शुभकामनाएं वाले बैनर पोस्टर कैसे बनाएं? आजकल मोबाइल काफी ज्यादा एडवांस हो चुके हैं। पहले जहां छोटे छोटे काम करने के लिए भी कंप्यूटर की जरूरत पड़ती थी। वही आज आप बड़े से भी बड़े काम को अपने मोबाइल के द्वारा कर सकते हैं। ऐसे ही आप मोबाइल फोन से काफी एडिटिंग भी कर सकते हैं।
फोटो एडिटिंग के साथ-साथ आप बैनर पोस्टर भी बना सकते हैं। आज हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं। कि आप अपने मोबाइल का उपयोग करके किसी भी स्पेशल फंक्शन जैसे-, होली, रक्षाबंधन, नवरात्र, Happy Diwali Wishes 2023 Banner, भाई दूज, नया साल पोस्टर कैसे बना सकते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि आप अपने मोबाइल का उपयोग करके Happy Diwali Wishes 2023, दशहरा, दीपावली होली आदि के शुभ अवसरों पर अपने नाम का बैनर पोस्टर कैसे बनाएं।
वेबसाइट से फ्री बैनर पोस्टर कैसे बनाएं?
जल्द ही Happy Diwali 2023 आने वाला है। और ऐसे में हम सभी एक दूसरे को काफी शुभकामनाएं देने वाले हैं। Happy Diwali Wishes 2023, दीपावली, होली के शुभ अवसर पर हम अपने परिजनों दोस्तों रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन आजकल शुभकामनाएं देने का भी अपना एक अलग स्टाइल बन चुका है।
जिसके कारण अब पहले की तरह आप टेक्स्ट मैसेज भेजकर शुभकामनाएं नहीं दिया जाता है। बल्कि अपने नाम का डिजाइनर पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp पर शेयर किया जाता है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, आप अपने मोबाइल का उपयोग करके मनचाहा Happy Diwali Wishes 2023 Banner कैसे बना कर सकते हैं। और सोशल मीडिया Facebook, Twitter, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं।
मोबाइल से बैनर पोस्टर बनाने के लिए आवश्यक वस्तुएं –
यदि आपको अपने मोबाइल से शुभकामनाओं वाले बैनर पोस्टर बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है –
- मोबाइल
- इंटरनेट कनेक्शन
- एडिटिंग की साधारण जानकारी
वेबसाइट से फ्री बैनर पोस्टर कैसे बनाएं?
इस वेबसाइट पर जाएं –
टेंपलेट सर्च करें –
टेंपलेट एडिट करें –
अपना बैनर डाउनलोड करें –
बैनर डाउनलोड करने के पश्चात आप ही से कहीं भी किसी भी तरह से उपयोग कर सकते हैं। आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल से Document Files Photo Scan कैसे करे?
- मोबाइल से LED TV कैसे कनेक्ट करे? आसान तरीका
- मोबाइल पर Live Television कैसे देखे? टॉप 5 Apps
- Zip File क्या है? और Zip File कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप फुल इनफार्मेशन।
- मोबाइल से अपने नाम का DJ Song कैसे बनाये?
अपने मोबाइल से Happy Diwali Wishes 2023 बैनर कैसे बनाएं –
अपने मोबाइल का उपयोग करके एक अच्छा सा शुभकामनाओं के लिए Happy Diwali Wishes 2023 बैनर पोस्टर बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिनका का उपयोग करके आप आसानी से Happy Diwali Wishes 2023 बैनर पोस्टर डिजाइन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करें। और यहां पर पोस्टर Maker & पोस्टर Designer डालकर सर्च करें। और फिर आप इस ऐप को डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
2. इस ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात इसे ओपन करें। ओपन करने पर यहाँ आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। जिन्हें अलोव कर दे। और फिर Create ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा की आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
बैनर Kaise Banaye Mobile Se –
3. अब आपको अपने Happy Diwali Wishes 2023 बैनर पोस्टर के बैकग्राउंड को चुनना होगा। यहां पर पहले से आपको कुछ बैकग्राउंड इंस्टाल मिलेंगे। आप इनमें से आप कोई भी उपयोग कर सकते हैं। या फिर आप अन्य बैकग्राउंड को भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको फ्री और पेड दोनों तरह के काफी अच्छे डिजाइनर बैकग्राउंड मिल जाएंगे।
4. जैसे ही आप अपने बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर लेंगे। उसके पश्चात आपको यहां नीचे पोस्टर के साइज को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। आप अपने हिसाब से कोई भी साइज सेलेक्ट कर सकते हैं।
5. साइज सलेक्ट करने के पश्चात आपको अब अपने बैनर पोस्टर को डिजाइन करना है। यहां पर आप स्टाइलिश टेक्स्ट डाल सकते हैं। साथ ही दूसरे बैकग्राउंड इमेज वगैरा भी उपयोग कर सकते हैं। इनके अतिरिक्त आप बैनर पोस्टर में अच्छे से प्रेम का भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही बहुत सारे इफेक्ट्स भी यहां पर दिए गए हैं। जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।
6. इस तरह आप अपने हिसाब से बैनर पोस्टर को डिजाइन कर ले। डिजाइन करने के पश्चात आप इसे अपनी गैलरी में सेव करें। सेव करने के बाद आप इसे अपने सोशल मीडिया WhatsApp, Facebook, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर शेयर कर सकते हैं।
Mobile Se बैनर Kaise Banate Hain –
पहली बार में हो सकता है आप Happy Diwali Wishes 2023 बैनर अच्छा न बना पाएं। क्योंकि आपको इसके सारे फंक्शन को अच्छी तरह उपयोग करना नहीं आता होगा। दो तीन बार प्रेक्टिस करने के बाद आप बहुत ही अच्छा बैनर यहां पर बना सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिया गया विडियो देख सकतें हैं –
नोट – यदि आप अपने Happy Diwali Wishes 2023 बैनर पोस्टर में अपनी फोटो या किसी और की फोटो ऐड करना चाहते हैं। तो आपकी फोटो ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए। इससे आप की डिजाइन की हुई बैनर काफी अच्छी लगेगी। अपने मोबाइल से किसी भी फोटो को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए Background Eraser ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। और किसी भी फोटो को ट्रांसपेरेंट कर सकते हैं।
Download Happy Diwali Wishes 2023 Banner, Frame – हैप्पी दिवाली 2023 फोटो फ्रेम कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप अपने सगे- संबंधी एवं दोस्तों को हैप्पी दिवाली की इमेज शायरी आदि अपनी फोटो या टेक्स्ट लिखकर शेयर करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से तरीके का उपयोग करके मनचाही इमेज बनाकर अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।
Happy Diwali Photo Frame – फोटो फ्रेम 2023 एप डाउनलोड करें
हैप्पी दिवाली फोटो एसएमएस शायरी आदि बनाने के लिए यहां ऐप काफी अच्छा है। इस ऐप में आपको मां लक्ष्मी के कई सारे फोटो फ्रेम मिल जाएंगे। साथ ही दीपावली रंगोली डिजाइन के दी फ्रेम्स उपलब्ध है। इन फ्रेम्स के माध्यम से आप एक अच्छी Happy Diwali Wishes 2023 बैनर अथवा इमेज बना सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। यह एप डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर Happy Diwali Photo Frame लिखकर सर्च करना होगा। या फिर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Happy Diwali Photo Frame
Happy Diwali Photo Frame – Diwali Photo Editor
यह एप्प भी हैप्पी दिवाली की इमेज बनाने के लिए काफी अच्छा है। इस ऐप को डाउनलोड करके मनचाहे तरीके से अपनी इमेज को एडिट कर सकते हैं। और यहां पर पहले से उपलब्ध फ्रेम में अपनी इमेज सेट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। यह एप डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर Happy Diwali Photo Frame – Diwali Photo Editor लिखकर सर्च करना होगा। या फिर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Happy Diwali Photo Frame – Diwali Photo Editor
Laxmi Mata Photo Frames
इस ऐप में आपको माता लक्ष्मी की बहुत सारे फोटो फ्रेम मिलेंगे। आप इन फोटो फ्रेम का उपयोग करके बड़ी अच्छी कस्टमाइज इमेज बना सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह एप डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर मां लक्ष्मी फोटो फ्रेम लिखकर सर्च करना होगा। या फिर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Laxmi Mata Photo Frames
जियो फोन से बैनर पोस्टर कैसे बनाएं?
चुनावी बैनर पोस्टर कैसे बनाएं?
शुभकामनाओं वाले बैनर पोस्टर कैसे बनाएं?
मोबाइल से बैनर पोस्टर बनाने के लिए किस चीज की आवश्यकता पड़ती है?
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल का उपयोग करके बहुत ही अच्छे Happy Diwali Wishes 2023 Banner Poster डिजाइन कर सकते हैं। और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। यदि आपको दिवाली विशेस इन हिंदी, हैप्पी दिवाली शायरी, दीपावली शुभकामना पत्र, शुभ दीपावली संदेश, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, शुभ दीपावली बधाई पत्र, दिवाली की शुभकामनाएं, दिवाली शायरी इन हिंदी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही किसी भी प्रकार के सवाल के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद ।।
Happy Diwali
aapko Bhi Happy Diwali
सौरभ दिक्षित बालन वार्ड 15
Happy Diwali
Happy Deepawali Punit ji
Hamare aur aap sabhi ko Dipawali ki dher sari shubhkamnaen AVN aap log ke Parivar ke sath Sabhi khush rahe hain
awesome knowledge sir thank u
Mahender sain Bhed
नमस्कार दोस्तो आज हम सीखेंगे की केसे आप अपने मोबाइल का उपयोग करके किसी भी स्पेशल फंक्शन Happy Diwali Wishes 2019 Banner Poster कैसे बना सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि आप अपने मोबाइल का उपयोग करके Happy Diwali Wishes 2019, दशहरा, दीपावली होली आदि के शुभ अवसरों पर अपने नाम ओर फोटो का Banner Poster कैसे बना सकते हैं।
Banner
aap bataye gaye tarike se bana skte hai.
Sir mujhe kisi company ke liye ekk message bnana h jo sabko attrection kare message parbhavshali ho
iske liye aap photoshop ya canva use kar skte hai.
aise article ki me kabse talash kar raha tha thanks sir.
बहुत बहुत धन्यवाद सर . ऐसे ही आप हमारे साथ बने रहें |
awesome