[पंजीकरण] Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 |ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की नागरिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana रखा है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने प्रदेश की बालिकाओं के लिए इस  योजना का संचालन किया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के की बालिकाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इस योजना के संचालन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार का प्रदेश की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि उन्हें पैसों की कमी के चलते किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस योजना से एक तरफ जहां लड़कियों को आत्मनिर्भर होने में मदद प्राप्त होगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कन्याओं का जन्म स्तर भी बढ़ेगा। और लोग भी लड़कियों को बोझ नहीं समझेंगे।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 Kya hai?

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। कि हमारे शास्त्रों में बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। लेकिन वास्तविकता में काफी फर्क है। अब ज्यादातर लोग लड़कियों को बोझ समझते हैं। और उनकी परवरिश सही ढंग से नहीं करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं। जो लड़कियों को स्कूल वगैरह नहीं भेजते हैं। और लड़कियों को बहुत बोझ समझने के कारण लगातार देश में लड़कियों की जन्म दर में कमी आ रही है।

इसलिए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत जन्म से लेकर 12वीं तक राजस्थान सरकार प्रदेश की हर लड़की को स्कूल जाने पर छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।

जिससे उनका और नागरिकों का शिक्षा की तरफ झुकाव उत्पन्न होगा। और बालिकाओं की जन्म दर  बढ़ेगी।  जिससे समाज में फैली असमानता दूर होगी। इस योजना के लिए कोई भी राजस्थान का नागरिक आवेदन करना कर सकता है। यदि आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको पहले इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी। और फिर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी यहां प्रदान कर रहे हैं। जिससे आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना
राज्य राजस्थान
लाभ 50 हजार रुपए छात्रवृति
लाभार्थीराज्य के मेधावी छात्र
वेबसाइट

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के मुख्य उद्देश्य क्या है?

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा चलाई जा रही Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्म पर और उनकी प्रथम वर्षगांठ पर 2500, ₹2500 और किसी राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000 प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाली बालिकाओं को निरंतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए एंव प्रदेश में शैक्षिक स्तर को ऊंचा करने के लिए राजकीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश करने पर भी मुख्यमंत्री की तरफ से ₹5000 और कक्षा 10 में ₹11000 योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही राजकीय विद्यालय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर योजना का लाभ प्राप्त कर रही बालिकाओं को ₹25000 प्रदान किए जाएंगे।
  • इस तरह प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की बालिकाओं को जन्म से लेकर कक्षा 12 उत्तीर्ण करने तक विभिन्न चरणों में ₹50000 प्रदान करेगी। ताकि प्रदेश में बालिकाओं का शैक्षिक स्तर ऊंचा किया जा सके।
  • इस योजना को प्रदेश में सही ढंग से लागू करने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस योजना को भामाशाह कार्ड से भी जोड़ा जाएगा।
  • योजना का लाभ 1 जून के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को ही प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही जिन बालिकाओं को प्रथम क़िस्त का लाभ प्राप्त होगा। उन्हें ही अन्य उत्तरवर्ती क़िस्त का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रथम दोस्तों का भुगतान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा और जननी सुरक्षा योजना द्वारा किया जाएगा। इसके बाद की चार किस्तों का भुगतान निदेशालय महिला अधिकारिता की विभाग की ओर से किया जाएगा।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी –

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2022 के अंतर्गत प्रदेश की बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने तक ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । यह धनराशि लाभार्थी बालिकाओं को विभिन्न चरणों में उपलब्ध कराई जाएगी जो कि निम्नलिखित है –

  • बालिका के जन्म के समय ₹2500, 1 वर्ष का टीकाकरण कराने पर ₹2500
  • प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000 कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000 कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर ₹11000 और कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर ₹25000 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
  • Rajasthan Berojgari Bhatta ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के लिए पात्रता मापदंड –

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की बालिकाओं के लिए चलाई जा रही Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के लिए पात्रता मापदंड कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के लिए केवल वही बालिकाएं पात्र होंगी। जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना से पंजीकृत किसी निजी संस्थान में हुआ हो।
  • यह दोनों क़िस्त उनके अभिभावकों को तब भी प्रदान की जाएगी। जब कि उनकी तीसरी संतान बालिका हो। किंतु योजना में आगे की किस्त का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा।
  • राज्यश्री योजना का लाभ लाभार्थी को सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा। इसलिए इस योजना को भामाशाह कार्ड योजना से भी जोड़ा जाएगा।
  • Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए भामाशाह कार्ड बनवाना आवश्यक है। जिससे इस योजना का लाभ प्राप्त करने में आपको सुविधा हो सकेगी।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज –

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राजस्थान नागरिकों के लिए चलाई जा रही Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण

क्या मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए भामाशाह कार्ड अनिवार्य है?

राजस्थान सरकार ने इस योजना को सही ढंग से लागू करने और योजना को पारदर्शी बनाने के लिए योजना का लाभ प्रदान करने के लिए भामाशाह कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इसलिए इस योजना का लाभ आप तभी प्राप्त कर सकते हैं। जब आप भामाशाह कार्ड बना होगा। 15 मई 2017 के बाद लाभार्थी को भामाशाह कार्ड होने पर योजना के अंतर्गत भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में की जाएगी।

योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच के दौरान भामाशाह कार्ड, भामाशाह कार्ड से जुड़े हुए बैंक का विवरण अपने किसी निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र पर / ए एन एम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अथवा किसी राज्य चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों का भामाशाह कार्ड के लिए नामांकन नहीं हुआ है। वह अपने किसी निकटतम ई मित्र केंद्र से भामाशाह कार्ड बनवा सकते हैं।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन। एप्लीकेशन फॉर्म –

दोस्तों इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है। इस योजना में आप केवल ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://suraaj.rajasthan.gov.in/hi/rajshree-yojana पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों यदि आपको मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए चलाई जा रही Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सरकारी अस्पताल से संपर्क करना होगा। इसके साथ ही आप तो राजस्थान के जिला तालुका से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, ग्रामपंचायत, स्वास्थ्य अधिकारी या शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क करके इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 Contact Details

टोल फ्री नंबर – 1800 180 6127

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://suraaj.rajasthan.gov.in/hi/rajshree-yojana
महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान – https://wcd.rajasthan.gov.in/
मुख्यमंत्री राजश्री योजना पीडीएफ –   https://ojspm.raj.nic.in/Public/raj_shree.pdf

मुख्यमंत्री राजस्थान राजश्री योजना से जुड़े सवाल जबाब

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी 12वी तक कि पढ़ाई का खर्च उठायेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ सभी मिलेगा?

जी नहीं मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान प्रदेश के छात्रों को दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

उनके जो इच्छुक लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सरकारी अस्पताल या अन्य जिला तालुका से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करना होगा।

क्या मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लड़को को भी दिया जाएगा?

जी नहीं मुख्यमंत्री राजश्री योजना सिर्फ राज्य की बालिकाओं के लिए शुरू की गई है इस योजना का लाभ सिर्फ वही उठा सकती हैं

तो दोस्तों इस तरह आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रदेश की बालिकाओं के लिए Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।  और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

60 thoughts on “[पंजीकरण] Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 |ऑनलाइन आवेदन|एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. Sir,
    Daughter born 20th Apr.2016.
    I have received Ist and IInd Instalment received but not received IIIrd stalment (she is become 5 years and joining govt. school)
    I have go to Hospital confirm this matter and we have reply Negetative he told not received notice from Rajasthan GOVT.
    What Can I do,

    Sanju Rani Saini, Alwar
    contact No.8239873963

  2. Dear sir
    मेरी बेटी का जन्म 11-9-2016 को हुआ है मुझे दो किस्त मिल चुकी है लेकिन तीसरी किस्त नही मिल रही हैं ना तो फॉर्म हॉस्पिटल में जमा हो रहा है ना ही स्कूल में मुझे बताएं फॉर्म कहा जमा होगा mob-7691097644

  3. मेरा नाम कमला मुझे को बेटी प्राप्त हुई है 15/11/2020 को हुई थी आज तक एक भी किस्त प्राप्त नहीं मिली 5 महीना बीत गए हैं. नाम कमला
    बैंक अकाउंट ना 41620100010922
    नाम बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
    IFSC cod. BARB0BRGBXX
    आधार ना. 8747 2226 12402
    पी. सी. टी. एस. आई. डी. न 0727030100099881

  4. 18/4/2020 को मेरी बेटी का जन्म हुआ है पर कोरोना की वजह से हॉस्पिटल ने भामाशाह कार्ड मान्य नहीं किया तो अब मै लाभ कैसे प्राप्त करू

  5. Sar Meri beti ka Janm 17 9 2019 ko hua Pacific Hospital isl Udaipur Mujhe a Rajshri Yojana ki ki Pratham kist Nahin Mili Ye Kya yah Hospital is Yojana ke ke antargat Juda hua hai ya nahin sar kya mujhe A 50 hajar rupaye Milenge ya nahin

  6. सुमित्रा देवी मो न 7665473446 मेरी बेटी का नाम साक्षी हैं जो govt हॉस्पिटल श्री गनगनगर मैं 16 nov 2018 को opration से हुईं थीं जिसके 2500Rs आज तक नहीं आये

  7. sir meri beti ke 9 month ke complet tike lag gye or mamta card bi bana hua hai . lekin meri beti ka mamta card janana hospital alwar m bana hua or sari tike wahi lage hue hai.
    jab me second installment ke liye umrain phc (jis me mera subcenter aata hai) gya to waha bola ki ye scond rajshree yojana ke form par anm ke sign hoge . fir jab me mera subcenter ki anm ke pass sign ke liye to us ne mana kar diya or bola ki ye ye mamta card jaha bana h or tike jaha lage hue hai waha se sign karwap . fir me dubre jajana hospital gya to waha par working employee ne bola ki ye aap us subcenter par hoga jis par aap ka village hoga..
    sir ab mujko iss scheme ka amount kase milaga

  8. सर मेरे को राजश्री योजना योजना के तहत अभी प्रथम किस्त बच्चों की 2500₹ नहीं मिला है डिलीवरी की तारीख 3 नवंबर 2018 को मेड़ता रोड शा के राजकीय उच्च स्वास्थ्य केंद्र पर हुई है अभी तक प्रथम किस्त नहीं मिली है

  9. मैं रेखा कंवर वाइफ ऑफ दिलीप सिंह राठौड़ जो कि राजकीय उच्च वास्ते के अंदर मेड़ता रोड में डिलीवरी की गई है दिनांक 3 November 2018 को हुई है मेरे को प्रथम किस राशि की योजना के तहत ₹2500 rupay नहीं मिले हैं मैंने बहुत कोशिश की लेकिन नहीं आने के कारण में असंतोष हूं कृपया करके मुझे राजश्री योजना का लाभ प्रदान करवाएं

  10. मुझे राज श्री योजना का फ्रोम नहीं मिल रहा है मेरी बेबी 3 साल की होने वाली है परन्तु उसकी 1 साल की होने वाली 2500 की राशी नहीं आई है |

  11. मेरी लड़की का जन्म 19.8.2017 में हुआ है राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में हुआ है प्रथम किस्त और दूसरी किस दिन नहीं आई है काफी समय हो गया है मैंने सभी डॉक्यूमेंट जमा करा दिए आईएफएससी कोड बैंक अकाउंट नंबर सब ओके है फिर भी मेरा राजश्री योजना के पैसे नहीं आ रहे है मेरा नाम बबली जाट है जिला अलवर है तहसील मुंडावर राज्य राजस्थान की निवासी हूं पिन कोड नंबर 301401 है पेमेंट अलवर से हो चुका है लेकिन जयपुर से ट्रांसफर अकाउंट में नहीं हो पा रहा है

  12. सर राजश्री योजना में क़िस्त भुगतान के लिए ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकते क्या?
    * यदि हाँ तो कैसे कर सकते हैं।
    * ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म कैसे भरे।
    * मुझे मेरी बेटी की 2nd क़िस्त नही मिली हैं।
    कृपया करके मुझे जानकारी उपलब्ध कराए।
    धन्यवाद

  13. मेरी बेटी का जन्म 16 सितम्बर 2016 को हुआ है। उसको जन्म के समय पहली किस्त 2500 का भुगतान हो चुका है, लेकिन दूसरी क़िस्त अभी तक नही आयी है। दूसरी क़िस्त के समय मेरी पत्नी का भामाशाह कार्ड नही बना हुआ था, लेकिन अब बन चुका है। आप मुझे बताये में कैसे दूसरी क़िस्त का लाभ ले सकता हूँ।

      • मेरा नाम विनोद कुमार है मेरी लड़की का जन्म 19जून2016 को हुआ था अब वह 5साल की हो गई है और राजकीय विधालय मे प्रवेश हो गया तो मुझे तीसरी किश्त के लिए आवेदन कहा पर करना होगा।किसका मुझे तीसरी किश्त का दाम मिल सके

Comments are closed.