हाल ही में सरकार ने एक आदेश जारी किया है । जिसके अनुसार सभी टेली सब्सक्राइबर्स को अपने सिम को Aadhar Card से लिंक करना अनिवार्य हो गया है । यह कदम सरकार ने देश में हो रहे आतंकी गतिविधि को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस आदेश के बाद सभी मोबाइल यूजर्स को अपना SIM को Aadhar Card से लिंक करना पड़ेगा । आप किसी भी कंपनी के सस्कराइबर हो। आपके मोबाइल पर हो सकता है अपना नंबर को आधार कार्ड लिंक करने का मैसेज भी प्राप्त हुआ होगा । यदि आप आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को लिंक नहीं करते हैं । तो आपका sim बंद कर दिया जाएगा। इसलिए किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने सिम को Aadhar Card लिंक करा लेना चाहिए।
Sim को Aadhar Card से कैसे लिंक कराएं –
वैसे अभी तक सरकार ने या कंपनी ने ऑनलाइन सिम नंबर को Aadhar Card से लिंक कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। इसके लिए अभी आपको मैनुअल किसी भी अपने कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर जाकर अपने Aadhar Card से अपने सिम नंबर लिंक करा सकते हैं । अपने आधार कार्ड sim कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा ।
इसे भी पढ़े –
- WhatsApp Call रिकार्ड कैसे करे ? full इनफार्मेशन l
- IFSC code क्या है? इसका क्या use होता है? और किसी बैंक का IFSC code कैसे प्राप्त करे?
- Live Train Running Status Real Time में कैसे ट्रैक करे ?
- Self Destructive Secret (आटोमेटिक डिलीट ) मैसेज और ईमेल कैसे भेजे ?
- किसी भी Unknown Image के बारे में सब कुछ कैसे पता करे ?
सबसे पहले आप अपने कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर पर जाएं । वहां पर किसी एम्प्लॉय से Aadhar Card को sim कार्ड लिंक कराने के बारे में जानकारी ले । यहां पर आपको अपने Aadhar Card से सिम कार्ड को लिंक कराने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर बताना पड़ेगा । साथ ही फिंगरप्रिंट को स्कैन करके अपने आधार कार्ड नंबर को वेरिफिकेशन भी करना पड़ेगा। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका Aadhar Cardआपके सिम नंबर से लिंक हो जाएगा।