IndusInd Bank [IndusInd Bank]
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र [Bank Of Maharashtra]
- केनेरा बैंक
- Many More
ऐसे में आपको एक मुख्य बात गौर करना होगा कि आपने जिस भी बैंक या मोबाइल एप्लीकेशन से अपने लिए फास्टैग खरीदा है, आप उसी फास्ट्रेग से अपना बैलेंस भी सही तरीके से देख पाएंगे।
एचडीएफसी बैंक फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? [How to do HDFC Bank Fastag Recharge?]
एचडीएफसी फास्टैग वेबसाइट पर जाएं
अपना मोबाइल नंबर भरे –
ओटीपी वेरीफाई करें
रिचार्ज नाउ बटन पर क्लिक करें –
अमाउंट भरे –
पेमेंट करें –
स्लिप डाउनलोड करें –
फोन पे से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? [How to recharge FASTag through PhonePe?]
अगर आपके पास किसी प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन जैसे कि फोन पे, पेटीएम,गूगल पे है, तो ऐसे में आसानी से ही अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। इन सब में सबसे आसान फोन पे एप्लीकेशन होता है जिस पर आप आसानी से ही फास्टैग के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में फोन पे ऐप इंस्टॉल कर लेना होगा।
- जब इस ऐप को खोलेंगे तो वहां पर आपको बहुत सारे रिचार्ज करने के ऑप्शन दिखाई देंगे। फास्ट टैग रिचार्ज करने के लिए आपको होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं टू कनेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
![फोन पे के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? [How to recharge FASTag through PhonePe?]](https://a.techuhelp.com/wp-content/uploads/2021/12/How-to-recharge-FASTag-through-PhonePe-1.webp)
- इसके बाद आपको “Add BHIM UPI ID” का विकल्प नजर आने लगेगा। आपको ऐड भीम यूपीआई आईडी पर क्लिक करना है। और आपको netc.XXXXXXXXX@bank-name फॉर्मेट में अपना यूपीआई आईडी भरना है।
- यहां पर XXXXXXXXX की जगह पर अपना वाहन नंबर और bank-name की जगह पर अपने बैंक का नाम लिखना है जिस बैंक से आपका फास्ट टैग बना हुआ है।
- उदाहरण के तौर पर मेरा फास्ट एचडीएफसी बैंक का है और मेरी गाड़ी का नंबर UP32 KL 9214 है, तो मेरा फास्टैग वॉलेट अकाउंट रिचार्ज यूपीआई आईडी होगा – netc.up32kl9214@hdfcbank
![फोन पे के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? [How to recharge FASTag through PhonePe?]](https://a.techuhelp.com/wp-content/uploads/2021/12/How-to-recharge-FASTag-through-PhonePe-3.webp)
- यूपीआईडी भरने और वेरीफाई करने के पश्चात आपको जितने अमाउंट का रिचार्ज करना है आपको वह अमाउंट दिए गए बॉक्स में भरना है। और नीचे दिए गए पे नाउ बटन पर क्लिक करना है।
![फोन पे के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? [How to recharge FASTag through PhonePe?]](https://a.techuhelp.com/wp-content/uploads/2021/12/How-to-recharge-FASTag-through-PhonePe-4.webp)
- जैसे ही आप पे नाउ बटन पर क्लिक करेंगे नेक्स्ट पेज पर आपको अपना भीम यूपीआई आईडी पासवर्ड एंटर करना होगा। यूपीआई आईडी पासवर्ड इंटर करते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। और आपके फास्टैग वॉलेट अकाउंट में पैसे ऐड हो जाएंगे किसका मैसेज आपको आपके मोबाइल पर मिल जाएगा।
![फोन पे के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? [How to recharge FASTag through PhonePe?]](https://a.techuhelp.com/wp-content/uploads/2021/12/How-to-recharge-FASTag-through-PhonePe-2.webp)
- आपका ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो चुका है इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने की प्रक्रिया [Fastag recharge process with google pay] –
अगर आप चाहें तो गूगल पे के माध्यम से ही फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं जिसे करना बेहद आसान है और कुछ ही मिनटों में आपका काम पूरा हो जाएगा।
- गूगल पे एप से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले अपना गूगल पे ऐप ओपन करना होगा। और न्यू पेमेंट ऑप्शन या बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- न्यू पेमेंट ऑप्शन या बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको फास्ट टैग लिखकर सर्च करना है। या फिर अपना उस बैंक का नाम लिखकर सर्च करना है जिस बैंक से आपका फास्ट टैग बना हुआ है।
- जैसे ही आप अपने बैंक का नाम या फास्टैग लिखकर सर्च करेंगे। आपके सामने कई सारे सर्च रिजल्ट ओपन होकर आ जाएंगे। यहां पर आपको अपने बैंक के फास्ट टैग ऑप्शन पर क्लिक करना है।
![गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने की प्रक्रिया [Fastag recharge process with google pay] -](https://a.techuhelp.com/wp-content/uploads/2021/12/Fastag-recharge-process-with-google-pay-3.webp)
- जैसे ही आप अपने बैंक फास्टैग पर क्लिक करेंगे आपके सामने नीचे दिखाई गई मैच की तरह तेज ओपन नौकर आएगा। यहां पर आपको नो अकाउंट लिंकड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
![गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने की प्रक्रिया [Fastag recharge process with google pay] -](https://a.techuhelp.com/wp-content/uploads/2021/12/Fastag-recharge-process-with-google-pay-4.webp)
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन होकर आएंगे। यहां पर आपको अपना वॉलेट आईडी या फिर अपना वाहन नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आपको नीचे जिस व्यक्ति के नाम से फास्टैग अकाउंट है उसका नाम दर्ज करना होगा। और नीचे उपलब्ध लिंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
![गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करने की प्रक्रिया [Fastag recharge process with google pay] -](https://a.techuhelp.com/wp-content/uploads/2021/12/Fastag-recharge-process-with-google-pay-2.webp)
- जैसे ही आप लिंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा। और यदि आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है तो आपका अकाउंट लिंक कर दिया जाएगा।
- फास्टैग अकाउंट लिंक होने के पश्चात आप जितने रुपए का फास्टैग वॉलेट अकाउंट रिचार्ज करना चाहते हैं आप इतने रुपए का वॉलेट अकाउंट रिचार्ज कर सकते हैं।
नोट – आपको अपना फास्टैग अकाउंट केवल एक बार ही लिंक करना होता है। अगली बार आप यदि अपना फास्टैग अकाउंट वॉलेट रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आपको गूगल पर के डैशबोर्ड में ही आपका लिंक अकाउंट दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट रिचार्ज कर पाएंगे।
आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग रिचार्ज करने की प्रक्रिया
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का फास्टैग इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फास्टैग ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसे आप आसानी से ही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके माध्यम से जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपके सामने लॉगइनपेज नजर आने लगेगा जिससे आपको अपना कस्टमर आईडी और फोन नंबर लॉग इन करना होगा।
यदि आप आईसीआईसीआई बैंक का फास्टैग लेते हैं, ऐसे में आपको आराम से ही इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो जाता है। यदि किसी कारणवश आप अपना आईडी भूल चुके हैं, तो आपको एक ऑप्शन के माध्यम से भी आसानी से ही नया आईडी प्राप्त हो जाता है और वह ऑप्शन है “forget customer id”।
इसमें जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे तो आपके सामने टैग का ऑप्शन नजर आने लगेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको अपना गाड़ी का नंबर डाल देना होगा और आप जितने पे करना चाहते हैं उसे डालकर “रिचार्ज” बटन पर क्लिक करना होगा जिसके माध्यम से आप आसानी से ही फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
अन्य बैंकों के फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?
इसी प्रकार से आप अन्य बैंकों के फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं जिसे करना आसान है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग रिचार्ज करने के लिए – https://fastag.bankofbaroda.com क्लिक करें।
- कैनारा बैंक फास्टैग रिचार्ज करने के लिए – https://fastag.canarabank.in क्लिक करें।
- एक्सिस बैंक फास्टैग रिचार्ज करने के लिए – https://etc.axisbank.co.in क्लिक करें।
- आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग रिचार्ज करने के लिए – https://fastaglogin.icicibank.com क्लिक करें।
- इसके लिए सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के होम पेज पर जाकर अपना आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर कई सारे विकल्पों में से इस मुख्य विकल्प को क्लिक कर सकते हैं, जो फास्टैग रिचार्ज का विकल्प होता है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने अकाउंट ओपन हो जाता है, जहां पर आप अपने व्हीकल डिटेल को देख सकते हैं और चेक बॉक्स में क्लिक करते ही एक आईडी पर रिचार्ज करना चाहे तो उसे चेक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके सामने “recharge with amount” पर क्लिक करने का ऑप्शन आएगा, जहां पर आप जितने अमाउंट का रिचार्ज करना चाहते हैं उस अमाउंट को एंटर करके पेमेंट कर सकते हैं।
- यहां पर पेमेंट करने के लिए भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। आप अपने मनपसंद ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
- अंत में आपके सामने रिचार्ज अमाउंट का विकल्प आता है और आप चाहें तो अपने पेमेंट को चेक भी कर सकते हैं।
- आगे जाने पर “मेक अ पेमेंट” का ऑप्शन नजर आता है, जिसके बाद आप आसानी से ही फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक में फास्टैग रिचार्ज करने की प्रक्रिया
अगर आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट है और आप इसी बैंक से फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए आसान प्रक्रिया हो सकती हैं। इसके लिए आपको अपने गाड़ी की फास्टैग एसबीआई बैंक से लिंक करनी होगी।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक के फास्टैग पेज https://fastag.onlinesbi.com/ पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर लॉगिन कर लेना होगा। बिना लॉग-इन किए आप फास्टैग पेज को ओपन नहीं कर सकते हैं।
- जैसे ही आप आगे के पेज पर क्लिक करेंगे तो आपको साथ में ही टेक आईडी का ऑप्शन नजर आएगा, जहां पर पेमेंट के लिए “payment method sbi pay” पर क्लिक करना होगा जिसके बाद ही आपका काम आसान हो जाएगा।
- आगे आप पेमेंट बॉक्स में जाकर जितने अमाउंट का रिचार्ज करना चाहते हैं, उतना ही “pay now” पर क्लिक कर देना होगा।
- जहां पर आपके सामने एक कई सारे मेथड नजर आएंगे जिसमें आप अपने हिसाब से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि का चुनाव कर सकते हैं।
- इसके बाद ही आप रिचार्ज करके अपना फास्टैग रिचार्ज को पूरा कर सकते हैं और आगे का कार्य कर सकते हैं।
क्या जिस बैंक का फास्ट टैग है उसी बैंक अकाउंट से फास्टैग रिचार्ज ही कर सकते हैं?
यदि मैं फास्ट टैग ना लगवाऊं तो क्या होगा?
आप किन मुख्य बैंकों के माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं?
फास्टैग रिचार्ज किस मोबाइल एप्लीकेशन में किया जा सकेगा?
फास्टैग का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस प्रकार से आज हमने आपको फास्टैग रिचार्ज कैसे करें? फास्टैग रिचार्ज की प्रक्रिया 2023 की जानकारी दी है ताकि आपको भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और बड़ी ही आसानी के साथ आपका काम पूरा हो सके। कई बार अधूरी जानकारी की वजह से हम सही उपयोग नहीं कर सकते। ऐसे में आज हमने आपको फास्टैग के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। इसे अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।