[नई लिस्ट] ग्रामीण न्यू प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? Online Pradhan Mantri Awas Yojana List

mukhyamantri awas yojana gramin up 15, pradhan mantri gram yojana, ग्रामीण न्यू प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2023, pmay new list 2023, mantri awas yojana bank list 2023, प्रधानमंत्री आवास योजना सूची उत्तर प्रदेश, indra aawas yojna list bihar 2023, मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश, prdhan mantri aavas yojna list 2023, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्यप्रदेश 2023।

भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए सरकार Pradhan Mantri Awas Yojana चला रही है। यह आवास योजना उन लोगों के लिए चलाई जा रही है। जो ग्रामीण क्षेत्र के काफी गरीब परिवार है। और झुग्गी झोपड़ियों में निवास करते हैं। ऐसे गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा उन्हें आवास प्रदान किया जाता है। यदि आपने भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के लिए आवेदन किया था।

और जानना चाहते हैं कि आपका नाम Pradhan Mantri Awas Yojana की लिस्ट में आया है या नहीं। तो आज आपको अपने सभी सवाल जैसे – इंदिरा आवास योजना के nic, प्रधानमंत्री आवास योजना सूची cg, के जवाब मिल जायेंगे।

और आप अपना नाम ग्रामीण Pradhan Mantri Awas Yojana Online List 2023 कैसे देखें? इससे पहले पोस्ट में आपको हम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट कैसे देखें बता चुके हैं। इस पोस्ट में आप Pradhan Mantri Awas Yojana ग्रामीण लिस्ट देखने के बारे में जानेंगे।

ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है? [What is Rural Pradhan Mantri Awas Yojana?]

प्रधान मंत्री आवास योजना देश के गरीब नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। देश में करोड़ो ऐसे परिवार हैं जो रोजाना खुले असमान में सोते हैं। गरीब परिवार अपना गुजरा झुग्गी झोपड़ियों में कर रहे हैं। ऐसे गरीब परिवार के लिए अपना खुद का घर केवल सपना ही है जो कभी पूरा होने वाला नहीं था।

लेकिन प्रधान मंत्री आवास योजना के द्वारा गरीब नागरिकों के इस सपने को साकार सरकार द्वारा किया जा रहा है। आज देश में करोड़ो परिवार प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर चुकें हैं। और लगातार अन्य पात्र नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रधान मंत्री आवास योजना देश के गरीब नागरिक के लिए बहुत ही लाभकारी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 डिटेल्स –

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
किसने शुरू किया हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उद्देश्यगरीब परिवार को घर पर उपलब्ध कराना
वेबसाइटhttps://rhreporting.nic.in
योजना लिस्ट ऑनलाइन

ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए पात्रता मापदंड – Eligibility Criteria for Rural PM Housing Scheme

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ पात्र नागरिकों को ही प्राप्त हो इसलिए सरकार द्वारा सभी योजना का लाभ प्रदान करने के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किये जाते हैं। जिनका पालन करने वाले नागरिकों को उस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए निर्धारित पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार है –

  • प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ केवल गरीब परिवार को ही प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास अपना कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी ने कभी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
  • आवेदनकर्ता के पास अन्त्योदय या बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार में को सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ केवल नया मकान बनाने के लिए लिया जा सकता है। पुराने मकान की मरम्मत के लिए आवास योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता।

Prdhan Mantri Gramin Aavas Yojna List 2023 में Financial Year क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक करने के लिए आपको फाइनेंसियल इयर को सेलेक्ट करना होगा। यदि आपको फाइनेंसियल इयर के बारे में नहीं जानतें हैं, तो आपको बता दें कि 1 अप्रैल से 21 मार्च तक के समय को फाइनेंसियल शेयर कहा जाता है।

आप फाइनेंसियल ईयर के अनुसार Pradhan Mantri Awas Yojana Online List देख सकते हैं। आप चाहे तो इस वर्ष के अतिरिक्त इससे पिछले वर्षों की भी लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। जैसे 2014-15, 2015-16, 2016-17, 2023-19 -20 – 21 की भी लिस्ट बड़ी आसानी से देख सकते हैं।

ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? [How to check Gramin Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023?]

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ –

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट ऑफिसियल साईट पर जा सकते हैं। अब आप न्यू प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाएंगे। जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है।

Social Audit Reports सेक्शन में से Beneficiary details for verification आप्शन पर क्लीक करें –

यहां पर आपको Social Audit Reports सेक्शन में से Beneficiary details for verification के विकल्प पर क्लिक करना है।ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? [How to check Gramin Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023?]

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक करने के लिए सर्च टर्म भरे –

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको स्टेप by स्टेप सारी जानकारी को सेलेक्ट करना होगा। जैसे अपना राज्य सेलेक्ट करें राज सेलेक्ट करने के पश्चात आपको अपना डिस्टिक, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और स्कीम का नाम और फाइनेंसियल ईयर सेलेक्ट करें। इसके पश्चात नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? [How to check Gramin Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023?]

आवास योजना डिटेल्स देखें और डाउनलोड करें –

जैसे ही आप सारी डिटेल्स भरकर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने भरी हुई डिटेल्स की सारी जानकारी ओपन होकर आ जाएगी। यहां पर आपको लाभार्थी का नाम पता कितनी किस्त प्राप्त हुई हैं, एवं अन्य जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आप इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख सकते हैं, अथवा प्रिंटआउट भी निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आप का नाम ऊपर किसी एक सिस्टम से सर्च करने से नहीं आ रहा है तो आप दूसरा सर्च का यूज़ करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्य [Objectives of Pradhan Mantri Awas Yojana] –

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब और असहाय लोगों को उनका अपना घर उपलब्ध कराना है देश में आज भी ऐसे कई करवा लोग हैं, जो झोपड़पट्टी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान स्वरुप योजना है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करके अब वैसे असहाय गरीब नागरिक भी अपना खुद का घर बना सकते हैं। और अपने और अपने परिवार को सही तरीके से पालन पोषण कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का अभी तक करीब 600000 परिवारों को लाभ प्राप्त हो चुका है। और आगे भी यह योजना कार्य कर रही है।

ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? [How to Check Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2023 through App] ?

आप चाहें तो एप्प के माध्यम से भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताया जा रहे हो आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा और प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 लिखकर सर्च करना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं ।
  • ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आपको ऐप ओपन करना है और अपना राज्य सेलेक्ट करना है ।
  • राज्य सेलेक्ट करने के पश्चात आपको अपना डिस्ट्रिक्ट और फाइनेंसियल ईयर सेलेक्ट करना है, जिस फाइनेंसियल इयर की आपको लिस्ट देखना है ।
  • सारी डिटेल्स भरने के पश्चात आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको आपके एरिया की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट दिखाई देगी ।
  • यहां पर आपको अपना या आप जिस भी व्यक्ति का नाम लिस्ट में चेक कर रहे हैं, उनका नाम सर्च करना है और उस पर क्लिक करना है ।
  • जैसे ही आप नाम पर क्लिक करेंगे आपके सामने संबंधित लाभार्थी की पूरी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी आप चाहे तो उसे स्क्रीनशॉट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं फोरम ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभार्थियों का चयन कैसे होता है? [How are the Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana beneficiaries selected?]

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थियों का चयन करने के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं इन पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले परिवारों को ही आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है या पात्रता मापदंड निम्न प्रकार है –

  • इस योजना का लाभ ऐसे लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है जिनका नाम 2011 की सर्वे लिस्ट में है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 2011 में तैयार की गई SECC बीपीएल सूची के आंकड़ों के अनुसार बेघर और कच्चे मकान वाले लाभार्थियों का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • लाभार्थियों के चयन में भी सबसे पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तत्पश्चात अल्पसंख्यक एवं अन्य सामान्य वर्ग के नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ किसी भी ऐसे परिवार को नहीं दिया जा सकता है जिनका पक्का घर एक या दो कमरों से अधिक का बना हुआ है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी कौन-कौन है? [Who are the beneficiaries of Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana?]

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी निम्न कैटेगरी के लोग हैं इन कैटेगरी किससे संबंधित लाभार्थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • मध्यम आय वर्ग 1 के व्यक्ति भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • मध्यम आय वर्ग 2 के व्यक्ति की सूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • महिलाएं किसी भी जात धर्म की इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कोई भी नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • झोपड़पट्टी में निवास करने वाले नागरिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज [Documents Required for Pradhan Mantri Awas Yojana] –

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, संपत्ति के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। साथ ही आपको आधार कार्ड बैंक, अकाउंट डिटेल, एक शपथ पत्र जिसमें यह लिखा जाएगा कि आपके पास हुई थी पक्का घर नहीं है। हाउसिंग सोसायटी द्वारा प्रदान की गई एनओसी, एथेनिक ग्रुप सर्टिफिकेट, मनरेगा जॉब कार्ड सैलरी स्लिप आदि ।

SECC Family Member डिटेल्स कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य रूप से 2011 की बीपीएल सर्वे लिस्ट में शामिल लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है। बीपीएल सर्वे लिस्ट 2011 में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेट्स को फॉलो कर सकते हैं । और अपना या अपने परिवार के अन्य सदस्यों का नाम बीपीएल सर्वे लिस्ट 2011 में सर्च कर सकते हैं –

  • बीपीएल सर्वे लिस्ट 2011 में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइटhttps://awaassoft.nic.in/netiay/test/secc_fm_details.aspx पर जाना होगा।
  • official वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको SECC Family Member Details पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप हो ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया page open हो जाएगा। यहां पर आपको सामने पेज पर दिखाए जा रहे सभी ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। और फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सारी डिटेल्स ओपन ओपन आकर होकर आ जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भुगतान की स्थिति कैसे चेक करें? [How to check Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Payment Status?]

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली किस्तों की भुगतान की स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से steps को फॉलो करके चेक कर सकते हैं –

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली किस्तों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्टली जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको होम पेज पर उपलब्ध आवाससॉफ्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक्टिव ट्रेकिंग के विकल्प ओपन होकर आ जाएंगे। यहां पर आपको पूंछी गई सभी जानकारी भरना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।

ग्रामीण आवास योजना प्रधानमंत्री ऑफिशियल ऐप कैसे डाउनलोड करें? [How to Download Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Official App?]

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे आ जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं –

  • ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑफिस डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा। और यहां पर आवास है लिखकर सर्च करना होगा।
  • जैसे आप सर्च करेंगे आपके सामने ओपन कई सर्च रिजल्ट ओपन होकर आ जाएंगे।
  • यहां पर एनआईसी इंडिया द्वारा बनाया गया ऐप डाउनलोड करना है।
  • आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्टरी ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कोई सुझाव सवाल विभाग को भेजना चाहते हैं, तो आप फीडबैक ऑप्शन का उपयोग करके यह काम कर सकते हैं।

  • feedback सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/feedback.aspx पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचकर आपको फीडबैक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप रिसेप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म पर आप से पूछी गई सारी जानकारी भरना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप सम्मिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका फीडबैक विभाग को पहुंच जाएगा।
  • और आपके द्वारा दिए गए फीडबैक पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 सब्सिडी और ब्याज दर –

  • EWS 3 लाख रुपये तक 6 .50 % ब्याज दर 2,67,280 रुपये 30 sq .m
  • LIG 3 लाख से 6 लाख तक 6 .50 % ब्याज दर 2,67,280 रुपये 60 sq .m
  • MIG – I 6 से 12 लाख तक 4 % ब्याज दर 2,35,068 रुपये 160 sq .m
  • MIG – II 12 से 18 लाख तक 3 % ब्याज दर 2,30,156 रुपये 200 sq .m

किसी भी विभाग की कोई भी योजना हो कोई न कोई कमी जरूर रह जाती है। इसके साथ ही कुछ कार्यकर्ता भी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बाधा उत्पन्न करते हैं। यदि आपके ऐसे ही क्या जो प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत है तो आप विभाग में इसकी शिकायत कर सकते हैं। गवर्नमेंट ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए की सुविधा भी प्रदान की है।

  • शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिस वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा।
  • जैसे आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे आपको पब्लिक ग्रीवेंस का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आपको पूछी गई सारी डिटेल्स भरनी है। और सुमित बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी कोई शिकायत की है। और आप उस उस शिकायत की स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए जा रहे आप सन साधारण से स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं-

  • अपनी शिकायत की स्थिति को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको पब्लिक ग्रीवेंस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने एक नया भेजो यहां पर आपको स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आपको इस आप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और और पेज पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति दिखाई देगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना कांटेक्ट का उपयोग कैसे करें? [How to use Pradhan Mantri Awas Yojana Contact?]

यदि आपको किसी प्रकार की कोई शिकायत जानकारी लेनी है तो आप कांटेक्ट डिटेल्स का उपयोग करके भी शिकायत एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • आवास योजना से जुडी शिकायत अथवा सहायता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध कांटेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने अलग-अलग अधिकारियों के नंबर हमें माल आईडी दिखाई देगी।
  • आप ही ईमेल आईडी फोन नंबर पर कॉल ईमेल करके शिकायत एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Name of Contact PersonOffice Phone No.E-mail
Shri Gaya Prasad, Deputy Director General (RH)23388431gaya[dot]prasad[at]nic[dot]in
Shri Manoj Kumar Mehra, PS to DDG23388431
Fax: 23384703
manoj[dot]mehra[at]nic[dot]in
Dr. Manashvi Kumar, Director manashvikr[at]ias[dot]nic[dot]in
Shri Shailesh Kumar, DS (RH)23383006shailesh[dot]kumar83[at]nic[dot]in
Smt. Savita Rani, PPS to DS(RH)23383006savita[dot]rani[at]nic[dot]in
Shri Jagdish Kumar, Joint Director, (RH Accounts)23381272j[dot]kumar75[at]nic[dot]in
Smt Lajja Vati, PPS to JD23381272lajja[dot]vati[at]nic[dot]in
Anil Kumar Singh, Under Secretary, (RH)23097048anilksingh[dot]edu[at]nic[dot]in
Shri M.V.N Vara Prasad, Under Secretary (RH Accounts)23071326prasad[dot]vara[at]nic[dot]in
Shri R.K. Srivastava, Under Secretary(RH)23389903ranjit[dot]srivastava[at]nic[dot]in
Ms. Chahat Singh, Assistant Director, (RH Accounts)23389903chahat[dot]singh[at]gov[dot]in
Ms. Sakshi, Assistant Director, (RH)23389903sakshi[dot]s19[at]gov[dot]in
Shri Baldev Singh, Section Officer (RH)23387166singh[dot]baldev[at]gov[dot]in
NIC
Smt. Madhuri Sharma, Deputy Director General(DDG)23097055
23320061
hoddrd-nic[at]nic[dot]in
Shri Ajay More, Scientist-C22427494ajay[dot]more[at]nic[dot]in
Shri Manoj Kumar, Scientist-C23381312manoj[dot]kmr[at]nic[dot]in

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना टोल फ्री नंबर – [Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Toll Free Number -]

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है आप चाहे तो काफी लाभ उठाकर अपनी शिकायत एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर है –

  • 180011 6446
  • Email- support-pmayg@gov.in

ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सवाल जवाब –

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या हैं?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गरीब परिवार के लोगों को जो अभी तक अपना जीवन यापन झोपड़ियों में कर रहे थे। उन्हें अपना घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी गरीब नागरिकों के लिए फ्री घर उपलब्ध कराया जाएगा।

ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट क्यों जारी की जाती हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना योजना का लाभ देश के गरीब परिवार के लोगों को कुछ पात्रता और जरूरी दस्तावेज के आधार पर दिया जाता है। जिन नागरिकों के पास इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता दस्तावेज होते हैं। उन्हें ही योजन में शामिल किया जाता है। भारत सरकार हर साल इस योजना का लाभ काफी नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए लिस्ट जारी करती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसें देखें?

अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन किया हौ तो आप इस सूची के शामिल किए गए है या नही इसके लिस्ट आप ऊपर बता के तरीके को फॉलो करके आसानी से अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में चेक कर सकते हैं।

अगर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम न हो तो क्या करें?

अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना आवेदन किया था। लेकिन आपका नाम 2023 लिस्ट में नहीं है तो आप अपने आवेदन फॉर्म की एक बार जांच कर ले। हो सकता है कि आपके आवेदन फार्म में कुछ कमियां हो। बाकी अगर आपका आवेदन फॉर्म ठीक है। लेकिन फिर भी आपका नाम योजना लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप संबंधित विभाग में जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर सकता हूं?

जी हां अगर आप के पास ऊपर बताई गई सभी पात्रता और जरूरी दस्तावेज है। तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और यह योजना का लाभ उठा सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल लेपटॉप या पीसी से ग्रामीण न्यू प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? Online Pradhan Mantri Awas Yojana List, pmay gramin, pm awas, prdhan mantri aavas yojna, ग्रामपंचायत, योजना महाराष्ट्र, ग्राम पंचायत योजना, pardhanmantri aavas yojna, को देख सकते हैं। और इसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।। धन्यवाद ।।

242 thoughts on “[नई लिस्ट] ग्रामीण न्यू प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? Online Pradhan Mantri Awas Yojana List”

  1. , प्रमोद कुमार ग्राम बीरमपुर तहसील दातागंज जिला बदायूं का रहने वाला हूं पर मेरा मकान कच्चा है और भारत के टाइम में मेरा मकान टपकता है कृपया हमारे लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की आवास देने की कृपा करें मेरा मोबाइल नंबर8872985855

  2. महोदय जी ,
    मै वर्तमान मे विद्यमान परिस्थितियों से अवगत हूँ | राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित अनेक योजनाएं अपात्र वर्ग को प्रत्यक्ष रूप लाभान्वित करती है तदुपरान्त सोशल मीडिया अथवा जागरूक जनता व मंत्रीगण या समाजसेवी ,इस पात्र -अपात्र मे भेद करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं परिणामतः गरीबी – लाचारी पूर्व की भांति बनी रहती है |
    मैंने देखा है ,जिनके पास आय का स्रोत उच्चतम है तथा विद्युत ,मकान आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण हैं उन्हे सौर्य ऊर्जा दी जा रही है |
    उनके पास मे ही जिनके घर मे विद्युत नहीं है वे मोमबत्ती से भी वंचित हैं
    जिनके पास मकान है उसे आवास दिया जा रहा है |
    हालांकि मुझे इस बात की कोई ईर्ष्या नहीं है, किन्तु मध्यम वर्गीय लोगों को इस पर विचार अवश्य करना चाहिए की गरीबों के हितो मे संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्राथमिकता गरीबों को ही है |
    दोष; शिक्षित जनता और प्रशासन व राजनीतिक वर्ग , तीनों मे है | सुधार के लिए दार्शनिक अभिवृत्ति की आवश्यकता है |
    Gyanendra gurupreet Student of
    Siddharth univarsity kapilvastu.
    9453277794

  3. गांव मैडम जिला नागौर तहसील रिया बड़ी मैं मालियों की ढाणी नाम चतुरी देवी पति का नाम मिट्ठू लाल माली और मिट्ठू लाल अभी नहीं रहे हैं 5 साल से नहीं है वह भगवान के पास चले गए उसके दो छोटे बच्चे हैं उसके घर में अभी पेंडिंग पड़ा है घर का काम बारिश के टाइम पूरा घर में पानी आ रहा है उसको बहुत तकलीफ होती है इसलिए वह मैंने फोन करके बोला है मेरा ग्रुप बनाया हुआ है गरीब के लिए इसलिए उसका मेरे व्हाट्सएप ग्रुप में आया है थोड़ा कष्ट करता हूं कि गरीब घर का देखभाल करें सर

    • Aao apne account me login karke check kar skte hai ki aapko scholarship kyon nhi mili hai. Scholarship n milne ke kai reasons ho skte hai. Jaise kisi details ka miss match hona ya fir fund ki kami. Ydi aap up se hai to ye padhe UP Scholarship Status 2020 कैसे चेक करें? UP स्कालरशिप कब तक आएगा | Online UP Scholarship Kaise Check Kare?

  4. मेरा कोई काम नहीं हो रहा है मुझे 20साल हो गया है पर मुझे न कालौनी न कोई काम हो प रहा है प्रधान भी कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है क्या मेरी सहायता कोई भी नहीं करेगा सतीश कुमार

  5. Mai ek das pariwar ka hu hamai awas vi nai mila ha or na reaction card vi nai hai to sur app se request karta hu ki mai ek grib pariwar ka hu to paka sada abari rhunga .name Deepak kumar das village shukjora. Ps.sarth.ds. deogher. Jharkhand

  6. Aapne Bahut hi shandar tarike se Pradhan mantri aawas yojana list dekhna sikhaya hai. Thank You for sharing useful content with us. Aap meri website karekaise com par bhi ek bar visit jarur kare.

  7. New pm awas yojna list 2019-20(प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना)
    This app provide the latest pM awas yojna list including gramin(rural)and urban
    this app is easy to use
    click on buttom and select you state>district>block>village name
    list will automatic appear in few second.
    यह ऐप ग्रामीण (ग्रामीण) और शहरी सहित नवीनतम pM awas yojna सूची प्रदान करता है
    इस एप्लिकेशन का उपयोग करन आसान है
    buttom पर क्लिक करें और आप राज्य> जिला> ब्लॉक> गांव का नाम चुनें
    सूची कुछ सेकंड में स्वचालित दिखाई देगी।

  8. सर्
    मेरा नाम कृष्ण / जगन्नाथ हैं
    मेरा पोस्ट+गांव – चिल्ला ,जिला बाँदा (उ.प)का निवासी हू । मेरे नाम की प्रधान मंत्री आवास कालोनी आयी थी ग्राम प्रधान और सचिव जी ने नाम संशोधित कर के किसी को और दे दिया हैं ।
    आप से निवेदन हैं कि मेरे साथ जो हुआ हैं उसका निदान करें तो महान दया होगी

  9. वाओ क्या बात है अनूप जी आप बहुत ही बढ़िया समाज कल्याण कर रहे हो ।सभी के जवाब अच्छे से दे रहे हो ।धन्यवाद।।

  10. प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने. इसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद

  11. Sir mera name aniruddh sharma
    Mera pita ka name naipal chandra sharma hai
    Villege ratheh thana kishni distt mainpuri UP west -205303
    Pmay mai name bhi hai pradhan ji ne kaha dipawali ko aa jayega 30000 rupye ki maang ki thi unhone na de paane se bo kahte hai chali gyi colony ab nhi milegi
    Colony ka number hai UP4656966 hai kya kru kaise milegi

  12. HII….SIR MERA RASHAN CARD BPL KA HAI…V PIN CODE 458883
    MERA PAPA JI KA NAME SHUBHKARAN SINGH V MERA PATA POST UMRIYA BALODA TEH..SHAMGARH DIST MANDSAUR OR MERA PARIVAR EK KACHE MAKAN ME RE RHE H JISME BARISH KI VAJAH SE BHUT PRESHANI AATI HAI RAAT KO BI CHEN KI NIND NI SO SKTE KRAPA KR MUJE JLDI PMGV AAVAS DILAYE

  13. Sir mera bpl ka card bhi bna h papa ke naam se hum 6bhai bahen h or Ek hi room me bade kast se jeevan yaapan kr rahe h Humare pass ghr Nahi h or na hi Kahi jameen h to Kya hum humesa bina ghr ke rahenge plz aap kuchh maadat kro bus 2 room ban jaaye or kuchh Nahi chahiye

  14. sir mera makan puri tarha se kachcha ha .mujhe apply kiye huhe 2 saal ho gaye hai hume pmay ka sartificat bhi mil gya ha sarve bhi ho chuka ha .lekin abhi tak koi paisa nahi mila ha ..bahut pareshan ha ….bhojpur dharmpur moradabad u.p

  15. sir
    Plz Mera Name- Prakash Jogi S/o Shri Gappa Lal Jogi
    Address Village-Dhanoriya Post Baneh Teh Bamori Distic Guna (M.P.)Mob-9754476200
    Mujhe Abhi Tak koi Pradhan Mantri Awas Yajna Ka Labh Abhi Tak Nahi Mila Hai
    Aur Na Hi Kisi Prakar Ka Loan liya Hai Kisi Bhi Bainks Se sir se nivedan hai ki mujhe pradhan mantri awas yojna ka labh dilwane ka kast kare

  16. sir
    Plz Mera Name- Ramgopal Chidar S/o Shri Teekaram Chidar
    Address Village & Post Dhamnar Teh & Distic Guna (M.P.)Mob-9993319648
    Mujhe Abhi Tak koi Pradhan Mantri Awas Yajna Ka Labh Abhi Tak Nahi Mila Hai
    Aur Na Hi Kisi Prakar Ka Loan liya Hai Kisi Bhi Bainks Se aur na Hi Abhi Tak Koi Sarkar yojnao Ka labh mila hai sir se nivedan hai ki mujhe pradhan mantri awas yojna ka labh dilwane ka kast kare

  17. SIR
    Hamare gram panchayat chhirha tah+post kawardha distt. Kabirdham
    Chhattisgarh .
    Hamare yaha jiska pakka makan hai uska aavas panchayat dvara laya ja raha hai .aur jiska makan kachchi makan hai un logo ka nam kyo nahi laya jata aur nahi koi aadhikari dekhane sarve me nahi aate.
    Iske liye kya kiya jaye sir?

  18. I Am pawan. Dubey from kushinagar up
    Mera gram pradhan aawas ke nam par 10000 rupye liya hai 2 sal se bhi jayada ho gaya na hi aawas mila Aur na hi wo paisa wapas karne ka nam Leta hai mai bahut hi garib hu agar koi mujh garib Brahman ka help Karna chahte hai to mujhe call Kare mera no 8136801856 hai

  19. कस्बा इचौली जिला बाराबंकी थाना टिकैतनगर तहसील सिरौलीगौसपुर सर जी मुझे आवास नहीं मिला है और मेरा पूरा घर कच्चा बना हुआ है कृपया करके उसकी जानकारी ली जाए

  20. Shree मती वशुन्धरा राजे जी मुख्यामंत्री राजस्थान !
    महोध्या जी निवेदन् है की में आयुष सिन्ह जो एक गरीब परिवार से हू ओर कई सालो से हम सिर्फ ओर सिर्फ भाजपा को ही वोट देते है ओर ऊमीद है की ऐसा ही करते रहेंगे पर मुझे खेद है की भाजपा को कोई ऐसी सूची बनानी चाहिये ज़िसमे ये डाठा इकठा करना चाहिये ज़िसमे की वे लोग जो सिर्फ ओर सिर्फ भाजपा को ही वोट देते है ओर देते रहेंगे ऊनं पर भाजपा द्रारा अपना ध्यान केन्द्रीत करना चाहिये !
    ऊंहे गरीब परिवार जो करजे के बोज में ढ़बे है ऊंहे करजे से उभारने के लीये कम ब्याज पर लोन की व्यवश्ता की जाये ताकी वे करजा चुका सके !
    ओर हर उस परिवार जो भाजपा को ही वोट देते है ऊंहे अच्छी नौकरी की व्यवश्ता की जाये !
    मैडम आप से निवेदन है की प्रधानमंत्री द्रारा दी जाने वाली राशी का बुगतान जो रूपये 148000 है ओर शोचालया के लीये दी जाने वाली राशी 12000 सही लोगो को नही मिल रही है ! सभी जगह सिकायत करने के बाद भी कोई शुनवाई नही हो रही ! भामाशाह मे मिलने वाली राशी भी मेरी माताजी के खाते में नही आ रहा है !
    अच्छे व्यापार के लीये रूपये नही है ! घर की बहुत ज्यादा हालत खराब है ! रूपये मांगने वाले शुबह शाम परेशांन् करते है ! इतने साल बी जे पी को वोट करने का कोई फायदा नही मिला वो ही गरीबी भरी जीन्दगी है !
    अब तो हर तरफ से ही परेशानी ही परेशानी हो रही है !
    कोई किसी प्रकार की मदद नही मिल रही कई बार सिकायत करने के बावजुद लोन् नही मिल रहा !
    गोपाल सिन्ह चौहान
    पुत्र स्वर्गिय श्री गुलाब सिन्ह
    पलोट न् 75 न्यू खारदा कॉलोनी सिरसी रोड भांकरोटा
    302026 वार्ड न् 33
    पार्षद मुकेश शर्मा कांग्रेस पार्टी
    9950330007
    7232000226

  21. इस योजना के द्वारा हर किसी के मन में यह सपना जागा है की सबका अपना आवास हो, और अपनी इस साईट के जरिये आप लोगो के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी मुश्किलें काफी हद तक कम कर रहें है.

  22. सर करता आवेदन किसी पुरुष के नाम से नहीं हो सकता जबकि उसका राशन कार्ड बन गया है उसकी शादी नहीं हुई है

  23. Sir abhi tak mere pariwar me kisi ka bhi awas list me name nhi aya h to kya kare

    Aur hamare gaanv ka pradhan ek bhi nhi sunta h hamne raste ke liye bhi bola hai ki banwa do barsaat ke mausam me hil ker jana padta hai hamne kai bar bola hai par sunta nhi hai

    Full address-laulee Teeka Mau block-bisanda tehsil-baberu district-banda Uttar Pradesh pin code 210203

  24. sir hamare panchayat me jo lisst hai usme hamara nam cshut gaya hai jisme abhi tak 272 ct sc anya ka aa chuka
    hai jisme adhikansh garib logo ka nam nahi hai
    si
    kya naya list fir se aayega jisme bache huye logo ka samil kiya jayega
    hamara nam garibi rekha me hai aur ham panchayat se chawal bhi lete hai pless ans my mobil no 8839044329

  25. Comment:सर जैसे कि 2016-17 जो अभी मकान निर्माण कार्य चल रहा है।उस लिस्ट की जानकारी कैसे मिलेगी क्योकि मेरे भाई का नाम है लेकिन पँचायत के अधिकारी नही बता रहे। हम कैसे देखेँ लिष्ट।

        • श्रीमान जी जिसका नाम सेक 2011के सूची मे हो और जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत की जाए सेक सूची 2011 का छवि संलगक शिकायत दी जाय,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,फिर भी आख्या मे अधिकारियो के द्वारा यह लिख दिया जाय कि सेक सूची मे नाम न होने के कारण आवेदक को आवास लाभार्थी को नही दिया जा सका है छूटे हूए लाभार्थियो की सूची मे सम्मलित कर लिया गया है शासन द्वारा धन आवन्टन होने पर वरीयता क्रम आवास दे दिया जाएगा ””””””””” मै यह जानना चाहता हू कि जब सेक सूची मे पहले से नाम है तो क्यो छूपाया जा रहा है डी0 के0 बिन्द–9664765140

Comments are closed.