(PMMVY) 6000 गर्भावस्था सहायता योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | PM Matritva Vandana Yojana

पीएम गर्भावस्था सहायता योजना आवेदन, Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana, प्रधान मंत्री मातृ वंदना आवेदन फॉर्म, Mantri Matritva Vandana Yojana in Hindi, Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana, Apply Online, Registration Form, गर्भवती महिला रुपये सहायता योजना.

भारत सरकार देश की गर्भवती महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस आर्थिक सहायता को Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana या प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार देश में नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी लाना है।

ताकि नवजात शिशुओं की अच्छे से परवरिश की जा सके। जिससे हमारा देश स्वस्थ और कुशल हो सके। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही यह एक अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से एक उज्जवल भारत निर्माण की कोशिश की जा रही है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? What is PMMVY?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं। इन्हीं के माध्यम से हमारा देश आगे बढ़ेगा। भारत सरकार भी बच्चों को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए भारत सरकार कई ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे देश के बच्चों का विकास किया जा सके। इन्हीं योजनाओं में एक Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana योजना भी है। जिसके अंतर्गत गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाती है। ताकि इस धनराशी से गर्भवती महिला और बच्चे का अच्छी तरीके से परवरिश की जा सके।

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं? और इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए या पोस्ट लास्ट तक पढ़े।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2023 डिटेल्स –

योजना का नामPradhan Mantri Matritva Vandana Yojana
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार योजना
विभागमहिलाओं और बच्चों के विकास मंत्रालय
आवेदन की तिथिशुरू
आवेदन की अंतिम तिथिकोई नही
लाभार्थीगर्भवती महिला
लाभRs 6000
आवेदन का माध्यमhttps://wcd.nic.in/

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पात्रता मानदंड – Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Eligibility Criteria

भारत सरकार द्वारा ₹6000 गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सहायता योजना अर्थात् भारत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा –

  • गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • माता और बाल संरक्षण एमसीपी कार्ड का रिकॉर्ड
  • जो महिलाएं केंद्र या राज्य सरकार में महिला कर्मचारी पीएसयू योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
(गर्भवती महिलाओं को 6000) Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2023। ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ – Benefits of Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही PMMVY – गर्भावस्था सहायता योजना के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है –

  • नवजात शिशुओं की अच्छे से परवरिश करना।
  • मृत्यु दर में कमी लाना ।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में जाएगी।

यह भी जानें –

PMMVY – गर्भावस्था सहायता योजना के उद्देश्य –

  • मजदूरी की क्षति के बदले में नकद राशि को प्रोत्साहन के रूप में आंशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करना ताकि महिलाएं
    पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम कर सकें।
  • प्रदान किए गए नकद प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में स्वस्थ्य रहने के
    आचरण में सुधार होगा।

PMMVY – गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक कॉपी
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी के समय हॉस्पिटल से जारी दस्तावेज।

यह भी जानें –

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे करें? How to apply for Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana?

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके माध्यम से ऑफिस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे –

  • मातृत्व वंदना योजना में पंजीकरण कराने और ₹6000 की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आप अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र यह स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं। मातृत्व वंदना योजना पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र आंगनवाड़ी केंद्रों यात्रा सुविधा केंद्रों से निशुल्क मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्त आप मातृत्व वंदना योजना एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से भी फार्म डाउनलोड कर सकते हैं
  • फार्म प्राप्त होने के पश्चात आपको पूरी तरह से फार्म भर कर उसे आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर जमा करना होगा।
  • आवेदन फार्म स्वीकृत होने के पश्चात आपके दिए हुए बैंक खाते में ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया एंव दिशानिर्देश पढने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना टोल फ्री नंबर –

यदि आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है अथवा आप इस योजना से जुड़ी कोई शिकायत करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं –

PMMVY Cell: 011-23382393

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भुगतान क़िस्त –

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत प्रदान किए जा रहे हैं ₹6000 गर्भावस्था के दौरान तीन किश्तों में प्रदान किए जाते हैं। हर क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको तीन अलग-अलग आवेदन पत्र जमा करने होते हैं। यह आवेदन पत्र निम्नलिखित है –

  • फॉर्म 1-A – फार्म प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने और पहली क़िस्त प्राप्त करने के लिए
  • Form 1-B – इस योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए फार्म
  • Form 1-C – इस योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए

शिशु मृत्यु का मामला –

  • लाभार्थी योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। अर्थात शिशु की मृत्यु हो जाने की स्थिति
    में वह योजना के अंतर्गत लाभों का दावा करने की पात्र नहीं होगी, यदि उसने पीएमएमवीवाई के अंतर्गत पहले ही
    मातृत्व लाभ की सभी किस्तें प्राप्त कर ली है।
  • गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्र्री/आंगवाड़ी सहायिका/आशा भी योजना की शर्तों की पूर्ति
    के अधीन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

यह भी जानें –

गर्भावस्था सहायता योजना से सम्बन्धित सवाल जवाब

गर्भावस्था सहायता योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

गर्भावस्था सहायता योजना को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।

गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ केवल गर्भवती महिलाओ को प्रदान किया जायेगा।

गर्भावस्था सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी?

गर्भावस्था सहायता योजना के तहत लाभार्थी महिलाओ को 6000 रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।

गर्भावस्था सहायता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

गर्भावस्था सहायता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती मजदुर महिलाओ को प्रोत्साहन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि महिलाएं पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम करना न पड़े।

क्या गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ सभी गर्भवर्ती महिलाओ को प्रदान किया जायेगा?

जी नहीं Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ केवल मजदूर गर्भवती महिलाओ को ही प्रदान किया जायेगा।

तो दोस्तों यहां थी भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद।।

232 thoughts on “(PMMVY) 6000 गर्भावस्था सहायता योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | PM Matritva Vandana Yojana”

  1. मेरी एक बच्ची 3 साल की हो गई खाता बंद होने की वजह से पैसे नहीं मिले
    एक बच्ची 8महीने की है पोस्ट आफिस का खाता है उसमे भी पैसा नही आ रहा है

    कोई समाधान करे

  2. Dear sir,
    Meri wife ki ek bhi kish nahi aaee hai ek saal se jada hi gaya hai.
    Anganbadi madam ne rupaye bhi le liye hai aur uske bad bhi koi Kam nahin ho raha hai main bada pareshan hun ki yahan per koi sunvaee nahin ki ja rahi hai bola ja Raha hai ki Sarkar ke account mein paise nahin hai please meri help Karen.
    Akhilesh singh

  3. MERI WIFE K NAAM PAR MENE SAARE DOCUMENT DIE THE AANGANBADI ME PAR MERI BABY GIRL HUI KOI PAISA NHI MILA AAJ MERI BETI 11 MONTH KI HO GAI HAI AANGANBADI ME PUCHNE PAR BOLTE HAI K PATA KRKE BTA DENGE ISKI COMPLAIN KAISE KRE PLZ HELP

  4. आसा इस फार्म के लिए५०० रूपये मांग रहीं है और एएनएम जच्चा बच्चा कार्ड के 100 रूपये लेती है

  5. मे अनीता कुवर पति महेंद्र सिंह राठौड़ कोई सुविधा नहीं और कोई राशन नहीं देता और मेरा बेटा 1 साल का हुआ लेकिन कोई पैसा नहीं मिला और कोई राशन नहीं मिला गाव बागोटा पोस्ट साघट कला तहसील rajsasmd जिला rajsanmd my phone number 7728985116 /7878515904

  6. Mera 7th month complete hone wala hai mjh ek bhi kist nhi mila koi amount nhi mila bus yhi bolte h aa jayega aakhir kab aayega iska bhi koi response nhi hai.please btaiye yah milte hai benefits ya eshe hi bola gya hai.

  7. Sir mujhe girl hue 2019 Mai mene bhot baar from bhara aganvadi Mai our kitne baar to Mai khud gai or sir ek bhi rupees nhi Aya bus yhi boltye hai ajyega suntye suntye 2year hogya ek bhi Aya he nhi khuch help kijiye sir

  8. सर मैंने अक्टूबर 2020 में आंगनवाड़ी में सारे डॉक्यूमेंट दे दिए थे लेकिन उन्होंने जनवरी में फार्म भरा कि नहीं पता नहीं मुझे मेरे बच्चा आज 6 महीने का हो गया है अभी तक मेरी पहली किस्त तक नहीं आई है प्लीज आप मेरी हेल्प करें मेरी पत्नी का नाम तनिष्का है 7303957703

  9. Sir bank merge hone se account details b change hogyi h (account no. And IFSC code) mene bank me b pta kiya pr koi kist nhi ayi pir mene aganwadi me pta kiya to unhone b yhi bola k hum kuch nhi kr skte ab meri beti 13 months ki ho chuki h iske liye kya kru jisse mujhe pta chle k jo kiste ayi h knha gyi

  10. Sir mane matratav yojna k liye Anganwadi me form bhara gya tha sabi jankari mene dedi thi lekin jo mene bank detail di thi dena bank ki wo bank bad me merge hogye or bank of baroda me hogye jiske bad mere account me koi b esi kist nhi ayii or aganwadi me pta kiya to wo bole ki tino kiste aa chuki h lekin mere pas esa kuch b msg nhi aya please btaye k ye suvidha mujhe milegi k nhi

  11. Sir mere wife ki delivery ko one year go gy …h..or ak b rupee ni Mila h.asha ny jwab Diya ki aganvadi wali batygi… Aganvadi m kaha jata h ki humy ni pta …or ab apki help chiy…m agr cases Karna Cho too kis department pr hoga

  12. Sir garbhavata doran 6000 milane wale pese main se 3000 mile or hamane sare docomants bhi aanganbadi kendr main de diye ab anganbadi madm bolati aage docomants aage nahi bhej raha hain ab sikayat kanha Kate or kese kare

  13. In ghoos khor doctoro ki complained krne ke liye koi no hai sala bacche ke janam hone ke baad 6000 rupye ki dhan rashi pradhan mantri ji ki yojna ke taht milti hai usme bhi doctor 1000 rupye maag rha hai please agr koi complained no ho to mujhe de do

  14. Sir maine form bhara aur jo form par account number and bank details dale they uss account par mere amount transfer nahi hue aur jis account maine abhi jo thoda amount aaya hai woh mera account activate nahi jisme main kuch bhi transcation nahi karti abhi mera jo last installment hai woh kab thak ayega.

  15. Hello sir , ye Kay hai sir.
    Dear Beneficiary, your Third Installment under Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) is now due. Please contact nearest Anganwadi/ Asha to claim the benefit.

    प्रिय लाभार्थी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत आपकी तीसरी किस्त अब देय है। दावा करने के लिए कृपया नजदीकी आंगनवाड़ी या आशा से संपर्क करें।

    • अब तीसरी क़िस्त आने का समय हो गया है आप आगनवाड़ी या आशा से संपर्क करके इस क़िस्त के लिए क्लेम कर सकते हैं। जब तक आशा या आँगनवाड़ी द्वारा पास नही किया जाएगा तब तक क़िस्त आपके एकाउंट में नही आएगी।

  16. Sir,
    07-07-2017 Mai meri beti ka Janam hua tha ,
    Mai form k sath all documents submit kar Chuka hu but kuch nhi aaya
    Ek Baar nhi 3 Baar documents de Chuka fhir bhi koi paisa nhi aaya
    Aasa worker se baat karta hu to koi positive response nhi milta
    Kya Kiya jaye

  17. सर मेरे पत्नी की डिलेवरी 15/03/2019 को हुई थी ओर मैने दो बार फार्म जमा करा दिया है पर अभी तक को किश्त जमा नही हुई है

  18. मै अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हूं और मैने form A , Form B & Form C भी जमा करवा चुकी पर मेरेको अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नही मिला है । में उनका स्टेटस केसे पता कर सकती हूं । आंगनवाड़ी वर्कर कहते है कि आपके सभी फॉर्म पुरे हो चुके है अपने आप पैसे आजयँगे पर अब तो 6 month पुरे हो चुके है कोई पैसा मुझे नही मिला है । म अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकती हूं । मुझे तो कोई मेल id नही मिली है आंगनवाड़ी की तरफ से । प्लीज मेरी मदद करे ।

  19. मै अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हूं और मैने form A , Form B & Form C भी जमा करवा चुकी पर मेरेको अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नही मिला है । में उनका स्टेटस केसे पता कर सकती हूं । आंगनवाड़ी वर्कर कहते है कि आपके सभी फॉर्म पुरे हो चुके है अपने आप पैसे आजयँगे पर अब तो 6 month पुरे हो चुके है कोई पैसा मुझे नही मिला है । म अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकती हूं । मुझे तो कोई मेल id नही मिली है आंगनवाड़ी की तरफ से । प्लीज मेरी मदद करे ।

  20. Muzhe bacchi hua 1 sal hone aa rha…….6000 ki bat chodo ak rupya nhi aaya acaunt me……anganvadu me ouchne jsu to ulta javab dete hai……hum garib log ……mai maharashtra …….chandrapur distic ghugus gav ki ku..

  21. सर मेरी डिलीवरी मार्च 2019 मे होनी है फार्म कहा मिलेगा और किसके पास जमा करना होगा तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन नही किया जा सकता जिससे कि हम पर पल का स्टेटमेंट चैक कर सकैं और इस योजना कलने के नियम क्या है

  22. मेरा तो महीना चलने लगा है अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही हूं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने फॉर्म भर दिया है अभी तक पैसे नहीं आए क्या प्रॉब्लम हो सकती है इसकी शिकायत कैसे करें

  23. Sir my wife meme Pooja devi saini h or ham new delhi 110042 Badli village C 45 m rahte h meri beti ka जन्म 13-10-17ko huaa thaa manee sare kagaj ham de chuke h or hamne agan badi medam se pucha to bol rahi h k aap k pase aa chuke h lekin meene pasbook pirent karake dikha di lekin o manne ko tayar nahi h es ki complend kaha kare sir helf mi

  24. 1 saal ho Gaya bete ko lekin abhi tak Paisa account main nhi jama hua..Asha aur angnvadi sevika sirf boltihe aa jayega..mujhe Iska complaint number chahiye..Mujhe to lagta hai bich mein ye Paisa kha jate hai.. Corruption hai sab

  25. सर मेरी बेटी का जन्म 27 11 2017 में हुआ था उसका अभी तक पैसा नहीं आया है फार्म भी भरा था सर हमारा अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी लगता है सर क्या पैसा आ सकता है

  26. Sir meri beti ki shadi jaipur hoi he or Abhi 2 mine phleusko beti hub he.bh jaisingh pura ki kind me nibash karte he.use Abhi thak Matilda bale bikes ki Eagan badi se kisi bhi Parker ka koi labh hai milabhe na prdhan mantri matrtab yojna me milne bale koi labh Mila he na hi gaurav beti ke Posen ke p.m ki yojna ka labh bhi hai Mila.aangan badi par koi jankari ya shyog bhi nhi Mila the he.kripya ka ise labh milne better.

  27. इसका आदमी इसे ले नहीं जाता है ये मैके मे है क्या इसे लाभ मिल सकता है मातृत्व का।

  28. SIR MUJHE FROM BHARE 6 MAH HO GYE LEKIN ABHI TAK YOJNA KA LABHA NAHI MILA SIR KYO NAI MIL RHA BTA SAKTE H OR ANGAN BADI SAMPAKR KIYA TO UNHONE KAH DIYA HMNE AAPKI FILE BHEJ DI H AB NHI MILA TO MAI KYA KARU ESA KA DETI H .KOI HELPLINE HO TO PLS BATAIYE

  29. जिस शिशु का जन्म प्राईवेट अस्पताल मे होगा क्या वे भी इस योजना के पात्र होगे ।

  30. SIR MERI WIFE KO 15.4.18 KO PAHLI BETI HUEE H UTTAR PARDESH KE DISTRICT-BANDA TAHSHIL -ATARRA KE GOVT. HOSPITAL ME PAR MUJHE VAHA BOLA JA RAHA KI AP KO 1000 MILEGA YE SACH H KYA MAINE SAB SE KAHA PAR VO BOLE AK HI MILEGA

Comments are closed.