Jammu Kashmir Ration Card List Kaise Dekhe – जम्मू कश्मीर राशनकार्ड लिस्ट 2023

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य की राशन कार्ड लिस्‍ट प्रणाली के पेज पर पहुंच जाएंगें।

Jammu Kashmir Ration Card List Data in Hindi
  • इस पेज पर आपको जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के सभी जिलों के राशन कार्ड जैसे AAY / APL / PHH / NPHH / EX आदि का संपूर्णं डाटा नजर आएगा।
  • यहां आपको उस जिले पर क्लिक करना है, जिसका जिस जिले का संबंध आपसे है। जैसे मैं यहां Anantang जिले पर क्लिक कर रहा हूं।
Step 2
  • अनंतनांग पर क्लिक करते ही हम उस जिले के तहसील स्‍तर के डाटा शो करने वाले पेज पर पहुंच जात हैं।
  • अब आपको यहां उस तहसील पर क्लिक करना है, जिसका संबंध आपसे है। जैसे हम यहां Dooru पर क्लिक कर रहे हैं।
Step 3
  • इतना करते आप Next Page पर पहुंचते हैं, यहां आपकी तहसील के सभी गांव दिखाई पड़ते हैं। अब हम यहां Drien Drobdara पर Click कर रहे हैं।
Step 4
  • अब अपने गांव पर पहुंच जाते हैं यहां आपको DRIEN CBC का एक Option नजर आता है। आपको यहां DRIEN CBC पर क्लिक करना है।
Final Ration Card List
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही Village स्‍तर की Ration List खुल कर सामने आ जाती है। यहां आप अपना नाम, राशन कार्ड नंबर तथा राशन कार्ड का प्रकार आदि सब कुछ देख सकते हैं। तथा इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

Jammu Kashmir Ration Card List में नाम दर्ज होने पर NFSA के तहत अनाज किस दर से प्राप्‍त होता है?

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में 2023 की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हिसाब से परिवार में मौजूद सदस्‍यों की संख्‍या के हिसाब से तथा राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून के मुताबित एक निश्चित मात्रा में खाद्ध सामग्री लोगों को प्रदान की जाती है।

Rate List

इसके अलावा NFSA के तहत प्रदान की जाने वाली वस्‍तुओं जैसे चावल, अनाज तथा आटे के रेट भी निर्धारित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिये टेली देखें।

जम्‍मू कश्‍मीर में कोटेदार अथवा राशन कार्ड से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करायें?

दोस्‍तों, अक्‍सर देखा जाता है कि जम्‍मू कश्‍मीर में भी देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली खाद्ध सामग्री को देने से कुछ कोटेदार आनाकानी करते हैं।

जिसकी शिकायत दर्ज करानी आवश्‍यक होती है। लेकिन यह शिकायत कहां दर्ज की जाए। इस बात की लोगों को जानकारी नहीं होती है।

इसीलिये हम आपको कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने तथा राशन कार्ड से संबंधित कोई भी अन्‍य शिकायत दर्ज कराने का सबसे आसान तरीका आपको बताने जा रहे हैं।

सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों के कोटेदार तथा राशन कार्ड से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिये आप अपने जिले के of Food & Civil Supplies के विभाग में जाकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावा आप Jammu & Kashmir Public Grievance Redressal System के तहत नीचे दिये गये टोल फ्री नंबरों पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • Toll-Free Number for Jammu Kashmir Ration Card List – 1967
  • Toll-Free Number Kashmir Province – 1800 180 7011
  • Toll-Free Number Jammu Province – 1800 180 7106