(मुखिया की मृत्यु) यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म स्थिति, Rashtriya Parivarik Labh Yojana

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म स्थिति – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना  का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। NFBS को भी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ही कहा जाता है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिनके परिवार के  मुखिया की मृत्यु हो जाती है, जोकि परिवार का एकमात्र मुख्य कमाने वाला व्यक्ति होता है।

सरकार ऐसे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके जीवन यापन के लिए सहायता प्रदान करती है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है? इसके आवेदन की प्रक्रिया क्या है?और आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है? What is Rashtriya Parivarik Labh Yojana?

जब किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है। तो उस परिवार के दुख को कोई नहीं समझ सकता है। परिवार के सदस्य की मृत्यु का परिवार को काफी दुख होता है। इसके साथ ही इसका परिवार पर काफी भी प्रभाव भी पड़ता है। इसके साथ ही यदि किसी परिवार के ऐसे सदस्य की मृत्यु हो जाती है। जो उस परिवार का एकमात्र मुख्य रूप से कमाने वाला व्यक्ति होता है। तब उस परिवार के सामने आर्थिक  समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है। एक तरफ जहां परिवार के सदस्य की मृत्यु का दुख होता है। तो दूसरी तरफ आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं।

लेकिन अब प्रदेश सरकार ऐसे परिवारों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाका संचालन कर रही है। यदि किसी परिवार के मुख्य कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। और वह परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होता है। तो प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाका लाभ प्राप्त कर सकता है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को ₹30000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

योजना का नाम यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन
किसके द्वारा शुरू की गयीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार
विभागसमाज कल्याण विभाग यूपी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nfbs.upsdc.gov.in/

सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इस धनराशी का उपयोग करके वह परिवार अपनी आर्थिक समस्याओं को कम कर सकता है  राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं? हम आपको यह बताने जा रहे हैं।

Benefits of UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana –

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के संचालन से प्रदेश के गरीब व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के संचालन से प्रदेश के गरीब परिवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होता है –

  • इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुआवजे के तौर पर ₹30000 का भुगतान किया जाता है।
  • हालांकि पहले यह राशि ₹20000 थी। लेकिन वर्ष 2013 में सरकार ने इस धनराशी  में बढ़ोतरी की है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता से परिवार अपने आजीविका के साधन जुटा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत एकमुश्त धनराशि आवेदनकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाती है।
  • धनराशी आवेदनकर्ता को आवेदन से 45 दिन के अंदर ही प्रदान की जाती है।

Eligibility Criteria for getting UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana –

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना प्राप्त करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए हैं। जो कि इस प्रकार है –

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने वाला आवेदनकर्ता 18 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से नीचे की आयु का होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए शहरी क्षेत्रों में आवेदन कर्ता की वार्षिक आय 56 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन करने वाले आवेदन कर्ता की परिवार की वार्षिक आय ₹46000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का जात प्रमाण पत्र (सामान्य जाति के लिए नहीं)
  • परिवार की मुखिया का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता का बैंक डिटेल
  • आवेदनकर्ता के परिवार रजिस्टर की कॉपी

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन कैसे करें? How to apply for UP Rashtriya Parivarik Labh Yojana?

यदि आप UP राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे बताए गए  आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाonline apply kare
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। यहां पर आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भर नहीं होगी।
  • इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  • सभी जानकारी को सही सही करने के पश्चात अपने आवेदन फॉर्म को समित करना होगा।
  • आवेदन समिट करने के पश्चात तो आपको मिलने वाले रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है। क्योंकि यह रजिस्ट्रेशन संख्या आपको आगे भी काम आती रहेगी।

नोट – राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक समित करने के पश्चात आपको आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी यानी प्रिंट आउट निकाल कर आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाकर उप जिला अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। जिसके पश्चात आप के आवेदन की जांच की जाएगी। और पात्र होने पर आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति कैसे जांचें – How to check the status of राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाapplication

यदि आपने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया है। और आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं –

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाonline apply kare
  • ऑफिस वेबसाइट पहुंचने के पश्चात आपको अपने जिले के नाम को चयन करना होगा। उसके पश्चात आपको अपना अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके आवेदन का पूर्ण विवरण आपके सामने खुलकर आ जाएगा। और इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना सवाल जबाब

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना क्या है?

जब किसी परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिती में उस परिवार को बहुत आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन ऐसी स्थिती में परिवार को रहत पहुँचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत कितने रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

इस योजना के अंतर्गत 3000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। जब कि 2013 से पहले इस योजना के अंतर्गत 2000 रूपये की आर्थिक सहायता मुआवजे के रूप में उपलब्ध कराई जाती थी।

आवेदन के कितने समय पश्चात् विभाग द्वारा मुआवजा राशि आवेदक के खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है?

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आवेदन करने के 45 दिन के अंदर विभाग द्वारा मुआवजा राशि बैंक खाते में भेज दी जाती है।

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिससे सम्बंधित विस्तार से जानकारी लेख में साझा की गयी है।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के अंतर्गत अगर कोई परिवार लाभान्वित होना चाहता है तो बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं परिवारों का आवेदन मान्य माना जायेगा। जिनकी वर्ष आय 46000 रूपये या उससे कम है।

तो दोस्तों यह थी UP Rastriya Parivarik Labh Yojana के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। साथ ही गहरी आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

Recommended For –

यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति। पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु आवेदन पत्र। पारिवारिक लाभ योजना उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना।

327 thoughts on “(मुखिया की मृत्यु) यूपी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म स्थिति, Rashtriya Parivarik Labh Yojana”

    • Bill generated matlab aapka aur anya kuch logo ka bill banakar prashashan ke pass bhej diya gaya hai. Ho sakata hai vaha se paise bhi aa gaye ho. Lekin abhi samaj Kalyan vibhag dvara aapke account me nhi bheje gaye hai. Aap samaj kalyan office se sampark kijiye. Unse bat kijiye. Aur jald se jald fund transfer karne ki request kijiye

  1. Sir उप जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ में जमा करने है सारे कागज जो भी हार्ड कॉपी है या अपनी तहसील में
    Plz बताओ sir

  2. Sir Hamari sister ne 25/11/2019 Ko form submit kiya tha.Current status dikha raha h ki
    EXCEL PRESENTED BY DWSO TO DLC=YES
    ACTION TAKEN BY DLC= PENDING

    sir abhi kitna time or lag jayega,ya kha pata karna padega.

  3. Sir mere ghar ke pas ek bude Dada dadi h Jo bahut garib unka ek ho ladka tha unka Sahara tha lekin unka ladka khatam ho gaya mai unki maddat karna chahta tha is liye unke form bharba diye 22/01/2020 mai ab Bo block se pas ho gaye h lekin samaj kalyan mai pending agar aap unki maddat kar dijiye jisse unki kuchh help ho sake unka account no. 3139111354 h please sir unki middat kijiye

  4. Mere bagal bale Dada dadi bahut bude jinka beta Katam ho gaye Jo unke ek Sahara tha Bo bhi khatam ho gaye h unki sadi bhi nh hui h mai unlimited madat karna chahti hu kya merit madat kar sakte h sir h unka registration no. 3139111354 h

  5. Sir .maine 02/06/2019 online kra ya tha sir abhi tk समाज कल्याण अधिकारी DSC : Pending at समाज कल्याण अधिकारी
    Excel Presented by DWSO to DLC ashe dikha rha h sir ye ashe kb tk process complete ho jayega

  6. Sir mainay 21august ko apply Kiya tha registration no 315126537 hai wo AJ reject ho Gaya reject ki wajah no evidence BATA Raha hai reject hone ki kya wajah hai aur kya dubara use apply Kar sakte hai death ko 1saal ke upar bhi ho chuka hai

      • मेरी माँ ने दिनांक 05-05-2019 को पिता की मृत्यु के पश्चात आवेदन किया था, परन्तु अभी तक उनको राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना का कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है
        कृपया बताएं कि किस अधिकारी या कार्यालय मे शिकायत की जाये।
        क्या डायरेक्ट मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने से कुछ हो सकता है।
        दो वर्ष का समय बीत गया एक सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए

  7. 29/4/2019 at 3:15am

    dear Sir
    Registration no 3118112233 Aligarh समाज कल्याण अधिकारी DSC : Pending at समाज कल्याण अधिकारी
    Excel Presented by DWSO to DLC : Pending…

  8. 29/4/2019 at 3:15am

    Registration no 3137225988 Kanpur Nagar income certificate no 341911101036 me dikhane rahahai digitally signed and verified rejection reason income certificate no exist in current year please reply as soon as possible thanku

  9. Sir

    Please update the current status of application No. 3112120314 (DSC – yesterday (15.06.2020) status was “Digital sign & verify account as beneficiary account & today (17.06.2020) status is “Excel Presented by DWSO to DLC – YES” & “Action Taken by DLC – Pending”

  10. Registration no 3137225988 Kanpur Nagar income certificate no 341911101036 me dikhane rahahai digitally signed and verified rejection reason income certificate no exist in current year please reply as soon as possible thanku

    • यदि सिटीजन पोर्टल से किया है तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके प्रिंट आउट निकाल सकतें हैं। यदि आपने upsdc पोर्टल से किया है तो आप फिर से अप्लाई कीजिये।

  11. भैया जी मैंने परिवारिक लाभ के लिए आवेदन किया था जिसमें हमारे भाई की मृत्यु 7 अगस्त 2019 को हो गई थी जिसकी उम्र 29 वर्ष थी जिसके छोटी-छोटी तीन बेटियां हाय 18 अगस्त 2019 को मैंने पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आवेदन किया था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है उप जिला अधिकारी महोदय के द्वारा इसमें मैं अब किस तरह लाभ प्राप्त कर सकूंगा प्लीज हमें आप जल्द से जल्द कोई उपाय बताएं महान कृपा होगी

  12. Sir 3129115942 Sitapur Parvati urf Sarita Devi ka form Pfsms Reject Ifsc code no match Dikhata hai Account All up gramin bank ka laga hai s m k vibhag kahta hai sahi Ho jayega lekin hota nahi hai Kaise sahi hoga Sir jaroor bataye Mahan krapa hogi

  13. भैया जी अभी साइड क्यों नहीं खुल रही है We are Sorry…
    Some Error Occurred. Your Request Could Not Be Processed!

    Return to the homepage ये लिख कर आ रहा है एसा क्यों हो रहा है भैया जल्दी देना

    • ऐसा लगभग सभी लोगो के साथ होता है. आप एक बार ऑफिस जाकर सम्पर्क कीजिये. तो शायद जल्दी पैसे आ जाये. क्योंकि जिन आवेदन के बारे में कोई सम्पर्क नही करता है उनके ऐसे ही पेंडिंग में पड़े रहतें हैं.

  14. हमनेपरिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन किया हुआ है स्टेटस चेक करने पर पता चलता है कि डीडब्ल्यूएसओ फॉरवर्ड टू डीएलसी डीएलसी को फॉरवर्ड किया है इसका क्या अर्थ है कृपया संबंध में अवगत कराने का कष्ट करें

  15. मुखिया की म्रत्यु होने के पस्चात कितने दिनो के अन्दर फार्म आनलाईन कर सकते है।
    नोट-हमे ईमेल पर जवाब दे सकते है।
    dk9415lko@gmail.com

  16. Aaj hme do mahine ho gye ,or samaj kalyan Gorakhpur me jane pe koi hme tresury office bhejta h koi provision koi kachahri per koi ek baar b status check kar k ni bata h ki hmare ac me pese q ni aare h.pls help us

  17. एक वर्ष होने को आया,लेकिन राष्ट्रीय परिवार कल्याण योजना का लाभ विधवा को आज तक नही मिला,आवेदन संख्या 3118210303 क्या सरकार इसे ही गरीबो के लिए चल रही है

  18. sr muje fom bhre 1 sal ho gya h .or bill acepted bhi bta rha h .pr abhi DLC se check or bill is not genrated dikha rha h .sr pls btaye ki eska kya mtlb h .or eske bad kya process h .pase aayege ya nhi . sr rply jrur krna ….

  19. Sir, registration 4 jan.2019 Ko hua tha but hard copy Kalyan vibhag me jama karne se pehle gum ho gayi,registration no.bhi hai, status me pending dikha raha hai.dubara se print out copy lena hai,pls help me.

  20. Sir hmne 6 month phle form online kiya tha status check krte hai to ye 4. Excel Presented by DWSO to DLC : Yes
    4. Action Taken by DLC : Pending… Show krta hai.abhi kitni process or baki hai .or paisa aane mai kitna time or lag sakta hai plzz tell me.

  21. Hallo Sir
    Maine Apne रजिस्ट्रेशन संख्या 3130114822 ka avedan 22/10/2018 ko kar diya hai
    Lekin ye abhi tak pending dikh raha hai Sir Please Guide me ki iska process kab se
    shuru hoga please adwise me
    Thanks a Lot sir For Guide

  22. Hello sir
    Action taken by DLC PENDING STAUS SHOW KAR RAHA HAI Ar YE PHECHLE 3 MONTHS SE HAI.
    Pls guide me DLC pending kab tak rahega… kitna time lagega
    Lokesh tyagi
    Ac.no 520101250988267
    Corporation bank
    Thank you

  23. Hellow sir
    maine aaj aapna status check kiya usme sdm krwai me rejected show kr rha h sthiti me dikha rha h double hone ke krn iski wazah jaan sakta hu mai sir aur kraya maine ek online h double kaise show kr rha h aur aapse request h sir ki plz mujhe iski labh ke liye kya krna hoga sir

  24. पारिवारिक लाभ का फार्म..
    सर मै अप्लीकेसन फार्म का प्रिंट आउट नही निकाल पाया अब उसे कैसे निकले ॥

  25. 15.09.2018 ko online kiya tha or pichle 2 mahine se
    sir uska status check kr Rhe hai to ye aaata hai1.SDM द्वारा कार्यवाही की स्थिति : pending
    sir kuch bataaye ki kisse sampark kre ek to vakil pahle se 3000 hjaar rupay kha gya fir bhi kaam nhi ho paaya please help me sir

    • आपका फॉर्म पेंडिंग में है बजट आने के बाद तुरंत आपको पैसा जारी कर दिया जाएगा। बाकी यदि आप समाज कल्याण विभाग में जाकर संपर्क करें तो जल्द ही पैसा जारी हो सकता है।

  26. Sir abhi maine kuchh din phle atatus check kiya tha to digitally signed and forword to DSWO show kar rha tha.or aj check kiya to3. समाज कल्याण अधिकारी DSC : Pending at समाज कल्याण अधिकारी
    Excel Presented by DWSO to DLC : Pending… Ab ye kyu dikha tha hai.apne to phle btaya tha sab kuchh pas ho gya hai paisa aana baki hai .ab aisa kaise plzz tell me or mujhe kya krna chahiye.

  27. sir yadi mratak ki mratu ko 11.6 mahina ho gaya ho kya phir bhi mai onkline kar sakta hu
    pls mujhe jaldi btaye kynki mere pap ki mritu 12 jan.. 2018 ko hui thii kya mai ye form aplly kar sakta hu. pls jaldi btaye
    Thaink you sir

  28. Mene 3Mahine pahle Rastiya parivarik Ka form bhara tha.
    But Jan se status pending hi dikha rha h.
    Kitna slow system h ki abhi tk amount nhi Aaya.
    Please release My payment as soon as possible.
    Please response it’s very urgent
    Rejestion no-311918976
    District: Mathura

  29. sir hmne form apply kiya tha ab uska status check krte hai to ye aaata hai1.SDM द्वारा कार्यवाही की स्थिति : Digitally signed & Forward to DSWO on 29/10/2018
    2. PFMS द्वारा बैंक एकाउंट की स्थिति : Pending… Ab sir ye btaye kitna time lag sakta hai paisa aane mai.detail mai btaye.

    • सबकुछ आपका पास हो गया है बस अभी आपको पेमेंट नहीं किया गया है . पेमेंट कब तक मिलेगा ये उपर से पैसा आने पर निर्भर है | 3,4 महीने भी लग सकते है |

  30. Hello sir ji me samaj kalyan vibhag me gya tha wo bol rhe the faile lokhnow chali gyi he lekin goggle par samaj kalyan vibhag par DSC. DWSO at painding dikha rha he kya kru ab help me sir …

    312126710 form no.

    jila firozabad .

    aap check kr lo ek bar

  31. सर मेरा फार्म रिजेक्‍ट हो गया लेकिन कोई कमी नही दिखा रहा है कि क्‍यो रिेजेक्‍ट हुआ है इसके बारेे मे किसे सम्‍पर्क करे कि उसको क्‍यो रिजेक्‍ट हुआ है

    • Abhi is mahine bahut se logo ke account me paise aa chuke hai. Aaj bhrashtachar charam seema pr hai. Mujhe lgta hai aapko samaj kalyan vibhag se sampark krna chahiye jisase aapko jald se jald paise jari kar diye jayenge nahi to aise hi pending me pada rhega . Paisa to aayega lekin der se aayega.

      • मेरा सवाल यह है की मेरे पति की मृत्यु 14/7/2014 में हुई थी तो क्या मुझे अब भी उनकी मृत्यु का सरकारी मुवावजा मुझे मिल सकता है क्योंकि उस समय कोई हमारी मदद करने वाला नहीं था कृप्या अपनी राय दें धन्यवाद जी
        रजनी देवी

  32. सर मेरे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ का आवेदन किया था
    जिसका लाभ मुझे अभी तक नहीं मिला सर आपसे निवेदन है कि मेरे Avden 3128222636 A/C 17008100008363 bank of Baroda IFSC code barb0 kafara munni nano Aslam mo 9616747558

  33. ser mere application online kiye huye 1.5 year ho gayi or ab status pending dikha raha or office me kayi baar gaya hu baha per bajat pass nahi hua h boll kar tall detey h ser ab isme kiya karna ok mene online kiya tha
    10 january 2017 online kiya tha aj 12/08/2018 ho gayi ser bataye kiya karna hoga my contact +918273402882 +917906937684 salman ahmad
    email id salmanahmad207242@gmail.com

    check समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन
    (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना)
    वित्तीय वर्ष 2018-19

    राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना :आवेदन की स्थिति
    District: Account No. / Register No :
    318024492
    SEARCH
    1. आवेदक का विवरण
    1. रजिस्ट्रेशन संख्या : xxxxxxxxxxx
    2. नाम : xxxxxxxxxx
    3. पिता / पति का नाम : xxxxxxxxxxx
    4. श्रेणी/लिंग/आयु : MINORITY
    5. पता :
    6. आवेदन दिनाँक (dd/mm/yyyy) : 21/01/2017
    2. आवेदन पत्र की स्थिति
    3. समाज कल्याण अधिकारी DSC : Pending at समाज कल्याण अधिकारी
    Excel Presented by DWSO to DLC : Pending…

    कापीराइट © 2014 |
    © Design NIC UP State Unit, Lucknow.
    ser ye dikha raha h pls batayre kiya karna hoga isme

    • Hello salman ,
      Ye ekdam sahi bat hai ki pichhle 300 din se koi bhi parivarik labh vali scheme ke liye budget nahi aaya hai. Jiske karan samaj kalyan vibhag ne sabhi ke form pending me dal rkhe hai. Jaise hi budget aayega aapko labh milega. Sath hi time time pr pata jarur lagate rhe.

  34. आय प्रमाण पत्र आवेदक का अपलोड करना होगा या मृत व्यक्त्ति(मुखिया)का कृपया मार्गदशन करे!

      • सर हमारी माता जी के में पैसा नहीं आ रहा है चार पांच महीने हो गए हैं यह हमने जो नीचे लिखा है वह दिखा रहा है

        समाज कल्याण अधिकारी DSC : Pending at समाज कल्याण अधिकारी

        Excel Presented by DWSO to DLC : Pending…

Comments are closed.