छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2023 में अपना नाम कैसे देखें?

Visit Ofiicial Website

सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं। न्यू Chhattisgarh Ration Card List 2023 में ऑनलाइन नाम कैसे देखें? CG Rashan Card List APL BPL

छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2023- ऑनलाइन आप्शन पर क्लीक करें –

ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुचने के पश्चात आपको “छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2023- ऑनलाइन”पर क्लिक करना होगा।

BPL पीडीऍफ़ वितरण हेतु पावती (वार्ड/पंचायत वॉर ) आप्शन पर क्लीक करें –

“छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2023- ऑनलाइन” लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ सार्वजानिक रिपोर्ट सेक्शन में कई सारे आप्शन मिलेगें।आपको यहाँ आपको BPL पीडीऍफ़ वितरण हेतु पावती (वार्ड/पंचायत वॉर ) पर क्लीक करना है। न्यू Chhattisgarh Ration Card List 2023 में ऑनलाइन नाम कैसे देखें? CG Rashan Card List APL BPL

अपने जिला, ग्रामीण /शहरी, विकासखंड/नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत/वार्ड को सेलेक्ट करें –

PL पीडीऍफ़ वितरण हेतु पावती (वार्ड/पंचायत वॉर ) पर क्लीक करने के बाद आपके सामने ओपन होने वाले पेज पर आपको यहां पर क्रमशः जिला, ग्रामीण /शहरी, विकासखंड/नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत/वार्ड को सेलेक्ट करना होगा। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है – न्यू Chhattisgarh Ration Card List 2023 में ऑनलाइन नाम कैसे देखें? CG Rashan Card List APL BPL

जानकारी देखें बटन पर क्लिक करें –

सारी जानकारी सेलेक्ट करने के पश्चात जानकारी देखें बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप जानकारी देखें बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके  की गांव की पूरी List ओपन होकर आ जाएगी आप इसमें अपना नाम देख सकते हैं। न्यू Chhattisgarh Ration Card List 2023 में ऑनलाइन नाम कैसे देखें? CG Rashan Card List APL BPL

ओपन हुई छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें

यहाँ आपको सभी राशन कार्ड धारक लोगों की लिस्ट मिलेगी जिसमे आपको सभी लोगो का नाम देख सकतें हैं। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकतें हैं।

7 thoughts on “छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2023 में अपना नाम कैसे देखें?”

  1. मैं ग्राम पंचायत लमकेना जनपद पंचायत कोटा में 15दिवस से ज्यादा हो गया h राशन कार्ड के लिए अप्लाई किए अभी तक nhi बन पाया h jabki मैने सारी फॉर्मेलिटी पूरी की h

  2. sir ji mere village ka name nahi dikha raha hai kewal grampanchayat dikha raha hai lekin usme hamare village ke logon ka name nahi hai ,kripyra madad kare kaise dekhen hamara name rashan card ka [village vidyadih grampanchayat bohardih tahasil masturi dist bilaspur chhattisgarh thanks

Comments are closed.