ओडिशा बिजली बिल चेक करना काफ़ी आसान है, इसके कई तरीके मौजूद है जिन्हें अपनाकर बिजली बिल चेक किया जा सकता है, जिनके बारे में एक – एक करके नींचे हमने बताया है।
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कैसे बिजली बिल चेक करें
यदि आप ओडिशा के नागरिक हैं और ऑनलाइन अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो आपके पास कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। उनमें से सबसे अच्छा ऑप्शन ऑफिशियल वेबसाइट है। इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर http://odishadiscoms.com/applications/onlinepay/consumerlogin.aspx जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह एक पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको कुछ इंफॉर्मेशन भरनी होगी।

- इंफॉर्मेशन में आपको अपना एसडीओ कोड, Binder नम्बर और अकाउंट नंबर भरना होगा। यदि आपके पास ये सारी जानकारी नहीं है, तो आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल पर प्रिंट नाम भरे। और साथ ही कंपनी उस कंपनी को सेलेक्ट करें। जिस कंपनी से आपका बिजली कनेक्शन है।
- सारी जानकारी भरने के पश्चात आप नीचे दिए गए View/Pay पर बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका पूरा बिजली बिल होगा।

- आगे पेज पर आपको उन सभी नामों की लिस्ट मिल जाएगी। जो आपके जैसे नाम से कनेक्शन है। इनमें से आपको अपना नाम सर्च करना है। और उसके आगे दिए गए व्यू बिल ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप व्यू बिल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका मंथली वाइज बिल ओपन होकर आ जाएगा। जिस महीने का आपको पूरा बिल देखना है। उस महीने पर क्लिक करके आप डिटेल में अपना बिजली बिल देख सकते हैं।

- यहां पर आपको आपके नाम के साथ ही आपके द्वारा इस महीने खर्च की गई बिजली बिल उसकी दर आदि की जानकारी मिल जाएगी। आप चाहें तो इसे प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं, या फिर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Paytm से ओडिशा बिजली बिल कैसे चेक करें?
पेटीयम ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप्प ने बिजली बिल चेक करने के विकल्प को उपलब्ध कराया है जहां से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने राज्य के बिल के विवरण के बारे में जान सकता है और ऑनलाइन बिजली बिल भी जमा कर सकता है –
- सबसे पहले इसके लिए अपने फ़ोन में paytm ओपन करना है, और अगर आपके मोबाइल में यह एप्प नही है तो आपको पहले इसे मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर वहां से डाउनलोड कर लेना।
- ओपन करने के बाद आपको इसके होमपेज पर कुछ विकल्प नजर आएंगे जहां पर आपको Recharge&Pay bill का विकल्प जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

- अब आपको यहां दिए गए विकल्प में Electrocity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- अब यहां आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको ऊपर अपने क्षेत्र में सप्लाई करने वाली बिजली बिल कंपनी के नाम को सेलेक्ट करना है, और नीचे अपनी बिजली उपभोक्ता संख्या को दर्ज करना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको नींचे Procces के बटन पर क्लिक कर देना है।
- यहां आपके बिजली बिल की जानकारी निकलकर आ आ जायेगी।
Google pay से ओडिशा बिजली बिल कैसे चेक करें?
गूगलपे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के उपयोग में लाया जाने वाला बहुत उपयोगी एप्प है, जिसकी मदद से ओडिशा बिजली बिल भी ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। जिसमे लिए आप नींचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है –
- गूगलेपे एप्प से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करके मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
- अब ऐसे मोबाइल में ओपन करना है, ओपन करते ही यहां आपको काफी विकल्प मिलेंगे जिसमें से आपको Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है.

- अब आपके सामने Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- आगे अब आपको बिजली कंपनी को सेलेक्ट करना है।

- अब यहां आपको Consumer ID और Account Name को डालना है। और Get View पर क्लिक कर देना है।

- अब आपके सामने आपका बिजली बिल निकलकर आ जायेगा।
PhonePe से ओडिशा बिजली बिल कैसे चेक करें?
- अगर आप PhonePe से अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस app को अपने फ़ोन में ओपन करना होगा और इसके बाद app की होम स्क्रीन पर दिख हरे Recharge & Pay Bills के सेक्शन में जाकर “Electricity” के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेगे आपके सामने हमारे देश में बिजली प्रोवाइड करने वाली सभी कंपनी के नाम आ जायेगे अब आपको इनमे से अपनी बिजली प्रोवाइड करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना होगा
- आगे जैसे ही आप इस अपनी कंपनी के नाम पर क्लिक करेगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना cunsumer नंबर डालना होगा और इसके बाद नीचे दिए गये “confirm” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेगे आपके सामने आपके बकाया बिल की सभी जानकारी आ जाएगी।
बिजली हेल्पलाइन नंबर – Electric helpline number
अगर आपको बिजली से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए या फिर आपको अपने क्षेत्र में आ रही बिजली प्रॉब्लम की कोई शिकायत दर्ज करानी है तो आप इसके लिए 1912 बिजली हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।