Andhra Pradesh Bhulekh khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – आंध्र मीभूमि

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे मीभूमि पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

Andhra Pradesh Bhulekh khasra Khatauni Meebhoomi Portal
  • इस होम पेज पर ठीक ऊपर विभिन्‍न प्रकार की सेवाओं से संबंधित अनेक विकल्‍प दिखाई देंगें।
  • आपको इनमें से Your Adangal पर Click करना है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पुन: 2 Option दिखाई पड़ेंगें। जिनमें एक से पहला तो “Your Adangal” है तो दूसरा “Village Adangal” से संबंधित होता है।
  • अब आप यहां Your Adangal पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज Open होता है। जिसमें आपको कुछ सूचनायें भरनी हैं।
Your Adangal
  • आपको सबसे पहले यहां Survey No. / Account No. / Aadhar No. / Automation Record में से किसी एक विकल्‍प का चुनाव करना है। हम यहां सर्वे नंबर का चयन कर रहे हैं, आप चाहें तो कोई अन्‍य विकल्‍प भी चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आप District का चयन करें।
  • अपना Zone Name डालें।
  • गांव का नाम डालें।
  • Survey No. डालें
  • बॉक्‍स में दिखाई पड़ रहा कोड इंटर करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Your AP Bhulekh Details

आपके द्धारा इतना करते ही आपकी भूमि से संबंधित Andhra Pradesh Bhulekh khasra Khatauni की नकल सामने दिखाई पड़ने लगती है।

आंध्रप्रदेश Village Adangal ऑनलाइन कैसे देखें

आंध्रप्रदेश आपको सबसे पहले Your Adangal पर क्लिक करना है और फिर Village Adangal का चुनाव करते हुये उस पर Click करके आगे बढ़ना है।

Village Adangal
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है। जो Village Adangal (Village Count 3) से संबधित होता है।
  • आपको इस पेज पर जरूरी सूचनायें भरनी हैं।
  • सबसे पहले आप यहां अपने जिले का चयन करें।
  • अपना Zone चुनें।
  • गांव का नाम चुनें।
  • कोड इंटर करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही Village Adangal की डीटेल खुल कर सामने आ जाती है।