Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare – बिहार भूलेख ऑनलाइन चेक

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप बिहार के राजस्‍व भूलेख के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Checking Process
  • यहां आपको बिहार का पूरा नक्‍शा दिखाई पड़ेगा। जिसमें आपको राज्‍य के सभी जिलों के नाम दिखाई पड़ेगें।
  • आप जिस जिले में रहते हैं अथवा जिस जिले में मौजूद अपनी भूमि का बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल प्राप्‍त करना चाहते हैं। आपको इस नक्‍शे में दिखाई पड़ रहे संबंधित जिले पर क्लिक करना है। जैसे हम यहां पर दरभंगा जिले पर क्लिक कर रहे हैं।
All Tehsil
  • दरभंगा पर क्लिक करते ही हमारे सामने उस जिले का नक्‍शा खुल कर सामने आ जाता है, जिसमें उस जिले से संबंधित सभी तहसीलें नजर आती हैं।
  • अब आपको जिस तहसील में मौजूद भूमि का Online Record चेक करना है। आप उस क्लिक करें। जैसे हम यहां बेनीपुर तहसील पर क्लिक कर रहे हैं।
  • बेनीपुर पर क्लिक करते ही हम Next Page पर पहुंच जाते हैं।
Fill Your Details
  • इस पेज पर आपको कुछ जानकारी Fill करनी होगी।
  • सबसे पहले जिले का चयन करें।
  • अनुमंडल चुनें
  • अंचल चुनें
  • यहां आपको अपना Bihar Bhulekh Khasara Khatauni चेक करने के लिये कई विकल्‍प मिलेंगें।
  • यहां आप मौजा के सभी खातों को नामानुसार देख सकते हैं।
  • मौजा के समस्‍त खातों को खसरा नंबर के अनुसार देख सकते हैं।
  • अब आपके लिये जो भी तरीका Best है, आप उसे चुन सकते हैं।
  • हम सबसे पहले बैनपुर से संबंधित सभी गांव की लिस्‍ट पर जाते हैं।
  • इसके बाद हम यहां खाताधारी के नाम से देखें पर क्लिक करते हैं।
  • जिसके बाद नीचे के हिस्‍से में हमें एक List दिखाई पड़ती है।
Name Wise Data
  • इस लिस्‍ट में हमें रैयतधारी का नाम, पिता का नाम, खाता संख्‍या, खेसरा संख्‍या अधिकार अभिलेख का डाटा दिखाई पड़ता है।
  • अब आप यहां अपना नाम खोज कर अधिकार अभिलेख वाले हिस्‍से में Details ‘’देखें’’ पर क्लिक करना है।
Now Get Your Land Record in Bihar
  • आप जैसे ही सूचनायें देखने के लिये संबंधित लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप अपने नाम से संबंधित बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल के मूल हिस्‍से पर पहुंच जाएंगें।
  • अब आप अपनी जमीन से संबंधित पूरा भूलेख व खसरा खतौनी नकल देख सकते हैं।

3 thoughts on “Bihar Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare – बिहार भूलेख ऑनलाइन चेक”

  1. 1995से ले कर 1902केवला सरकार नेट पर लोड नही कर रहा है पहले वाला नही दिखा रहा है नही तो पुराना खतियान लोड कर रहा है जिला मधुबनी अंचल कार्यालय लखनौर राजसब थाना फूलपरास

Comments are closed.