|| 50000 का लोन कैसे मिलता है, सरकारी बैंक से लोन, एसबीआई बैंक से लोन कैसे लें, यूनियन बैंक से लोन कैसे ले, मोबाइल से लोन कैसे ले [how to take loan from mobile] , पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, 5 मिनट में लोन, महिला पर्सनल लोन ||
एक आम इंसान की दुनिया छोटे-छोटे सपने पूरे करने में बीत जाती है। जैसे-अपना घर, गाड़ी, बच्चों को बेहतर शिक्षा आदि। क्योंकि हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह चट से अपनी इच्छाओं को पूरा कर ले। उसके इस कार्य में उसके मददगार बनते हैं बैंक, जो उसे लोन प्रदान कर उसकी मुश्किल आसान कर देते हैं।
बैंक व्यक्ति की आवश्यकता को देखते हुए कई प्रकार के लोन देते हैं, जैसे-पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन आदि। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बैंक से लोन कैसे लें? उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी-
लोन लेने की आवश्यकता क्यों पड़ती है? (Why the need of loan arises?)
यह हर कोई जानता है कि लोन व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लेता है। जैसे-घर के लिए होम लोन (Home loan), उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन (education loan)। अर्थात जिस जरूरत के लिए लोन लिया है, व्यक्ति को धनराशि को उसी उद्देश्य (purpose) के लिए खर्च करना होगा।
लेकिन पर्सनल लोन (personal loan) ऐसा लोन है, जिसके मामले में ऐसा नहीं होता। इस लोन की राशि (loan amount) को आप अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकते हैं। इससे आप बच्चों की शादी कर सकते हैं। घरेलू उपकरण खरीद सकते हैं। इमरजेंसी (emergency) में अपना इलाज करा सकते हैं।
बैंक किस आधार पर लोन देता है? (On which basis bank gives loan?)
ज्यादातर बैंकों (banks) के लोन देने के मानदंड अलग अलग हैं, लेकिन अधिकांश बैंक लोन देते समय कुछ आधार अवश्य देखते हैं। जैसे-आवेदक (applicant) की आय (income) कितनी है? आवेदक की एंप्लायमेंट हिस्ट्री (employment history) क्या है? लोन रीपे (loan repay) करने की उसकी क्षमता क्या है? आदि।
इन सब बिंदुओं के आधार पर आवेदक की लोन लेने एवं लोन पे करने की क्षमता का आंकलन करके ही कोई भी बैंक आवेदक को लोन प्रदान करता है।
बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? (What is the necessary qualification to take the loan?)
बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या आवश्यक योग्यता है? यह हम आपको अब स्पष्ट करेंगे। यदि आप इन योग्यताओं (qualifications) को पूरा करते हैं तो आप बैंक से लोन लेने के लिए अर्ह होंगे। ये योग्यताएं निम्नवत हैं-
- आवेदक (applicant) को भारतीय नागरिक (Indian citizen) होना चाहिए।
- आवेदक की औसत आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक के पास न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
- यदि आवेदक किसी प्राइवेट संस्थान (private organisation) में नौकरी करता है तो उसका मासिक वेतन (monthly salary) 15 हजार रूपये से कम नहीं होना चाहिए।
- यदि आवेदक व्यवसाय (business/self employed) करता है तो उसकी प्रतिमाह आय (monthly income) 18 हजार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए।
बैंक से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज दिखाने होंगे? (Which documents to be shown for taking loan from the bank?)
- आप जब भी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र (application form) भरेंगे तो उसके साथ आपको कुछ दस्तावेज (documents) आवश्यक रूप से लगाने होंगे। ये दस्तावेज निम्नवत हैं-
- आवेदक का पहचान प्रमाण अर्थात आईडी प्रूफ (id proof)। जैसे-उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- आवेदक का निवास प्रमाण (residential proof)। जैसे कि आधार कार्ड, बिजली/पानी का लेटेस्ट बिल, पासपोर्ट आदि।
- आवेदक का आय प्रमाण (income proof) जैसे कि पिछले तीन माह की सैलरी स्लिप एवं बैंक स्टेटमेंट।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
बैंक से लोन कैसे लें? (How to take loan from the bank?)
अब दूसरा प्रश्न उठता है कि बैंक से लोन कैसे लें? प्रत्येक बैंक में इसकी प्रक्रिया एवं दस्तावेज (process and documents) करीब करीब समान ही हैं। आज हम आपको पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी देंगे। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह लोन बेहद कम अवधि अर्थात 2-3 दिन में मिल जाता है। दूसरे इसमें आपको गारंटर (guaranter) की आवश्यकता नहीं होती। इसकी प्रक्रिया निम्नवत है-
1- बैंक से लोन के लिए आफलाइन आवेदन (offline apply) कैसे करें?
पहले आपको बताते हैं कि आप बैंक से लोन लेने के लिए आफलाइन आवेदन (offline apply) कैसे कर सकते हैं? इसकी प्रक्रिया (process) निम्नवत है-
- सबसे पहले आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
- यहां जो लोन आपको लेना है, उसके संबंध में बैंक मैनेजर/अधिकारी से जानकारी प्राप्त करें।
- यदि आप लोन की योग्यता पूरी करते हैं तो बैंक अधिकारी आपको एक आवेदन फार्म देगा।
- आपको इस फार्म को भरकर इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे।
- इसके पश्चात इसे बैंक में जमा करना होगा।
- बैंक की ओर से आपके आवेदन फार्म एवं दस्तावेजों का सत्यापन (documents verification) किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट मैनेजर को दी जाएगी।
- यदि आपकी सारी जानकारी से बैंक संतुष्ट है तो आपको लोन मंजूर (loan approve) कर दिया जाएगा।
- लोन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के पश्चात लोन राशि (loan amount) आपके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
2- बैंक से लोन लेने के लिए आनलाइन आवेदन (online apply) कैसे करें?
वेबसाइट पर जाएं –
पर्सनल लोन पर क्लिक करें –
पर्सनल लोन पर क्लिक करें –
किसी एक विकल्प का चयन करें –
स्किप एंड कंटीन्यू एज गेस्ट पर क्लिक करें –
एप्लीकेशन फॉर्म भरें –
दस्तावेज अपलोड करें –
सबमिट बटन पर क्लिक करें –
आवेदन हुआ –
पूर्व में डिफाल्टर रहे हैं तो क्या बैंक लोन देगा? (Will bank approve loan if you were a defaulter in past?)
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो समय पर बैंक के लोन की किश्तें (installments) नहीं चुका पाते और बैंक के डिफाल्टर (defaulters) बन जाते हैं। क्या ऐसी स्थिति में वे किसी दूसरे बैंक से लोन ले सकते हैं? तो आपको बता दें कि इस प्रकार के लोगों को कोई भी बैंक लोन नहीं देता।
इसलिए जरूरी है कि अपनी लोन हिस्ट्री (loan history) को चाक चौबंद और क्लियर रखें। कोशिश करें कि आपकी मासिक किश्त टूटे नहीं। अच्छे लोन पेमेंट (loan payment) से आपकी सिबिल (CIBIL) भी अच्छी होगी।
क्या लोन देने में बैंक सिबिल पर भी गौर करते हैं? (Will bank keep an eye on CIBIL while giving loan?)
जब भी कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड अथवा अन्य कोई लोन लेकर उसे अच्छी तरह चुका देता है तो उसकी एक क्रेडिट हिस्ट्री बिल्ट हो जाती है, जिसके आधार पर उसका सिबिल स्कोर (CIBIL score) तय होता है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि बैंक लोन देने में सिबिल स्कोर पर भी गौर करते हैं।
आम तौर पर किसी व्यक्ति के लिए 750 से अधिक के सिबिल स्कोर को बेहतर माना जाता है। बैंक लोन देते वक्त अक्सर आवेदक की सिबिल पर जरूर नजर डालते हैं। जिसका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता, बैंक ऐसे कस्टमर को लोन देने में हिचकते हैं।
लोन एप्स से लोन लेना कितना लाभदायक होता है? (It is how much beneficial to take loan through loan apps?)
इन दिनों बहुत से लोन एप भी मार्केट में हैं, जो उपभोक्ताओं को बगैर कागजी कार्रवाई और गारंटर के लोन दिलाने का दावा करते हैं। यद्यपि कई ऐप लोन के नाम पर लोगों को लूटने का काम ज्यादा करते हैं। एक और दिक्कत इन लोन ऐप्स के साथ यह होती है कि ये अधिक दर पर ब्याज वसूलते हैं।
कुछ लोन ऐप्स (loan apps) तो ऐसे होते हैं, जो प्रतिमाह (every month) की दर की जगह प्रतिदिन (every day) की दर से ब्याज वसूलते हैं। लोग इस पर ध्यान नहीं देते और इस प्रकार के लोन ऐप्स (loan apps) के जाल में फंस जाते हैं। अंततः उनके हाथ केवल परेशानी ही आती है। वे जितना लोन नहीं लेते उससे चार गुना लौटाते नजर आते हैं।
- टॉप-10 महिलाओं के लिए भारत सरकार की योजनाएं 2023
- ट्रेन में चोरी की एफआईआर कैसे करें? एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया
- जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें? | आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया
- मनरेगा योजना क्या है? इसकी शुरुआत कब और क्यों की गयी थी? | MNREGA yojana kya hai
- जन धन खाता क्या है? | जन धन खाता कैसे खुलवाएं? | दस्तावेज, पात्रता, व फॉर्म | PMJDY account kya hai
Bank Loan Related FAQ
बैंक से लोन लेने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
क्या बैंक से लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है?
बैंक से लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र क्या निर्धारित की गई है?
बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है?
बैंक से लोन आफलाइन लिया जा सकता है अथवा आनलाइन?
बैंक से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज आवश्यक हैं?
बैंक लोन किस आधार पर देता है?
हमने इस पोस्ट में आपको जानकारी दी कि बैंक से लोन कैसे लें। यदि आपकी कोई निजी आवश्यकता है तो उसकी पूर्ति हेतु आप आसानी से बैंक लोन ले सकते हैं। हमने आपको इसकी प्रक्रिया की सरल शब्दों में जानकारी दी। सामान्य जागरूकता के उद्देश्य से इस पोस्ट को अधिक से अधिक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद।