उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है। यहां से बड़ी संख्या में युवा आबादी रोजगार के लिए बड़े शहरों में पलायन करती है। किंतु कोरोना महामारी के चलते बड़े पैमाने पर पिछले दो साल में लोगों ने रिवर्स माइग्रेशन की राह पकड़ी है और अपने राज्य में अपने जिलों, शहरों एवं गांवों में लौट आए हैं। उनका रोजगार, काम धंधा कोरोना की लहर के भेंट चढ़ गया।
इसके अलावा गांवों में अन्य ढेरों ऐसे युवा हैं, जो ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र में रहकर ही कोई छोटा मोटा काम धंधा कर अपनी आजीविका तलाशना चाहते हैं। इसके लिए बडी पूंजी की आवश्यकता नहीं, लेकिन बहुत से युवाओं के पास यह राशि भी नहीं।
ऐसे ही युवाओं के लिए उत्तराखंड की सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार अतिसूक्ष्म (नैनो) उद्यम योजना लेकर आई है। आज हम आपको इस पोस्ट में इसी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है?
दोस्तों, आपको बता दें कि यह योजना उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) की ओर से लाई गई है। इस योजना के लाभार्थी ऐसे उद्यमशील युवा होंगे, जो 50 हजार रूपये तक की लागत का कोई अतिसूक्ष्म व्यवसाय/सेवा अथवा उद्यम Nano (business/service/enterprise) आरंभ कर अपनी आजीविका (livelihood) चलाना चाहते हैं, किंतु उनके पास इस धनराशि (capital) का अभाव है। सरकार ऐसे युवाओं को इस योजना के तहत अपना काम शुरू करने के लिए सब्सिडी पर लोन (loan on subsidy) देगी।
सीएम स्वरोजगार नैनो रोजगार योजना डीटेल्स
योजना का नाम | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत |
लाभार्थी | राज्य के प्रवासी मजदूर |
उद्देश्य | प्रवासी मजदूरों को लोन उपलब्ध कराना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://msy.uk.gov.in/ |
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार लोन योजना की कितनी श्रेणियां हैं?
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि योजना के तहत सरकार ने लाभार्थियों की दो प्रकार की श्रेणी निर्धारित की है। एक सामान्य वर्ग (general category) के लाभार्थियों के लिए एवं दूसरी आरक्षित यानी रिजर्व कैटेगरी (reserved category) के लाभार्थियों के लिए।
आपको बता दें दोस्तों कि इस कैटेगरी में अनुसूचित जाति (sc), अनुसूचित जनजाति (st), भूतपूर्व सैनिकों (ex-army men), महिलाओं, दिव्यांगों, पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक श्रेणी के लाभार्थियों को शामिल किया गया है।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार लोन योजना में किस श्रेणी के अभ्यर्थियों को कितना अनुदान मिलेगा?
यह इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी है। आपको बता दें कि सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों का अंशदान 10 प्रतिशत, जबकि रिजर्व कैटेगरी के लाभार्थियों को पांच प्रतिशत अनुदान देना होगा।
सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को 25 फीसदी अथवा साढ़े 12 हजार रूपये, इनमें से जो भी कम हो, अनुदान देय होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के लाभार्थियों को 30 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) अथवा 15 हजार रूपये जो भी कम हो, अनुदान देय होगा।
क्षेत्र श्रेणी | सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु | अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/भूतपूर्व सैनिक/महिला/दिव्यांग/अल्पसंख्यक श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु |
श्रेणी ‘ए’ (पर्वतीय) | 35 प्रतिशत, अधिकतम रू. 17,500 | 40 प्रतिशत, अधिकतम रू. 20,000 |
श्रेणी ‘बी’ (पर्वतीय) / श्रेणी ‘बी+’ | 30 प्रतिशत, अधिकतम रू. 15,000 | 35 प्रतिशत, अधिकतम रू. 17,500 |
श्रेणी ‘सी’/ श्रेणी ‘डी’ | 25 प्रतिशत, अधिकतम रू. 12,500 | 30 प्रतिशत, अधिकतम रू. 15,000 |
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन की पात्रता एवं शर्तें
दोस्तों, अब हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए आवेदन करने को सरकार की ओर से क्या पात्रता एवं शर्तें निर्धारित की गई हैं। ये इस प्रकार से हैं-
- आवेदक उत्तराखंड का मूल निवासी/स्थायी निवासी हो।
- आवेदन के समय आवेदक की उम्र 18 साल से कम न हो।
- आवेदक किसी भी नेशनलाइज्ड बैंक (nationalised bank), सहकारी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान का डिफाॅल्टर (defaulter) न हो।
- आवेदक का संबंधित क्षेत्र के वित्त पोषक बैंक में एकाउंट (account) हो।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन को कोई शिक्षा संबंधी बाध्यता नहीं
दोस्तों, आपको इस मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म नैनो उद्यम योजना से जुड़ी एक खास बात बता दें। और वो ये कि इस योजना के लिए आवेदन करने को कोई शिक्षा संबंधी बाध्यता नहीं रखी गई है।
यानी कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितना भी पढ़ा लिखा हो, अथवा पढ़ा लिखा न भी हो, तो भी इस योजना के लिए आवेदन करने को अर्ह होगा।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार लोन योजना के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज
अब हम आपको जानकारी देंगे कि यदि आप इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आपको आवेदन के साथ साथ कौन कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे। ये इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का मूल/स्थायी निवासी प्रमाण पत्र।
- आवेदक का आधार कार्ड (adhaar card)।
- आवेदक का पैन कार्ड (PAN card)।
- आवेदक का संबंधित बैंक शाखा में अकाउंट।
- 10 रूपये के स्टांप पेपर (stamp paper) पर आवेदक का शपथ पत्र (affidavit)।
- रिजर्व कैटेगरी से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लाभार्थी इस श्रेणी से ताल्लुक रखता है तो)।
सब्सिडी पर लोन किन कार्यों के लिए मिल सकेगी?
सरकार की ओर से वे कार्य निर्धारित किए गए हैं, जिनके लिए इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर लोन मिल सकता है। ये कार्य इस प्रकार से हैं-
- फास्ट फूड बिक्री [fast food sales]
- चाय पकौड़ा बिक्री [tea dumplings sale]
- ब्रेड अंडा बिक्री [bread egg sale]
- प्लंबर [plumber]
- दर्जी [Tailor]
- मोबाइल रिपेयरिंग [mobile repairing]
- इलेक्ट्रीशियन [electrician]
- मोबाइल रीचार्ज प्वाइंट [mobile recharge point]
- सिलाई-बुनाई [sewing knitting]
- एंब्रायडरी [Embroidery]
- ब्यूटी पार्लर [beauty Parlour]
- स्क्रीन प्रिंटिंग [screen printing]
- बुक बाइंडिंग [book binding]
- चूड़ी वाला [bangle wala]
- पेपर मैच क्राफ्ट [paper match craft]
- झाड़ू निर्माण [broom making]
- रिंगाल कार्य [ring work]
- धूप/अगरबत्ती मेकिंग [Incense stick making]
- पेपर बैग मेकिंग [Paper Bag Making]
- मोमबत्ती मेकिंग [candle making]
- मशरूम की खेती [Mushroom farming]
- देशी गाय पालन [indigenous cow rearing]
- मत्स्य पालन [Fisheries]
- साग सब्जी उगाना [growing vegetables]
- फूल विक्रेता [flower seller]
- मशीन रिपेयरिंग [machine repair]
- कार वाशिंग [car washing]
- ट्यूबर [tuber]
- नाई [Barber]
- मोची [Cobbler]
- पेन विक्रेता [pen seller]
- डेयरी [dairy]
- बैकयार्ड पोल्ट्री [backyard poultry]
- छोटी बेकरी [small bakery]
- चिकन/मटन शाॅप [Chicken/Mutton Shop]
- लोहारगिरी [Lohargiri]
- कारपेंट्री [carpentry]
- लांड्री [laundry]
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं –
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फार्म भरे –
इकाई विवरण भरे –
प्रस्तावित नया निवेश विवरण भरे –
द्वितीय बैंक विवरण भरे –
संबंधित दस्तावेज अपलोड करें –
फॉर्म सबमिट करें –
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- आवेदक को सबसे पहले योजना की आफिशियल वेबसाइट https://www.msy.uk.gov.in पर जाना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उनके सामने वेबसाइट (website) का होम पेज (home page) खुल जाएगा।
- यहां से लाभार्थी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का आवेदन पत्र (application form) पीडीएफ फाॅर्मेट (PDF format) में डाउनलोड (download) कर सकते हैं।
- उन्हें इस फाॅर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे नाम, पिता, पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र में आवेदन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों (documents) को अटैच करें।
- संबंधित बैंक में जाकर अपना आवेदन फाॅर्म जमा कर दें।
- इस प्रकार आपका योजना के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) पूरा हो जाएगा।
डीपीआर शपथ पत्र डाउनलोड करें –
डीपीआर शपथ पत्र डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें –
न्यूनतम दो एवं अधिकतम तीन वर्ष में ऋण अदायगी होगी
जिन लोगों को ऋण मंजूर हो जाएगा, उन्हें न्यूनतम दो एवं अधिकतम तीन वर्ष में ऋण अदायगी करनी होगी। स्वीकृत लोन पर कोई कोलैटरल मार्जिन (collateral margin) नहीं लिया जाएगा। दोस्तों, आपको बता दें कि छोटे व्यावसायियों के लिए यह निश्चित रूप से उत्तराखंड सरकार का एक बेहतरीन कदम है। उत्तराखंड में इस वक्त भाजपा की सरकार है।
यहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी लोगों को इस योजना के लाभ लगातार गिनाते रहे हैं एवं उन्हें अपना कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। जो लोग कोरोना (corona) महामारी के चलते लगे लाॅक डाउन (lockdown) के दौरान काम धंधा खोकर बाहर से अपने गांवों को लौटे हैं, इस योजना को ऐसे लोगों के लिए विशेष रूप से लाभप्रद बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से तीन साल में कितने अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचेगा
उत्तराखंड सीएम स्वरोजगार अतिसूक्ष्म नैनो उद्यम योजना का लक्ष्य तीन साल तक दो लाख युवाओं को आजीविका का अवसर प्रदान करना है। इन दिनों उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की भी तैयारी चल रही है। ऐसे में सीएम अपनी जनसभाओं में जिन घोषणाओं को अपनी महत्वपूर्ण घोषणा के रूप में गिना रहे हैं, उसमें यह योजना भी शामिल है।
आपको बता दें कि कुछ साल पहले हुए सर्वे में यह बात सामने आई थी कि यदि अपने गांव, शहर में ही रोजगार मिले तो कोई भी पहाड़ का युवा अपनी जमीन छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहता। इस योजना से इस उद्देश्य को भी बल मिलेगा।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर-
उत्तराखंड के हरिद्वार में सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। यदि आप उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के निवासी हैं एवं इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी चाहते हैं तो जिला उद्योग केंद, सिडकुल (sidcul) हरिद्वार के जिला उद्योग केंद्र की ओर से जारी इन मोबाइल नंबरों पर बात की जा सकती है –
क्र.सं. | नाम | पद | जिला | मोबाइल नं. | कार्यालय नं. | ईमेल आईडी |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | श्रीमती मीरा बोरा | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | अल्मोड़ा | 9411526311 | 05946-220669 | dicalm[at]doiuk.org |
2 | श्री जी पी दुर्गापाल | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | बागेश्वर | 9760597952 | 05963-221476 | dicbag[at]doiuk.org |
3 | श्री दीपक मुरारी | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | चम्पावत | 9412131922 | 05965-230082 | dicchmp[at]doiuk.org |
4 | श्री शिखर सक्सेना | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | चमोली | 9389485905 | 01372-252126 | dicchmo[at]doiuk.org |
5 | श्रीमती अंजनी रावत | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | देहरादून | 9857328005 | 0135-2724903 | dicddn[at]doiuk.org |
6 | Mrs. Pallavi Gupta | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | हरिद्वार | 7300837740 | 01332-262452 | dichrd[at]doiuk.org |
7 | श्री विपिन कुमार | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | नैनीताल | 9410012920 | 01382-222266 | dicntl[at]doiuk.org |
8 | श्री मृत्युंजय सिंह | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | पौड़ी | 9451516832 | 01382-222266 | gmdic5600[at]gmail.com |
9 | श्रीमती कविता भगत | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | पिथौरागढ़ | 9412909661 | 05962-230177 | dicpith[at]doiuk.org |
10 | श्री एच सी हटवाल | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | रूद्रप्रयाग | 8171363052 | 01364-233511 | dicrdp[at]doiuk.org |
11 | श्री महेश प्रकाश | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | टिहरी | 9410102074 | 01378-227297 | dicteh[at]doiuk.org |
12 | श्री चंचल बोरा | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | उधम सिंह नगर | 9458924093 | 05964-223574 | dicusn[at]doiuk.org |
13 | श्री यू के तिवारी | महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र | उत्तरकाशी | 9897366778 | 01374-222744 | dicuki[at]doiuk.org |
बचन सिंह पाल असिस्टेंट मैनेजर 9411540673
प्रकाश सिंह असवाल असिस्टेंट मैनेजर 9634359175
शिव लाल सिंह, असिस्टेंट मैनेजर 9411172102
सचिन कुमार सीनियर पर्सनल असिस्टेंट 7055454902
यदि आप उत्तराखंड के अन्य जिलों के वासी हैं तो अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र में जाकर इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड सीएम स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म उद्यम के तहत सरकार ने क्या कदम उठाया है?
क्या किसी भी राज्य का नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है?
इस योजना के तहत आवेदन के लिए क्या शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है?
सीएम स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म नैनो उद्यम के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
किस उम्र के आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं?
योजना के अंतर्गत ऋण अदायगी के लिए कितनी अवधि नियत की गई है?
योजना के लिए आवेदन करने को आफिशियल वेबसाइट का एड्रेस क्या है?
क्या योजना के लिए आफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है?
दोस्तों, हमने आपको मुख्यमंत्री स्वरोजगार अतिसूक्ष्म (नैनो) उद्यम योजना के विषय में जानकारी दी। यदि आप इसी प्रकार की जनोपयोगी पोस्ट हमसे चाहते हैं तो विषय का नाम लिखकर हमें नीचे दिए गए कमेंट बाॅक्स में कमेंट कर सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का स्वागत है। ।।धन्यवाद।।
—————————-
msy naino mai document upload karne mai document ki kya size hai pdf or jpg mai