[PMMY] पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 आवेदन, मुद्रा लोन कैसे मिलेगा? एप्लीकेशन फॉर्म

Mantri Mudra Loan Yojana In Hindi – भारत सरकार ने समय – समय पर भारत के नागरिकों के लिए कई योजनाओं का संचालन करती रही है। खास तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में एक योजना – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। इस योजना को Mudra Yojana के नाम से भी जाना जाता है।

इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को उचित ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है। जिससे कोई भी नागरिक अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकें। और वह आत्मनिर्भर बन सके। मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ₹10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे Mudra Loan तीन प्रकार से उपलब्ध हैं – शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन। अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। आप इस से भामाशाह मुद्रा बैंक योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, मुद्रा लोन कैसे ले की जानकारी प्राप्त करेंगे।

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को बढ़ावा देने और उनकी बित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का संचालन कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है।

यदि आप अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है। तो आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लोन प्राप्त करके आप अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सकते हैं।

भारत सरकार देश के छोटे संगठन, कंपनी और व्यापारियों की वित्तीय सहायता करने के लिए इस योजना का संचालन किया है। जिसके अंतर्गत कोई भी नागरिक भारत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है। मुद्रा का पूरा नाम “माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड” है। यह एक संस्था है जिसको प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस संस्था का मुख्य लक्ष्य देश के कारपोरेट और छोटे व्यवसाइयों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

मोदी सरकार 2.0 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने समाज में महिलाओं की स्थिति को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने ‘नारी तू नारायणी’ को सरकार का नया नारा बताया। समाज में महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए और महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए उन्होंने ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

स्वयं सहायता समूह से जुडी सभी महिलाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये तक का लोन आसानी से उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही जिन महिलाओं के जनधन खाते हैं उन्हें 5 हजार तक का ओवरड्राफ्ट मिलेगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना डिटेल्स –

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के लोग
उद्देश्यलोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के लाभ – [Benefits of Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme 2023 -]

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही मुद्रा योजना के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ या है कि इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है।
  • मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन की भुगतान अवधि को 5 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
  • मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹10 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन की ब्याज दर अन्य बैंक लोन से कम होती है।

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 की ब्याज दर – [Prime Minister’s Mudra Loan Scheme 2023 interest rate -]

मुद्रा लोन के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर निम्नलिखित ब्याज दर लगाई जाती है –

सीमासूक्ष्मलघु
रु. 50000/- से अधिकएमसीएलआर +एसपी(एमसीएलआर +एसपी)+0.50%
रु. 50000/- से अधिक और रु. 2.00 लाख तक(एमसीएलआर +एसपी)+0.50%(एमसीएलआर +एसपी)+0.70%
रु.2.00 लाख से अधिक और रु.10.00 लाख तक(एमसीएलआर +एसपी)+0.70%(एमसीएलआर +एसपी)+0.85%

 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार – [Types of Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme -]

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार और उनके अंतर्गत मिलने वाली धनराशी कुछ इस प्रकार हैं –

शिशु के तहत लोन राशिरु. 50,000 तक
तरुण के तहत लोन राशिरु. 50,001 से रु. 500,000 तक
किशोर के तहत लोन राशिरु. 500,001 से रु. 10,00,000 तक
प्रोसेसिंग शुल्कतरुण लोन के लिए 0.5%, अन्य के लिए शून्य
पात्रता मानदंडनई और मौजूदा यूनिट
पुनर्भुगतान अवधि3-5 वर्ष

शिशु ऋण – इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो अपना छोटा बिजनेस स्थापित करना चाहता है। या आपने चल रहे बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहता है। तो इसके अंतर्गत ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है। इसके अंतर्गत ब्याज दर 10 से 12% तक रहती है।

किशोर ऋण – यह उन लोगों के लिए है, जो अपने कारोबार को और अधिक विस्तारित करना चाहते हैं। इसके अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹5 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। इस लोन के अंतर्गत ब्याज दर 14 से 70% तक रहती है।

तरुण ऋण – इस लोन के अंतर्गत वह सभी छोटे कारोबारी ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जो अपने कारोबार को विस्तारित करना चाहते हैं। इसके अंतर्गत कोई भी पात्र नागरिक 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है । इस लोन के अंतर्गत ब्याज दर 16 प्रतिशत से शुरू होती हैं।

मुद्रा कार्ड (Mudra Card)-

मुद्रा योजना के अंतर्गत सभी लोन आवेदनकर्ताओं को बैंक द्वारा प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना में लोन देते समय मुद्रा कार्ड भी प्रदान किया जाता है। यह कार्ड ATM की तरह ही होता है। इस कार्ड के द्वारा आवेदनकर्ता 10% तक की धनराशि खर्च कर सकता है। मुद्रा कार्ड बिल्कुल ATM की तरह ही होता है। इससे आप कहीं भी किसी भी एटीएम से पैसे निकालने और भुगतान करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। मुद्रा कार्ड का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की वर्किंग कैपिटल (चालू पूंजी) की सभी जरूरतों को पूरा करना है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – [Documents required for Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana -]

यदि आप किसी भी बैंक में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताए गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –

  • पहचान प्रमाण पत्र [Identity certificate] – वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट
  • पते का प्रमाण पत्र [Address proof] – टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, प्रॉपर्टी टैक्स स्लिप, वोटर ID कार्ड, आधार कार्ड,पासपोर्ट
  • इनकम सर्टिफिकेट – 2 वर्षों की बैलेंस शीट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आइटीआर रिटर्न
  • जाति प्रमाण पत्र [Caste certificate] जरूरी नहीं
  • व्यवसाय का प्रमाण पत्र [Certificate of business]
  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट यदि आप उस बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं तो।
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट [Project report]
  • फोटो [photograph]
  • मौजूदा बैंकर के पिछले 6 महीनों का स्टेटमेंट, अगर कोई हो.
  • पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट.
  • इनकम/सेल्स टैक्स रिटर्न.
  • 1 वर्ष या लोन की अवधि के लिए अनुमानित बैलेंस शीट.
  • मेमोरेंडम और एसोसिएशन के लेख, अगर कोई हो.
  • लोन एप्लीकेशन दाखिल करने से पहले और चालू FY में बिक्री

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना प्रदान करने वाले बैंक और संस्थाएं –

भारत में लगभग सभी बैंक नागरिकों को मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित बैंको से लोन प्राप्त किया जा सकता है –

  • 27 पब्लिक बैंक से [27 Public Bank]
  • 17 निजी बैंकों [17 private banks] से
  • 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों [31 Regional Rural Banks] से
  • 4 सहकारी बैंकों [4 co-operative banks] से
  • 36 माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं [36 Microfinance Institutions] से
  • 25 गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान [25 Non-Banking Financial Institutions] से

इससे अधिक बैंकों के नाम डिटेल्स नहीं देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने वाली बैंक [Prime Minister Mudra Loan Lending Bank] –

  • इलाहाबाद बैंक [Allahabad Bank]
  • बैंक ऑफ इंडिया [Bank of india]
  • कॉरपोरेशन बैंक [Corporation Bank]
  • आईसीआईसीआई बैंक [ICICI Bank]
  • j&k बैंक [J&k bank]
  • पंजाब एंड सिंध बैंक [Punjab And Sind Bank]
  • सिंडिकेट बैंक [Syndicate Bank]
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया [Union Bank of India]
  • आंध्र बैंक [Andhra Bank]
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र [Bank Of Maharashtra]
  • देना बैंक [Dena Bank]
  • आईडीबीआई बैंक [IDBI Bank]
  • कर्नाटक बैंक [Karnataka Bank]
  • पंजाब नेशनल बैंक [Punjab National Bank]
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक [Tamil Nadu Mersatile Bank]
  • एक्सिस बैंक [Axis Bank]
  • केनरा बैंक [Canara Bank]
  • फेडरल बैंक [Federal bank]
  • इंडियन बैंक [Indian Bank]
  • कोटक महिंद्रा बैंक [Kotak Mahindra Bank]
  • सरस्वत बैंक [Saraswat Bank]
  • यूको बैंक [UCO Bank]
  • बैंक ऑफ़ बरोदा [Bank Of Baroda]
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया [Central Bank Of India]
  • एचडीएफसी बैंक [HDFC bank]
  • इंडियन ओवरसीज बैंक [Indian Overseas Bank]
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स [Oriental Bank of Commerce]
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया [State Bank Of India]
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया [Union Bank of India]

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ किसे मिलेगा? [Who will get the benefit of Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana?]

  1. सोल प्रोपराइटर [Sole proprietor]
  2. पार्टनरशिप [Partnership]
  3. सर्विस सेक्टर की कंपनियां [Service sector companies]
  4. माइक्रो उद्योग [Micro industry]
  5. मरम्मत की दुकानें [Repair shops]
  6. खाने से संबंधित व्यापार [Food business]
  7. विक्रेता [Seller]
  8. ट्रकों के मालिक [Truck owners]
  9. माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फॉर्म

कौन-कौन से व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन ले सकते हैं?

आप नीचे बताए गए व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं –

1. कॉमर्शियल वाहन खरीदने के लिए –

आप ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहनों, 3-पहिया, ई-रिक्शा, आदि जैसे कॉमर्शियल वाहनों को खरीदने के लिए मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. सर्विस सेक्टर की गतिविधियों के लिए

आप सैलून, जिम, टेलरिंग की दुकानें, दवाई की दुकानें, मरम्मत की दुकानें और ड्राई क्लीनिंग और फोटोकॉपी की दुकानें आदि का व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर सकते हैं।

3. फूड और वस्त्र निर्माण क्षेत्र की गतिविधियों के लिए

आप फूड एवं वस्त्र निर्माण संबंधित किसी भी व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. व्यवसायिक व्यापारियों और दुकानदारों के लिए –

आप दुकानों, सेवा उद्यमों, व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियों और गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों की स्थापना के लिए मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं।

5. कृषि-संबद्ध गतिविधियों के लिए –

कृषि-क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-प्रोसेसिंग इकाइयाँ, पोल्ट्री, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छँटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, कृषि उद्योग, डायरी, मत्स्य पालन, आदि व्यवसायों के लिए मुद्रा लोन योजना प्राप्त कर सकते हैं।

फाइनेंशियल ईयर 2023 में वितरित किया गया मुद्रा लोन –

Financial Year2021-2022
No. Of PMMY Loans Sanctioned50735046
Amount Sanctioned321759.25 CRORE
Amount Disbursed311754.47 CRORE

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना फार्म डाउनलोड करें [Download Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Form] –

यदि आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको इसका फार्म की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो यहां क्लिक करके आप मुद्रा लोन आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। 

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें? मुद्रा लोन कैसे मिलेगा –

यदि आप किसी भी प्रकार – शिशु, किशोर और तरुण ऋण प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको यहां पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिससे आप बड़ी आसानी से ऋण प्राप्त कर सकेंगे –

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को अपने क्षेत्र में मुद्रा लोन उपलब्ध कराने वाली बैंकों में से किसी एक बैंक का चुनाव करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदनकर्ता को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा।
  • बैंक में पहुंचने के पश्चात आपको अपने व्यवसाय के विचार और पूरी तरह से सही सही भरा हुआ फार्म साथ में पहचान का प्रमाण पत्र, व्यवसाय का प्रमाण पत्र और हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो और साथ में अन्य जरुरी दस्तावेज देने होंगे।
  • बैंक द्वारा सभी आवश्यक चरणों को पूरा करने के पश्चात यदि आवेदनकर्ता लोन प्राप्त करने का पात्र पाया जाएगा तो उसे लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में कुछ दिन का समय लग सकता है।

मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया [Process to apply online for Mudra Loan Yojana] –

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • आपको मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके भी जा सकतें हैं।
  • आगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा। यहाँ पर आपको नीचे मुद्रा लोन योजना के तीन प्रकार दिखाई देंगे – शिशु, किशोर, तरुण
मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • यहाँ आपको शिशु, किशोर, तरुण में से किसी एक पर क्लीक करना होगा जिसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। आपको एप्लीकेशन फॉर्म इस पेज से डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके इस का प्रिंट निकाल लेना होगा। अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • पूरी तरह कम्पलीट एप्लीकेशन फॉर्म आपको अपने नजदीकी उस बैंक ब्रांच में जमा करना होगा। जिसके बाद आपकी पात्रता की जाँच की जाएगी और यदि आप पात्र होगे तो आपके एप्लीकेशन का सत्यापन 1 महीने के अंदर करके आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है। जिसे आप फॉलो करके मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको एक मुद्रा लोन योजना एप्लीकेशन फॉर्म ले। आप ऊपर बताए गए तरीके से फार्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं या फिर किसी साइबर कैफे या बैंक में जाकर फॉर्म ले सकते हैं।
  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरे। साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कॉपी संलग्न करें।
  • पूरी तरह कंप्लीट फॉर्म को लेकर आपको उस बैंक अथवा संस्था में जमा करना है जहां से आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं।
  • बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन की जांच की जाएगी। साथ ही आपके दिए गए डॉक्यूमेंट जांच की जाएगी। यदि आप मुद्रा लोन योजना के लिए पात्र होंगे तो आपको ज्यादा से ज्यादा 1 महीने के अंदर लोन प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन डिटेल –

यदि आपको मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की सहायता की जरूरत है तो आप नीचे बताए गए – फोन नंबर ईमेल वेबसाइट आदि की सहायता से इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

मुद्रा लोन योजना Website – https://www.mudra.org.in

Mail – help@mudra.org.in.

Toll-Free Call – 1800 180 1111 call – 1800 11 0001

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए शिकायत (हेल्प लाइन ) नंबर –

नीचे आपको प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए सभी राज्यों के शिकायत और हेल्प लाइन नंबर दिए जा रहे हैं। जहाँ पर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता और शिकायत कर सकतें हैं –

S.NOName Of StateToll Free Number
1अंदमान और निकोबार आइलैंड्स18003454545
2आंध्र प्रदेश18004251525
3अरुणाचल प्रदेश18003453988
4असम18003453988
5बिहार18003456195
6चंडीगढ़18001804383
7छत्तीसगढ18002334358
8दादरा और नगर हवेली18002338944
9दमन और दीव18002338944
10गोवा18002333202
11गुजरात18002338944
12हरियाणा18001802222
13हिमाचल प्रदेश18001802222
14जम्मू और कश्मीर18001807087
15झारखंड1800 3456 576
16कर्नाटक180042597777
17केरल180042511222
18लक्षद्वीप0484-2369090
19मध्य प्रदेश18002334035
20महाराष्ट्र18001022636
21मणिपुर18003453988
22मेघालय18003453988
23मिजोरम18003453988
24नागालैंड18003453988
25दिल्ली18001800124
26उड़ीसा18003456551
27पुडुचेरी18004250016
28पंजाब18001802222
29राजस्थान18001806546
30सिक्किम18003453988
31तमिल नाडू18004251646
32तेलंगाना18004258933
33त्रिपुरा18003453344
34उत्तर प्रदेश18001027788
35उत्तराखंड18001804167
36पश्चिम बंगाल18003453344

क्या मुद्रा लोन पर सब्सिडी मिलती है?

मुद्रा लोन योजना पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती है।

मुद्रा लोन (Mudra Loan) की भुगतान अवधि कितनी है?

मुद्रा लोन (Mudra Loan) की भुगतान अवधि अधिकतम 5 वर्ष तक है।

मुद्रा लोन योजना 2023 के अंतर्गत कितना लोन मिलेगा?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत देश के इक्षुक नागरिक भारत सरकार के द्वारा स्थापित की गयी माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड” (Mudra) संस्था से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त पर सकते हैं।

मुद्रा लोन लेने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?

मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदन कर्ता की उम्र 23 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। तभी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 क्या हैं?

Mantri Mudra Loan Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मे देश छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शुरु की हैं। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के जरूरत मंद नागरिको के लिए कम ब्याज़ दर पर लोन प्रदान करेगी। अगर देश के इक्षुक नागरिक चाहे तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर पर लोन लेकर अपना कोई भी व्यवसाय, उधोग शुरू कर सकते हैं।

क्या मुद्रा लोन योजना में कोई आरक्षण है?

मुद्रा लोन योजना sc.st.obc एवं सामान्य वर्ग के नागरिकों के लिए सामान्य रूप से उपलब्ध है। मुद्रा लोन योजना में कोई आरक्षण नहीं है।

पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 की ब्याज दर क्या है?

Pradhan mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत अगर आप लोन लेते है तो आपको बेसिक रूप से आप से बैंक 10 -12 फीसदी ब्याज लेती हैं। बाकी मुद्रा लोन पर ब्याज दर की लिस्ट ऊपर दी गयी है आप चेक कर सकते हैं।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

अगर आप PMMY के अंतर्गत लोन लेना चाहते है तो अपनी नजदीकी सरकारी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन कर लोन अप्रोव कर दिया जाएगा।

Pradhan mantri Mudra Loan कौन सी बैंक देती हैं?

अगर आप मुद्रा लोन लेना चाहते है तो आप किस बैंक से लोन ले सकते है इसकी पूरी लिस्ट हमने ऊपर साझा की हैं। आप अपने बैंक के अनुसार किसी भी बैंक से माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड” (Mudra) Loan ले सकते हैैं।
https://www.youtube.com/watch?v=f2uqI-j9ur0

तो दोस्तों यह थी के Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana बारे में कुछ जानकारी। यदि आपको pradhan mantri business loan yojana 2023, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। साथ यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे || धन्यवाद ||

pradhan mantri mudra yojana 2023 , pm loan yojana 2023, भामाशाह मुद्रा योजना, pradhan mantri yojana loan, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना form, adhar card loan, loan kaise prapt kare, भामाशाह कार्ड से लोन कैसे ले, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना फॉर्म ऑनलाइन, mudra yojana in Hindi, mudra loan yojana in hindi|

542 thoughts on “[PMMY] पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 आवेदन, मुद्रा लोन कैसे मिलेगा? एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. namaste sir mai house wife hu mai online kaam shuru karna chati hu bank of india or elhabad bank dono mai pucha mudra loan ke bare mai unka ye kehna hai ki kuch girwi rakhne ke liye chaiye agar mudra loan asse milta hai to sir net per galat jankari kyo dalte hai ke kissi ko bhi loan mil sakta hai mare jasse kai himmat harker ghar bath jate hoge or kai to puri tarha tuth jate hoge sir house wife jo har jagha se maaus ho jati hai shayad wahi banko mai jane ke himmat karti hai mane bhi bhout koshish ki bank wale kehte hai pehle GST number le ker aao or apne earning ka koi sorse dekhao tabhi loa milega sir earning ke liye hi to loan lena hai pleas koi help karo

  2. सर जी मैंने PNB बैंक से सटील के गेट गरील का काम करने के लिए लोन अपलाई किया था लेकिन उनहोने मुझसे गारंटी के लिए मुझसे दुकान के या घर के या किसी और जायदाद के पेपर मांगे मगर मेरे पास पेपर नहीं थे इस लिए मुझे लोन नहीं मिला सर अगर मुझ जैसे गरीब के पास जायदाद या पेपर होते तो मैं अपनी जायदाद बेंचकर अपना काम शुरू कर लेता मुझे फिर लोन लेने की कया जरूरत थी इस लिए सर कुछ ऐसा कीजिए कि मुझ जैसे गरीब को भी काम शुरू करने के लिए भी लोन मिल जाया करें
    धन्यवाद सर जी

  3. पीएम मुद्रा योजना पीएनबीपंजाब नेशनल बैंक बिजनेस के लिए लोन लेने गया था हां पर मना कर दिया प्लीज मेरी मदद करो मैं बिजनेसमैन हूं मोबाइल की दुकान थी उसमें लेट शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण नुकसान हो गया दोबारा मोबाइल की दुकान खुल नहीं चाहती

  4. हमारे देश मे ये सबसे बडी समस्या हे जरुरतमंद को मिलता नही ओर जिसको जरुरत नही उन्की जिहजुरि की जाती हे आप लोग कमेंट करते रहो होगा कुछ नही ये योजना आम जनता के लिये हे लकिंन मिलता न्क़्ही हे जय हिन्द

  5. I WANT TO PURCHASE A PASSENGER AUTO RICKSHAW UNDER PMMY.BUT SIR AS PER SBI THEY HAVE NO HEAD [ AS AGRICULTURE MUDRA LOAN,BUSINESS MUDRA LOAN/CAR MUDRA LOAN EXT.]
    PLEASE ME / SBI UNDER WHICH HEAD THEY CAN SANCTIONED ME ABOVE SAID LOAN.SO I CAN INTIMATE THE SAME TO THEM[ SBI]
    THANKING YOU

  6. Hello sir Mai Kartikey singh satna MP. Se hu mujhe cloth ki shop kholni h to hme kya loan milega ghar ka bada mai hi hu. father expire Ho Gaye the ghar me chota bhai aur ma bs h unke pet chalane ke liye loan chahiye tha aap hme document bta de kya kya lgega aur Kahan apply krna h please help me Sir.

  7. मुझे आपने 10th के marksheet पर लोन लेना हैं ।
    जिससे मैं कोई बिजनेस शुरु कर सकूँ
    कैसे और कहां से प्राप्त होगा।

  8. Sir hme mudra loan chahiye hmne apne pss k bank m mudra loan k liye apply kiya pr wha khte h aapko jitna loan chahiye uska aadha blance apne accunt m dikhna pdega jaise ki hmne baki comment m pdha ki pass ki bank k loan k liye try kro ya private bank m try kro hmne to sb jgh try kiya pr hme wha s yhi jwab mila ki aap Apni pass ki bank m apply kro

  9. इस लोन को बैंक वाले क्यों नहीं देते हैं उनसे जब इस लोन के बारे में बात की जाती है तो वह बोलते हैं कि यह तो फील्ड ऑफिसर का काम है जो कि बैंक के मैनेजर के विवेक के आधार पर किसी बैंक की उपभोक्ता को दिया जाता है अगर किसी बैंक उपभोक्ता की अकाउंट में इतने पैसे होंगे तो वह लोन क्यों लेगा उसके पास पैसे नहीं है तभी तो वह लोन लेना चाहता है लेकिन बैंक वाले हर किसी व्यक्ति को यह लोन नहीं देते तब की बिजनेस सभी करना चाहते हैं

    • Ye bat sahi hai jab bank ko lagega ki aapko loan dena sahi hai aur aapko loan dene se bank ka paisa dubega nahi tab bank aapko loan dega. Ydi aise hi sabhi ko bank loan dene lage to mujhe lgta hai desh ke 80% vykti bina kisi vajah ke hi loan le lege .

    • जी सर मेरा प्रशन है कु मेरे बैक अंकाउ मे पैसे नही है लोन लेनेजाये तो बैक कहती है की बैक मे बैलेस रहेगतो मे बैक से लोन किव मागु

    • सर हमे मुद्रां लोन मिल सकता है का काम का हुनर है लेकीन पैसे की दिकत है मे एक हाऊस वाईफ हु लेकीन मेरा खदका कुछ करना चाहती हु गृह उधोग करना चाहती हु ईडिंपेडेन बनना चाहती हु लेकीन खुदके दमपर

  10. Sir
    Maine pichale sal mudra yojna ke liye apply ke liye gai to unhone lone dene se mana kar diye .
    Wo kah rahe the ki agar aapka bussiness 10 lakh tak hai to aapko 1lakh tak ka lone mil sakta hai aur agar aapke shop me 5lakh tak ka mal hai to 50000 tak lone mil sakta hai .
    Sir aap iske terms & conditions kya hai please clearly bata dijiye taki mai fir se lone ke liye apply kar saku please

  11. Hello sir I’m harshal from dewas mp …I want to apply for mudra loan ..and I want to open a restaurant I completed my hotel management course and now I want to do my personal business do can I eligible for loan .. recently I’m doing job ??

  12. सर हमे अपना बिजनंस शुरु करना है
    काम का ज्ञान भी है लेकिन पैसै के आभाव
    से शुरु न कर पाय कुछ मद्दद मिले तो मेल पर रिपलाई करिऐ
    धन्यवाद

  13. सर मैं सोशल वर्क (CSP Centre) का काम कर रहा हूं एवं फर्निचर वर्कशॉप चला रहा हूं लेकिन बैंक में जाकर पूछता हूँ कि सर मुझे लोन की बहुत जरूरत है तो बैंक मनेजर बोलते है कि मेरा बैंक लोन नहीं देता है जो कि बहुत सारे व्यक्ति को लोन दिया है । सर मैं क्या करुं?

  14. सर जी मुझे बहुत जरूरत है 50000 रूपये की लेकिन बैंक वाले मना कर रहे है मुझे कुछ समाधान बतायें आप
    धन्यवाद

  15. Mujhe 150000/- amount ka loan chahiye business start karne ke liye toh jaiseki apki mudra loan ki scheme me diya gaya h ki jo apan business start karna chahta h use 50000/- tak ka loan milega sirf (kishor loan). toh me konsa loan le sakte hu ? kya mujhe 150000/- tak loan mil sakta h?

  16. Sir Mera acc Union Bank of India me hai.or Maine waha k manager se bat ki or wo pehle bol rahe the k loan ho jayega lekin ab pichle 3 month se tehla rahe Hai.kya us bank se loan ho sakta Hai jisme Mera acc na ho? Kripya jawab de sirji.or aap log bolte Hain k koi fees nahi lagegi.lekin manager ko to 10%chahiye.wo b dene ko ready hu tb b loan nahi kr rahe.kya kru sir?

  17. मुझे लोन चाहिए दो लाख रूपये कैसे मिलेगा ये है मुझे जानकारी देने की दया करे मेरे नम्बर पर धन्यवाद????????

  18. Sir Mera Nam Sanjeevkumar Hai Muje Dairy farming (Pashu Palan) Open Karna Hai MeraTo Khet Nahi Hai , Lekin Mera Bhauji (Mama) Ka Khet Hai ,Unka Khet Me Dairy farming Open Kar Sakta Hu Kya Sir,
    Open Kiya to muje bank se loan Milega kya sir…Mera to khet nahi hai kaisa Karna aur Kya karnapadega batadijiye sir…

  19. सर मे गाव भबराना पः स झल्लारा तहसिल सलुम्बर जिला उदयपुर राज्य राजस्थान मेरे गाव शाखा S B I मे एकाउन्ट हे सर मेरा रेडिमेन्ट की दुकान हे । मे पिचले 3 साल से मुदा् लोन के लिए सक्कर काट रहा हु लेकिन मुझे लोन नहि मिला ।31/8/2018 को मेने डोकोमेन्ट जमा भी किया । हे
    पर लोन नही मिला ।सर 6साल की रिटन् फाईल
    GST भी हे सब डोकोमेन्ट रेडी हे पर लोन देने से मना कर दिया ।मेनेजर साहैब कहते है । अभी लोन नही मिलेगा ।

  20. सर मेरा नाम परमेश्वर जंजिरे है
    मे आॅइल कंपनी डालना चाहता हू
    ओर इतके लिये लोन लेना चाहता हू
    इस लिये क्या कारणा होगा

  21. sir me gai thi bank vale bolte hai ki apko nagarpalika se shop ke liye suggestion karegi pir apka gumasta licence banega tabi apka kaam hoga mujhe online work karna tha ghar par he to unhone kha bank valo ne ki ap yeh kaam ghar bethkar nai kar sakte

  22. सर मेरी इण्डेन की गैस एजेंसी है मुझे बिजनेस को और आगे बढा़ना है जिसके लिए मुझे लोन चाहिए कृप्या यह बताये कि क्या मुझे लोन मिल सकता है और कितना तक मिल सकता और कितने दिन मे लोन प्रक्रिया पुर्ण कर लोन प्राप्त हो सकता है कृप्या शीघ्र सुझाव दें।

  23. Sir Meri Chhoti Si Optical Ki Dukan Hai Mai Isme Autoref Machine Aur Optical Banane Ke Liye letest Machine Kharidane Ke Liye Loan Mil Sakata Hai aur isake sath hi mera computer ka onlene working jaise online application sumbition etc ka work hota hai isako badhane ke liye mujhe loan mil sakata hai….

  24. Sir mene 3 mahine phle apply kiya tha sir mera bank m case aa chuka hai m roj bank jata hu lekin bank wale bol dete h bank manager nhi h or sir dhang se koi bat nhi karta bank m bank 2 mahine se ja ra hu lekin bank manager nhi h mna kr diya jata h sir iski sikayat m kaha kr skta hu sir mje music studio kholna h sir mje kahi se koi help nhi mil rhi h bank loan dene ko taiyar nhi h… sir rojgar pana chahte h apne sapne pure krna chahte h lekin kahi se koi help ni h sir kisi k pass pesa ni h agar wo apne sapne pura krna chahta h to uski koi help ni hoti sir ese mj jese kai pade sir.. yojna to h lekin sir lekin jo iske layak h use iska labh ni mil pa ra h..

  25. नमस्कार सर
    सर मैं अपने नजदीकी बैंक शाखा मैं गया था पर आज तक मेरी नजदीकी बैंक शाखा ने मेरे लोन में कोई सुनवाई नहीं की आप मुझे सुझाव करें कि मैं क्या करूं

  26. सर मैं रेडीमेड कपड़े की दुकान खोलना चाहते हैं सर क्या मुझे लोन मिलसकता सर लोन पाने के लिए क्या करना परेगा

  27. Sir my name is deepak and at present i am working in a construction co. in Hyderabad. I came to know abt. the pradhanmantri mudra loan and if its true than i also want to apply for theloan. As i am working in the construction co. I know that the requirement of cement . iron etc. is more and i want to open a shop for their required goods. Pl inform me how to proceed.

  28. Sir Maine 10 banks main mudra loan ke liye apply ki mere Ko kisi bank ne loan nahi diya.
    Bank ke manager ne loan Dene ke liye Mana kar diya unhone kaha ki yaha es yojna per kisi bhi prakar koi loan nahi diya jata hai. Sir mere welding ki shop hai muje es yojna per loan mil Sakta hai ya nahi mil sakta.

  29. Sir i am vikash meena living pali ,rajsthan muje bhi loan ki jarurat he sir gar ki aarthik esthati kharab he maa nhi he or papa ji bhi gr hi bethe he to me padhai ke sath kuch job krna sahta hu paiso ki jarurat he taki me koi job kr sku muje bas 30000 hajaar tk hi loan ki jarurat he

  30. sir mere manish yadav h m pradhan mantri mudra loan yojana ke mere gaanv me sabi banko me ja chuka ku ab bank wale loan nhi de rahi bol te h ke sase yojana mere bank me nhi h
    or m toll free no. pr be call kr leya fir be kuch nhi ho rha h plz help me sir
    my cont. no. 8233543011

  31. Sir mera bakra mutton shop hai mujhe ussime chicken ka holsell bussince start karna hai me aducated b hun bank walose mila to kahte hai humare pass filhal koi yojna chalo nahi halanke mera uss bankse kafi transaction b hota hai mujhe is loanki sakt zarorat hai kya karo

  32. Namste Sir
    Mera jis bank mai account mai waha mudra loan k liye gaya tha waha k staf bola k abhi mudra loan band ho gaya…
    Or mana kar dete h
    Kisi or bank mai jata hu to puchta h aap ka koun sa bank mai account hai jab mai bata hu is bank mai account h to wa bolte ap usi bank se sampark kare….
    Ab kya karna hoga…..

  33. सर मेरा नाम भोजराज साहू है मै मेकेनिक हूं 4वीलर गाडियों का मै साथ में पार्टस डालना चाहता हूँ तो मुझे 10.00000 तक्की लोन मिल सकता है किया

  34. क्या मुझे लोन मिल सकता है मेरी online internet cafe की दुकान है इसके लिये मुझे क्या करना होगा और कितने तक का लोन मिल सकता है

  35. सर जी
    नमस्ते मै मनीष कुमार मेरी दुकाने बनी हुई है मैन रोड पे मै परचून होल सेल की दुकान करना चाहता हू क्या मुझे मुद्रा लोन मिल सकता है

  36. क्या वाकई मे फिलहाल यह योजना शुरु है ?
    है तो फिर बैंक वाले सहकार्य क्यों नही कर रहे है ?
    क्या बैंक वालो के लिए सराकार का कोई दिशानिर्देश नही है ?

  37. विजय माल्या को लोन देंगे पर हमे नही लोन नही मील शक्ति नया बिजनेस चालु करना हे ।तो बैंक वाले बोलते हे ये लावो वो लावोबाद मे बोलते हे लोन पास नही होगी इतने सारे document क्यु मंगाते हो जब ना ही कहेना हे तो

    • आपको लोन मिल सकता है आपको अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा | आप प्राइवेट बैंक से संपर्क करें जल्द लोन मिलेगा |

  38. SBI या अन्य कोई भी बैक जाने पर बैंक कर्मचारी साफ साफ मना र देते है , के ऎसी कोई लोन नही दिया जा रहा बताते हैं ,

    ऎसे में हम क्या करे ?
    में एक गुर्हीणी हु में पहले व्यवसाय कर रही थी , अब मुझे दुसरा व्यवसाय की शुरवात करनी हैं , पर capital ना होने के वजह से घर बैठी हु , मेरे पास अच्छा बिसनेस प्लेन हैं पर कुछ नही कर पा रही हु
    अगर ये मुद्रा लोन मिल जाये तो में अच्छा कुछ कर पाउंगी , खुद को साबीत कर पाउंगी , पर ये बैंक वाले कुछ भी चीज को रीसपोन्ड ही नही करते

    क्या करे ? मुझे मदत की जरूरत हैं ?

    • कल्पना जी योजना तो चालू है | आप टीवी रेडियो न्यूज़ पेपर आदि में भी इसकी जानकारी देखि होगी | लेकिन आज अपने देश में भ्रष्टाचार काफी हद तक बढ़ गया है | बैंक वालों को अपना फायदा दिखे तो बिना किसी आधार के भी लोन दे देते हैं | और यदि उनका फायदा न हो तो चाहे जितने भी आप योग्य हों आपको लोन नहीं देंगे | कोई न कोई बहाना बनाते रहेंगें | आप किसी प्राइवेट बैंक में प्रयास करें |

  39. Pradhan Mantri mudra yojana की शुरुवात भारत सरकार द्वारा 2015 मैं की गयी| Main motive of this Yojana is to provide all types of Financial needs to firms. Pradhan Mantri mudra yojana का मुख्य उद्देश्य हर प्रकार के उद्योग को Financial needs प्राप्त करवाना है| इसके अंतरतगत भारत के बहुत सारे उद्योगों को लाभ पहुंचा है|

    Any firm or any person of India who needs loan up to 10 lakh rupees. भारत मैं कोई भी फर्म या व्यक्ति जिसको 10 lakh तक की Financial need हो|

  40. जय हिंद सर,
    सर मैं एक स्टूडेंट हूँ मैं अपने खुद के दम पर कुछ करना चाहता हूँ , मैं अपने पैरों पर खड़े रहना चाहता हूँ, कुछ बनना चाहता हूँ, मैं एक कपूर (camphor) का bussiness शुरू करना चाहता हूँ मुझे कपूर (camphor) मशीन की जरूरत है, क्या मुझे लोन मिलेगा, मिलेगा तो कोनसा….

  41. Comment:कोई लौन नही मिल रहा जी
    सब कुछ फर्जी है
    मे खुद sbi मे गया aplly किया
    बैक 100 से ऊपर बहाने बना रहा बैक के पूछे गए सवाल
    सभी  खानदान का account दिखऔ
    गरान्टर
    fd दिखाओ
    वो भी  एक दिन कहे तो कोई नही
    कभी न कोई भी  बहाने बनाए गए
    मै छोड़ दिया bank आना जाना

  42. sir muje ball pen making ka business krna h. uske liye 1 lakh jrurt h to m bank m mudra loan ki jankari lene gya tha. to pahle unone muje business start krne k liye kha…
    ye shi h ky sir..sir loan lene ke liye kounse documents chahiye bataye.

  43. Sir maine ready-made garments ki shop open ki hai jiske liye muje kuch or punji ki jrort hai mere pas jo tha maine lgya lekin abhi bhi kuch kmia h meri shop mein to kya uske liye muje loan mil skta hai. Maine bill bhi liye huye hai khud ka adhaar number de kr… Pls sir help me

    • आपको लोन मिल सकता है | इसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी बैंक से सम्पर्क करना होगा | आप किसी प्राइवेट बैंक से सम्पर्क करें आपको जल्द लोन मिलेगा |

  44. Sir mera nam prasenjit Devnath h maine apne najdiki Bank me mudra loan K bare me jankari lia sab kuchh to thik h but ghus K bare me jab kia tab bohot bura laga. 20% ka dimand kia gaya. Matlab 10laks me 2lake mujhse ghus manga gaya. Tb maine or koi bat nhi kia.

  45. सर मैं अपने नये बिजनेस के लिए जैसे गारमेंट्स या बायोटिक दवाइयों का बिजनेस करना चाहता हूँ तो क्या मुझे मुद्रा लोन मिल सकता है और हमे उसपे ब्याज कितने % देना होगा

  46. plz help sir ji ek problem ho gya he
    loan ke liue apply karte he to wo bata rahe he ki aab sab loan dena band kar diya gya he goverment ne mujhe 5 lakh se 10 lakh tak ki avasykta he government wale bata rahe he ki vijay malya ke baad sab loan band ho gai he filhal. so plz help me

    • विजय माल्या के भागने से कुछ फर्क नही है सभी बैंक लोन दे रही हैं | हाँ केवल अब थोड़ी सतर्कता बरती जा रही है |

  47. sir mai ganesh dnyandeo borde at.hilalpur post.janephla tq.vaijapur dist.aurangabad
    mai maharashtra gramin bank branch khandala me pucne gaya tha to muje bataya ki maharashra gramin bank main loan nahi milta mujhe cyber cafe suru karna hai

  48. Namste sir apke nirdeshanusar mai sarv up gramin bank me mudra loan ke liye apply karne gya to whan par bataya gya ki loan nahi diya jata jabki mere tent ki dukan ka niricchan bhi karke gye hai .
    Help.sir

  49. Maine union bank me visit kiya to ushne bola k aap bank of Baroda me apply kro ushi me milta hai, or bank of Baroda me jab gaya tab bola aap apne se business start kro hm apka business dekh k apko loan dunga. ab mujhe sab arrangement kar k business start krna hai to loan ki kya jarurat. sir paisa nhi hai but kuch krne ki ichha hai per hm garibo ko itni ashani se loan milna na mumkin hai. amiro k liye koi dikkat nhi. kya garib kabhi apni garibi nhi mita sakta kya.

  50. सरजी क्या फोटोग्राफी बिजनेस के लिये लोन दिया जाता हे क्या ओर ओपन ओर कॅटगिरी( st .sc.) के लिये कूच अलग से सबसिडी दि जाती हे क्या ?

  51. સર..મારે વણાટ કામ ના મશીન નાખવા છે..મારે પૈસા ની જરુર છે તો મુદ્ લોન મલી શકે….પલીઝ મદદ
    રિયાઝ શેરસીયા…મો.નં.9624296132

  52. right for information but
    kya koe bank loan n de to uske liye sikayat ka koe proyajn nahe hai . mene sabhi ke bara me jankare le lekin kya is duran kise ne yah bataya ke agar bank loan dene se mana kare to online sikayat kaha par kare aur uska nirnay kitne samay me niklega .agar aam insan ke pasa sarkare dafatar me lagana aur aane jane ka pesa kharch karna he hai to vh loan ke liye bank me chakar kyo lagaye jab ki bank me aam insan ka he pesa jama hai .is liye mere soch yah hai ki bank me loan lene se pahle yah soch le ki bank se loan jab he milega jab bank karm chariyo ko pese khilane avam unhe pese de sako kyoki sarkar ne niyam to lagu kiye hai likin us ke liye sikayat ka piryojan nahe banaya hai ki agar kise aam insan ko is ka labh nahe milta hai to sikayat bina daphatar jaye kaha par kare. agar is ka jabab dena hai

  53. sir,
    I need a loan to start a new business for this i went to head branch of Allahabad bank and the head their denied to provide me loan saying that he is not interested in giving it
    Sir our PM has made this yojana for our welfare and government officials our straight away denying it so I request you to take some action or suggest some other bank in which I can go for help
    i really need loan sir

  54. hello sir,
    I am interior designer Sir mera 1 partnership pe interior desgin ka office h jo humne abhi 6 mhine phle hi start kiya h. Sir hume mudra yojna ka pta chal to sirf hum chte h ki abhi jo paisa hum office k rent pr de rheee hai. uske bdle hum loan lekr ek 10lak price tk ka office purchase kr le jise ki jo paisa hum rent me de rhe h use paise ko hum instalment me bank ko dedege to use hmra 1 parmanet address bhi hojyga to sirf eske lye hume krna krna chiye.
    thank Sir
    mahesh panchal interior

  55. Main graduate hun mai apna khud ka Hardware shop kholana chahta hun aur mujhe 10 lakhs ka lon chahiye tha.
    Par bank me gya to manager bola ki Gst nomber. Itr lao tb milega.
    Sir ji hm to avi new shop dalne chahte hai

  56. sir agar mai bank ke khilap kes krna ya si kayatvkrni ho t kya kro hame lon nhi milta jo ki 1 lakh hi ki jarurat h pr wahi 22 se 25 lakh ka lon pass ho jata kamisn pr to kya kre ham log bataye sir mo. 7398918238

  57. Sir mai gar bnaya hoo mere pas kuchh rupy tha or kuchh rupya karga le kr bnwaya hoo jiska byaj pr month 15000 se 20000 rupya aa rha hai kya jo karja chukta krne ke liy mujhe mudra lon milega . Agr milega to kaise milega piliz… btaey

  58. Sir good morning main vikram Singh from Hathras Up sir Main Pichle 1 sal se milk collection & supply ka business Kar raha huin sir Main Apne is business ko bade scale per Dairy Farming ka Khulna chahte huin kiyo ki hamare yinha milk ki khaphi dimadnd rahti main Ek Imployment khadi Karna chahta huin
    sir kiya mughe apna Business register karwana padega ki nahi or ITR ki Jarurat hogi kiya sir bank se lone Kase milega

    • aapko abhi business registration ki jarurat nahi hai . aur na hi ITR bharane ki jab business badha ho jaye tab kara lena . aapko loan mil skta hai apne kisi najdiki bank se sampark kare ya fir district ke पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन विभाग से संपर्क करें |

  59. Mere age 30yrs hai kya me mudra loan le sakte hu business start karne keliye. Website pe age limit 23-28yrs dikha rahe hai loan lene keliye. Keya yea sahi hai. Kindly 7468918208 iss no pe whatsapp karke bata dijiye.

  60. अनूप भाई ,,, मेरी एक कन्फेक्शनरी स्टोर की एक छोटी सी दुकान है ,,, जिसमे मैं अब अपने व्यापार को बढ़ावा देना चाहता हूं जिसके लिए मुझे लगभग 3 लाख की जरूरत है ,,, क्या मुझे मेरी दुकान के आधार पर मुद्रा योजना का लोन मिल सकता है ।

    जवाब जरूर देना भाई

  61. Sir,
    Good morning
    AAP se batane me mujhe bahut acha feel ho Raha hai isiliye AAP se Bata Raha hu Mai Anand Kumar saket,gram post ramsthan dist satna madhpradesh se hu.main SBI bank ka chakkar 10 days se Laga Raha hu mujhe koi bhi jankari nhi di ja rahi hai bank wale bol rahe hai ki mudra loan Yojana band ho gai hai , mujhe lagta Raha hai ki SBI bank walo ke oper complen Karen du AAP kya kahte hai sahi hoga.
    Please sir mujhe bataiga jarur ok thanks u

  62. sudhar koun karega, jiska pas paisa hai usko jabardasti loan deta hai aur woh log paisa lekar videsh bhag jata hai,aur bank muh takta hai . Main ek banking correspondent ka kam karta hoon mujhe working capital ke liye 200000 ka loan chahiye , bank yeh badiya se janta hai ki mera paisa dubega nahi kyon ki mujhe kuch khridna nahi hai sirf bank ki tarah paisa withdraw aur diposite karna hai fir bhi muhe loan nahin mil raha hai jabki hum bank se jude hue hain to other ka kya oukat ki loan mil jaye

  63. Sir mujhe mimimum 2 lakh loan chahiye mujhe apni water purifier ki sales ñd servicing ki shop dalna h doccument me sb ready h only gumasta chodkr to koi upay btaye jisse mujhe loan mil sake

  64. मेरी मुदरा लोन संबधित शिकायत जरूर पहुंच जाये वहॉं, जहॉं से यह योजना बनती है. मन की बात मे मुझे भी कहनी है कि लोन की याेजनाये केवल अमीर लोगो के लिये ही बनती है कया? कोई गरीब आदमी अपना खुद का रोजगार खोलना चाहे ताे सरकार मदद नही करेगी कया? मेहनत और ईमानदारी से लोन चुकाये तो, सरकार माैका नही देगी कया? सारी लाेन संबधित औपचारिकताऐ तैयार है मेरे पास लेकिन कोई सुनना, समझना ही नही चाहता है. थक-हार कर शिकायत करनी पड रही कि शायद काम बन जाये.

  65. Sir, I want to establish my own business in shoe manufactoring field. But i have not money for investment. I want mudra loan for this but bank refused to me several times that there is no govt plan in our bank. Sir i am educated and have done diploma from govt.institute. i have working in this field from 12 years. What should i do now.

  66. मे अपना राेजगार करना चाहता हूं जूता कारखाना खाेलकर. मुझे करीब 12 साल हो गये है काम करते हुये, लेकिन मेरे पास पूंजी नही है. बैंक से मुदरा लाेन की बात की ताे मना कर देते है कि ऐसी काेई भी योजना नही है सरकार की, या फिर बाद मे आना,आज 2 साल हाे गये है लेकिन संतोषजनक जबाव तक नही मिला बैंक से. कोई सिफारिश या जान-पहचान भी नही है किसी से भी, किसी तरह की. जाने कब लाेन बंट जाता है मालूम नही, पूछने पर कहते है कि अब ता्े लोन की समय-सीमा खतम, फिर कभी देखना. मोदी जी के नाम पर मुदरा लोन की बात पर कहते है तो जबाव मिला कि जाआे उनसे ही लोन ले लो, मोदी ही लोन देंगे अब. परेशान हूं बहुत, कुछ भी समझ नही आ रहा है कि कहां फरियाद करे अब. हो सके तो कुछ कीजिये, या फिर बंद कीजिये यह योजना वगैराह. कम से कम झूंठे सपने तो नही देखेगें हम लोग.

  67. Sir aapne to kisi ko lon ke liye mna hi nhi kiya me aap se hath jod ke nivedan karta hu ki sir aap se ak bat purani he mudra lon adikar konsi bank de rhi he

    Mera khane ka matlab ae he ki ham sab dastavej dene ke bad bhi lon nhi dete he

    To logo ka viswas tod jajata he

    Or uska sapna sapna hi rh jata he

    Es liye mera khana he ki lon milna hi chahiye

  68. Sir,
    Mai iti and computer kiya hu.. Mai mobile repairing and computer photocopy ka dukaan…
    Kholna chahta hu…. Mere paas Apna Id and property bhi Hai…
    But business certificate and money nhi Hai…
    Kya Mujhe 3 lakh ka loan mil skta Hai….. Please sir Ans

  69. sir mujhe kuch jankari chahiye . mera pahle se furniture ka shop h jise mai aage badhana chahta hu mujhe subsidy vale loen ki aavsyakta h to kya mujhe 5 lakh tak ka loen mil sakta h

    2 lakh tak ka mera bank limit bna hua h kripya slah de

  70. Sir mujhe porsnal lone chahiye. Me ek pvt.ltd.company me job karta hu. Meri monthly income 12000rs. Hai.
    Ye lone mujhe apni sister ki saadi k liye chahiye.
    Kya mujhe lone mil sakta hai. Or iska byaj kitna % rahega.
    Plz Sir mujhe bataiye.
    Chandrapal singh parihar. Plz Sir help me. Plz

  71. Sir kya mojko pasonl loon mil sakta hay i am in job and my payment every month online transfer in sbi Bank last 2year+ and alomost 10000+ every month to kya mojko pasonl loon mil sakta hay sir plz help me out sir

  72. सर में कुछ दिन पहले बैंक गया और वह मैनेजर सर से बात की तो वह बोले की हमारे यहां कोटा पूरा हो गया और बहुत सारे लोगों के फार्म रखे है अभी आप का नहीं हो सकता ऐसा बोल कर भगा दिया

  73. मेरे पास किराये की जगह है वहा पर में कूलर पंप की फैक्टरी लगानी है ।क्या मुझे लोन मिल सकता है?

  74. मै बैरोजगार हू मै गाय पालन और मुग्रा फोरम खोलना चाहता हू मुझे मुद्रा लोन मिल सकता है कृपीया बताऐ

  75. Sir app to mudra lone ke baat Kar rahe h yha par to Proparti mortge lone bhe nahi MIL rahe h Kay jo log apna par day kamate h unke liya lone Nahi h. Sir Dalhi m ak jalebe bachne Wale ko lone mil jatta h to muzafarnagar walo ko kyo nahi aur yha chalta h% parsntage. Kay Kare.

  76. सरकार लोन उन्हें देती है जो लोग पहले से ही अमीर हो। सब फालतू हैं। लोन लेने से अच्छा है मजदूरी कर लो। कोई लोन की योजना नही है।भारत में गरीब परिवार को एक भी लोन मिला हो तो मुझे बताओ,किसी भी एक इंसान को मिला हो तो बताना।

  77. मै बेरोजगार हूँ और मै काम के लिए लोन लेना चाहता हूँ और मै पेटीदारी काम करना चाहता हूँ कया मुझे लोन मिलेगा

  78. Meine 2 bar loan liya hai ek bar mudra loan 2 lakh ka and ek baar 10 lakha ka dono ko bina kisi rukawat k meine clear kar diya hai.., dono ke closer certificate hai mere pass.., sare bussiness proof hai mere pass ab mujhe 5 lakh mudra loan chaiye uske liye mujhe bhi kuch stock rakhna padega kya uske adhar par mujhe mudra loan milega kya???

  79. Please help me new shop registration done. Please provide 300000 lakh lone only accept me problem do not bank not provide lone in help
    My Nick name ajit Mishra add.jajaupur lalabazar kunda pratapgarh up.229408 my near bank gramin bank of Baroda lalabazar my contact no.7376685373 please help requesting sir all paper provide me lone require

Comments are closed.