UP Board 10th 12th Scheme को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के द्धारा जारी कर दिया गया है। अब यूपी में Board Exam शुरू होने में अधिक समय नहीं रह गया है।
UP Board के 10th 12th कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पास ढाई महीने से भी कम समय रह गया है। यूपी बोर्ड में पंजीकृत सभी छात्र छात्राओं के लिये जरूरी है, कि वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्धारा जारी नवीन UP Board 10th 12th Scheme को Download करें और इसी स्कीम के अनुसार Exam की तैयारी का पैटर्न बना कर अच्छे से पढ़ाई करें।
उत्तरप्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री दिनेश शर्मा ने वर्ष 2023 के यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान करते हुये कहा कि इस बार की बोर्ड परीक्षायें 18 फरवरी 2023 को शुरू होंगीं और 6 मार्च 2023 को समाप्त हो जाएंगीं।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षायें 18 फरवरी से 3 मार्च के बीच संपन्न हो जाएंगीं, वहीं इंटर की परीक्षायें 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च को संपन्न हो जाएंगी।
UP Board 10th 12th Scheme से संबंधित मुख्य बातें
- पिछले वर्ष 2023 में 5795756 छात्र छात्रायें पंजीकृत थे। जबकि 2023 में कुल पंजीकृत छात्र छात्राओं की संख्या 56,01,034 है।
- पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या में काफी कमी दर्ज की गयी है।
- यूपी बोर्ड में पंजीकृत छात्रों की संख्या 56 लाख से अधिक है, यह एक बहुत बड़ी संख्या है। क्योंकि दुनिया के 81 देश ऐसे हैं, जिनकी जनसंख्या 56 लाख से कम है।
- वहीं दुनिया के 31 देश तो ऐसे हैं, जिनकी कुल जनसंख्या 6 लाख से भी कम है।
- इससे साफ पता चलता है, कि UP Board प्रयागराज कितना विशाल बोर्ड है।
- इस साल High School Board Exam 12 दिन चलेगा।
- वहीं Intermediate Exam कुल 15 दिन चलेगें।
- परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद बोर्ड परीक्षा की कॉपियां 15-25 मार्च 2023 तक चेक की जाएंगीं।
- इस प्रकार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिये मूल्यांकन के लिये कुल 10 दिनों का समय ही निर्धारित है।
Also Read :
- यूपी जाति प्रमाणपत्र के लिये आवेदन कैसे करें?
- कृत्रिम बुद्धिमता क्या है?
- CEO कैसे बनते हैं? CEO की सैलरी कितनी होती है?
- भारतीय नौसेना को ज्वाइन कैसे करें?
- CBSE बोर्ड परीक्षा पैटर्न में क्या क्या बदलाव हुये हैं?
- ITI की तैयारी कैसे करें?
- पॉलीटेक्निक की तैयारी कैसे करें?
UP Board 10th 12th Scheme 2023 का संयुक्त परीक्षा कार्यक्रम (हाईस्कूल व इंटरमीडिएट)
- UP Board 10th 12th Scheme 2023 (Image-1)
- UP Board High School, Intermediate Exam Time Table (Image-2)
- UP Board Exam Date Sheet 2023 (Image-3)
UP Board 10th 12th Exam Date Sheet Download Kaise Kare
बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड करने के लिये आपको upmsp.edu.in पर जाना होगा। यूपी बोर्ड 10th 12th Scheme 2023 को आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं।
- यूपी Board Exam Date Sheet 2023 डाउनलोड करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कौन कौन से नये बदलाव देखने को मिलेगें?
- वर्ष 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के उपरांत जो Certificate और Marksheet हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी होगी।
- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों के लिये ही ‘A’ तथा ‘B’ कॉपियों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही इन दोनों वर्गों की चारों कॉपियों में मौजूद Lines का रंग अलग अलग होगा।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट UP Board 10th 12th Scheme Download Kaise Kare यदि आप UP Board Exam Time Table, UP Board High School, Intermediate Exam Date Sheet से संबंधित और कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
2765229
बताये गए तरीके से आप चेक कीजिये रिजल्ट आ गया है।
2765229