Assam Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – असम भूलेख

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Integrated Land Records Management पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

Assam Bhulekh Khasra Khatauni Process
  • यहां आपको असम भूलेख से संबंधित कई विकल्‍प Show होंगें।
  • आपको इनमें से Search Jamabandi Copy के Option पर Click करना है।
  • आप जैसे ही Search Jamabandi Copy के Option पर Click करेंगें तो आप एक अन्‍य पेज पर पहुंच जाएंगें।
Assam Bhulekh Step 2
  • इस पेज पर आपको सबसे पहले अपने District का चयन करना है।
  • इसके बाद अपना Circle का चुनाव करें।
  • अंत में गांव अथवा Town का चयन करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही Next Page ओपन होता है।
  • यहां आपको भूलेख सर्च करने के 3 विकल्‍प दिखाई पड़ते हैं। आप यहां Dag Number, Patta Number अथवा पटटेदार के नाम के आधार पर भूलेख खोज सकते हैं।
Search by Pattedar Name
  • आप जिस विकल्‍प को चुनना चाहें अपनी मर्जी से चुन सकते हैं। हम यहां पटटेदार के नाम वाले विकल्‍प को चुन रहे हैं।
  • अगले पेज पर पहुंचे ही आपको एक फार्म नजर आएगा।
  • आपको यहां सबसे पहले कैप्‍चा इमेज में दिखाई पड़ रही संख्‍या को बॉक्‍स में लिखना है।
  • इसके बाद वर्चुअल कीबोर्ड की सहायता से पटटेदार का ना‍म लिखना है।
  • अंत में Search बटन पर Click करना है।
Final Step

आपके द्धारा इतना करते ही आपकी असम भूलेख जमाबंदी से संबंधित पूरा डाटा दिखाई पड़ने लगेगा। अब आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट प्रिंटर के माध्‍यम से निकाल सकते हैं।