[सूची] Andhra Pradesh Ration Card List Kaise Dekhe – आंध्रप्रदेश राशनकार्ड लिस्ट 2023

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप Department of Consumer Affairs, Food & Civil Supplies, Andhra Pradesh के आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।

  • यहां आपको सबसे पहले ऊपर के हिस्‍से में दिखाई पड़ रहे DASHBOARD पर क्लिक करना है।
  • आप डैशबोर्ड पर क्लिक करते ही Next Page पर पहुंच जाएंगें।
  • इस पेज पर आपको EPDS / SCM / EPOS के विकल्‍प दिखाई पड़ेंगें आपको EPDS वाले विकल्‍प में नीचे की ओर उतरना होगा।
Andhra Pradesh Ration Card List
  • आपको नीचे Ration Card से संबंधित एक बॉक्‍स दिखाई देगा। जिसमें बहुत से विकल्‍प होंगें। यहां आपको Ration Card (NFSA / STATE) का Option दिखाई पड़ेगा। आप इस पर Click करें।
  • इतना करते ही आप Public Distribution System की Ration Card (NFSA / STATE) District Wise Report of Month पर पहुंच जाएंगें।
District Wise List
  • इस पेज पर आपको आंध्रप्रदेश के सभी जिलों के नाम तथा AAY Cards / Priority Household Cards आदि से संबंधित संपूर्णं डाटा दिखाई पड़ेगा।
  • आपको इस पेज पर अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है। जैसे हम यहां CHITTOOR पर Click कर रहे हैं।
  • क्लिक करते ही आप NFSA / STATE Mandal Wise Report वाले पेज पर पहुंच जाते हैं।
Mandal Wise List
  • यहां आपको अपने क्षेत्र से संबंधित मंडल पर क्लिक करना है। जैसे हम यहां PENUMURU पर क्लिक कर रहे हैं।
  • PENUMURU पर क्लिक करते आप Shop Wise Report वाले पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • Shop Wise List
  • यहां आपको क्रम से कई Shop Number दिखाई पड़ेंगें।
  • आप यहां अपने क्षेत से संबंधित दुकान के नंबर पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
Final List
  • आपके द्धारा इतना करते ही एक Andhra Pradesh Ration Card List Open होती है। जिसमें राशन कार्ड के नंबर तथा नाम मौजूद होता है। अब आप इस सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

Andhra Pradesh Ration Card Status की Enquiry कैसे करें?

1 – For Search Ration Card

Check Your Status

यदि आप आंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्‍ट के बजाये अपने राशन कार्ड का स्‍टेटस जानना चाहते हैं, तो आप आंध्र प्रदेश के खाद्ध पोर्टल पर अपना राशन कार्ड सर्च कर सकते हैं। इस‍के आपको सिर्फ अपने राशन कार्ड का नंबर Enter करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। आपके द्धारा इतना करते ही आपके राशन कार्ड से संबंधित Details खुल कर सामने आ जाएगी।

2 – Know Your Transaction History

यदि आप अपने Transaction History के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी पोर्टल पर मौजूद है। आप इस जानकारी को पाने के लिये ऊपर दी गयी तस्‍वीर के अनुसार अपना राशन कार्ड नंबर डालें और फिर सर्च बटन पर क्लिक कर दें।

3 – Know Your AP Ration Card Application Status

यदि अपने नये राशन कार्ड के लिये आवेदन किया है। तो आप अपनी AP Ration Card Application Status चेक करना चाहते हैं, तो आप यहां Ration Card (OR) Application Number डाल कर स्‍टेटस सर्च कर सकते हैं।