Aadhar Card Home Loan कैसे ले ? ऑनलाइन आवेदन करें ? Aadhar Card Loan Yojana In Hindi

Aadhar Card Loan Yojana In Hindi – आज का लगभग हर कार्य के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है | जहाँ  भारत सरकार ने सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है |  वही अब प्राइवेट संस्था में  किसी भी कार्य के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है | आधार कार्ड से काफी  सुविधाएँ  भी प्राप्त हो रही हैं | अब आधार कार्ड के माध्यम से हम Aadhar Card Home Loan भी प्राप्त कर सकते हैं |

भारत सरकार ने आधार कार्ड पर लोन उपलब्ध करा रही है | कोई भी आधार कार्ड धारक 25 लाख  रुपए तक का लोन आधार कार्ड पर प्राप्त कर सकता है | यदि आप Aadhar Card Home Loan प्राप्त करना चाहते है , तो हम आज आपको बताने जा रहे है | की  आप आधार कार्ड पर लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? इसके लिए क्या प्रोसेस कॉल करनी होती है ? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े  |

Aadhar Card Home Loan –

यदि आप अपना घर बनवाना चाहते है | और आपके पास इसके लिए पर्याप्त धनराशी नहीं है | साथ ही यदि आप कोई अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं | और और आप की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है | आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं | लेकिन आपके पास किसी  प्रॉपर्टी  के दस्तावेज नहीं है | जो कि बैंक में लोन प्राप्त करने के लिए गारंटी के तौर पर लगते हैं | तो आप आधार कार्ड पर 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं | आधार कार्ड पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है | आप बैंक या ऑनलाइन ही Aadhar Card Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं |

भारत का कोई भी नागरिक Aadhar Card Home Loan के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकता है | भारत सरकार ने देश के नागरिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आधार कार्ड लोन योजना का संचालन कर रहे हैं | इस योजना के अंतर्गत किसानों को छूट भी प्रदान की जाती है |

Aadhar Card Home Loan प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें –

  • आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है |
  • आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से ऊपर होने चाहिए |
  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने वाला आवेदनकर्ता लोन चुकाने के लिए योग्य होना चाहिए |
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड  के अतिरिक्त पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी होना आवश्यक है |
  • आधार कार्ड लोन के लिए अप्लाई करने के लिए मोबाइल नंबर,  ईमेल ID, एड्रेस होना आवश्यक है |

Aadhar Card Home Loan कैसे ले –

यदि आधार कार्ड के माध्यम से आधार कार्ड लोन प्राप्त करना चाहते हैं | तो आप बड़ी आसानी से आधार कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं | Aadhar Card Home Loan लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी एक तरीके से आवेदन करना होगा | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स  को फॉलो करना होगा | जिससे आप Aadhar Card Home Loan के लिए आवेदन कर सकेंगे |

Aadhar Card Home Loan online apply
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको ड्राप डाउन मेनू में से अपने हिसाब (जिस तरह का लोन आप चाहते है )से अप्लाई फॉर लोन बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप को इस बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा | इसमें आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरना है |
Aadhar Card Home Loan online apply
  • सभी जानकारी सही सही करने के पश्चात आपको अपने फॉर्म सबमिट करना होगा | समिट करने के पश्चात मिलने वाली रजिस्ट्रेशन स्लिप को आप अपने पास सुरक्षित रख ले |
  • फार्म समिट करने के बाद कुछ दिन बाद आपको एक फोन कॉल आएगा | जिसके माध्यम से आपको किसी नजदीकी ऑफिस में डॉक्यूमेंट प्रक्रिया और प्रोसेस पूरा करने के लिए बुलाया जाएगा |
  • यदि आप लोन प्राप्त करने के योग्य होंगे | और आपमें लोन चुकाने की क्षमता होगी | तो आप को लोन प्रदान कर दिया जाएगा |

Aadhar Card Home Loan Contact Details :-

Mumbai
Aadhar Housing Finance Ltd.
201, Raheja Point -1, Nr. Shamrao Vitthal Bank,
Nehru Road, Vakola, Santacruz (E), Mumbai -400055
Tel: 022-3950 9900 Fax: 022-3950 9934

Registered Office
Bangaluru 2nd Floor, No. 3, JVT Towers,
8th A Main Road, Sampangi Rama Nagar,
Hudson Circle, Bengaluru,
Karnataka, India- 560027.

call Toll Free at : 1800 300 420 20

आधार कार्ड होम लोन से जुड़े कुछ सवाल –

आधार कार्ड होम लोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब निम्न है –

अधिकतम कितनी राशि कोई व्यक्ति उधार ले सकता है –

अधिकतम कितनी राशि कोई व्यक्ति उधार ले सकता है यह निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है –
लोन का उद्देश्य क्या है।
लोन संपत्ति की खरीद या सुधार या नवीनीकरण में से किसके के लिए है।
आप आधार होम लोन में, अधिकतम होम लोन राशि 25,00,000 या संपत्ति की लागत का 80% तक प्राप्त कर सकतें है।

होम लोन के लिए अदायगी अवधि क्या है?

अदायगी अवधि 5 से 30 वर्ष के बीच होती है। यूजर अपनी सुविधा अनुसार अवधि का चयन कर सकता है।

संपत्ति खरीदने से पहले मुझे कौन से दस्तावेज़ सत्यापित करने चाहिए?

कोई संपत्ति खरीदने से पहले क्रेता को एक अच्छे वकील द्वारा स्वामित्व एवं दस्तावेज़ जाँच करानी चाहिए। यह कार्य कभी भी स्वयं नहीं करना चाहिए। इसके लिए एक अच्छे वकील की सेवाएँ लेनी चाहिए।

मैं आधार से कितना लोन ले सकता हूँ?

आधार कार्ड पर 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं | आधार कार्ड पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है तो www.aadharhousing.com वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है । जिसके बारे में हमने ऊपर बताया हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन Aadhar Card Home Loan लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यह भी आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें || धन्यवाद ||

222 thoughts on “Aadhar Card Home Loan कैसे ले ? ऑनलाइन आवेदन करें ? Aadhar Card Loan Yojana In Hindi”

  1. वाकई कमाल की post है ,
    loan से सम्बंधित हेल्प इस website पर भी देखने के लिए मिल जाएगी , कृपया इसे भी फीचर करे !!

  2. Sir mera plot hai 550 square hai vo mera name hai uski ragistri Jama karni padagi ya nahi mera paas adhar pancard saving account hai 3,0000 rupye la loan chaiye iski emi byaz kitna hai likhe fir me online avadan karta hoon

  3. Sir me loan lena chahati hun aadhar card per kya mujhe loan mil sakta hai sir mene silayi and parlor course kar rakha hai or online total work karti hun three year se to kya mujhe loan mil sakta hai sir ab me apna hi business karna chahati hun please reply sir ji…..

  4. Sir,
    Sir my name is suresh humbre.i am living in aurangabad.i am state goverment pantioner.i am project afficted persan.i have give me plot in state gov maharastra in pithan village.this plot in punarwasan plot can give me property lone

    • यदि आपके पास डाउन पेमेंट जमा करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप कर लेंगें तो आप परेशानी में ही रहेंगे। वैसे आप पर्सनल लोन लेकर कार की डाउन पेमेंट जमा क्र सकतें हैं।

  5. Main private job karta hoon. Every 25000 cash salary milti hai. Jab jab maine apply kiya to salary slip mangte hai. Jab india 40% without salary slip par kaam karte hain. Agar unko personal loan ki Zaroorat hogi to woh kya karenge. Yeh koun se act mean likha hai. Humara country democratice hai. Cnsitititioun mean kahan likha hai. Loan usko do jiske pass salary slip ho. Usko mat do jiske pass salary slip nahi ho.

  6. SIR I M RAJEEV GUPTA MUJHE HOME LONE CHAHIYE, SO MERE FRIEND NE AADHAR CARD LONE SCHEME KE BAARE BATAYA SO MAINE ON LINE APPLY KIYA, JIS SE MUJHE EXECUTIVE KA PH NO DIYA GAYA RDC RAJNAGAR BRANCH MERE MEETING HUI MR AMIT JI SE UNHONE HOME LONE PAR 12.5% RATE OF INTREST BATAYA KYA IS SCHEME MAIN HOME LONE PAR RATE OF INTREST ITNA HAI YE SAHI HAI

    • loan ki byaj dar kai baton par nirbhar krti hai . jaise loan ammount , duration , loan dene me company ko risk kitna hai jaise ydi kisi sarkari krmchari ko loan diya jata hai to us pr risk km hai isliye uske liye byaj dar me antr hoga . baki aap puri jankari 1800 300 420 20 (Toll Free)pr le skte hain

  7. सर में दूध का काम करता हु जिसका पेमेंट मेरे खाते में आता है तो मुझे लोन मिल सकता है

Comments are closed.