घर बैठे मोबाइल से मिज़ोरम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? – How to check Mizoram electricity bill online

यदि आप मिज़ोरम बिजली बिल की ऑनलाइन माध्यम से जांच करना चाहते है तो बहुत आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे दिये गए पॉइंट्स को Step By Step फॉलो कर सकते है –

Step.1 इसके लिए आपको सबसे पहले Mizoram Power Bill Online Payment की https://powerbilling.mizoram.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

मिज़ोरम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step.2 जिसका होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। जहां आपको Consumer Number को दर्ज करना होगा

Step.3 और फिर I Am Robot के ऊपर क्लिक करके Submit कर देना है।

Step.4 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मिज़ोरम बिजली बिल खुल जायेगा।

पेटीएम द्वारा बिजली बिल की जांच कैसे करें?

अगर पेटीएम उपभोक्ता है तो आपको बता दें कि आप इसकी मदद से भी मिज़ोरम बिजली बिल की जांच कर सकते है, जिसके लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो कर सकते है।

Step.1 इसके लिये आपको सबसे पहले अपनी डिवाइस में पेटीएम को डाउनलोड करके ओपन लर लेना है।

Step.2 जिसके बाद स्क्रीन पर Recharge & Pay Bills का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

मिज़ोरम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step.3 क्लिक करने के बाद आपको Electricity के विकल्प पर क्लिक करना है।

मिज़ोरम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step.4 इसके बाद आपके सामने भारत में बिजली प्रोवाइड कराने वाली सभी कंपनियों की।लिस्ट खुल जायेगी।

Step.5 जिसमें से आपको उस कंपनी की खोज कर चयन करना है जो आपके क्षेत्र में बिजली प्रोवाइड कराती है।

Step.6 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

Step.7 जहां आपको Consumer Number को दर्ज करना होगा तथा प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।

Step.8 ऐसा करते है आपका बिजली बिल आपकी।स्क्रीन पर खुल जायेगा

फ़ोन पे द्वारा बिजली बिल कैसे चेक करें?

अगर आप Phone pe User है तो आप इसकी मदद से भी मिज़ोरम बिजली बिल की जांच कर सकते है, जिसके लिए नीचे दी गयी Steps को फॉलो कर सकते है. जो कि निम्न है –

Step.1 इसके लिए आपको सबसे पहले फ़ोन पे एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल करके ओपन कर लेना है।

Step.2 जिसके बाद आपको स्क्रीन पर Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

मिज़ोरम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step.3 अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जहां आपको उस कंपनी का चयन करना है, जो आपके क्षेत्र में बिजली प्रोवाइड कराती है।

Step.4 इसके बाद आपको अगले पेज पर Consumer Number को दर्ज करना होगा तथा सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।

मिज़ोरम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

Step.5 क्लिक करने के बाद आपके बिजली बिल से जुड़ा1 विवरण आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।