आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Direct Meghalaya Ration Card List के Category Wise District Level पेज पर पहुंच जायेंगें।
- यहां आपको मेघालय के सभी जिलों के नाम तथा उन जिलों से संबंधित Non NFSA Ration Card, AAY / PHH राशन कार्ड से संबंधित एकीकृत डाटा दिखाई पड़ेगा।
- अब आपको यहां उस जिले पर Click करना है, जिसका संबंध सीधे आपसे है। जैसे हम यहां North Garo Hills पर Click कर रहे हैं।
- North Garo Hills पर Click करते ही हम इस जिले की Tehsil Wise लिस्ट पर पहुंच जाते हैं। यहां हमें इस जिले सभी तहसीलों के नाम दिखाई पड़ते हैं।
- अब आप यहां उस तहसील पर Click करें, जहां आप रहते हैं। जैसे हम यहां Resubelpara पर क्लिक कर रहे हैं।
- Resubelpara पर क्लिक करते ही हम उस पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां FPS Wise RC Count तथा Village Wise RC Count के 2 Option दिखाई पड़ते हैं। आप जिस तरीके से लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, उस तरीके को Follow कर सकते हैं।
- जैसे हम यहां Village Wise RC Count के विकल्प पर क्लिक कर रहे हैं। हमारे द्धारा इतना करते ही हमारे सामने इस तहसील से संबंधित सभी गांवों का ब्यौरा खुल कर सामने आ जाता है।
- अब आपका संबंध जिस गांव से है, आप उस पर क्लिक करें। जैसे हम यहां Namapara पर क्लिक कर रहे हैं।
- इसके तुरंत बाद हमें Namapara गांव से संबंधित Meghalaya Ration Card की Final List प्राप्त हो जाती है। इस लिस्ट में राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड आईडी, मुखिया का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड का प्रकार तथा वार्षिक आय से संबंधित डाटा दिखाई पड़ता है।
दोस्तों यही मेघालय राशन कार्ड की फाइनल लिस्ट है, अब आप यहां इस सूची में अपना नाम तलाश कर सकते हैं। नाम मिल जाने पर आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
मेघालय में कोटेदार के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें?
जैसा कि हम देखते हैं, कि भारत के अन्य राज्यों की तरह Meghalaya Ration Card List में नाम शामिल होने के बाद भी कोटेदार लोगों को राशन देने के बजाये खाली हाथ लौटने पर मजबूर कर देते हैं। यह कह कर कि अभी खाद्धान्न आया नहीं है। जबकि खाद्धान्न कोटेदार के गोदाम में रखा हुआ होता है।
ऐसे में आवश्यक्ता है कि ऐसे कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर उसे दंडित किया जाए। यही कारण है कि मेघालय में Consumer Grievance Redressal सिस्टम की स्थापना की गयी है। जिसके तहत मेघालय के आम नागरिक राशन कार्ड संबंधी तथा कोटेदार संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
मेघालय में कोटेदार के खिलाफ शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी की जा सकती है तथा ईमेल भेज कर लिखित शिकायत दर्ज कराने की भी यहां व्यवस्था मौजूद है।
- Consumer Grievance & Helpline Number – 1800-345-3687
- Helpline Number – 1967
- शिकायत हेतु ईमेल आईडी – schmeghalaya@gmail.com