आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Delhi Online Registration Information System के आधिकारिक पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
- इस पेज पर आपको BHU-LEKH (DLRC) का एक विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगें। यहां आपको दिल्ली से सभी जिलों के नाम, सब डिवीजन, गांव, संपर्क सूत्र आदि के नाम दिखाई पड़ेंगें।
- आप आपका संबंध जिस जिले से आप उस जिले के ठीक सामने दिखाई पड़ रहे View Records के Option पर Click करें।
- जैस हम यहां Delhi East जिले के View Records पर क्लिक कर रहे हैं।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है। जिसमें आपको कुछ जानकारी भरने को बोला जाता है।
- आप इस पेज पर सबसे पहले जिला चुनें।
- फिर सब डिवीजन चुनें।
- इसके बाद अपना गांव चुनें।
- अपने खाते का प्रकार चुनें।
- अपना Search Option चुनें। जैसे हम यहां खाता नंबर चुन रहे हैं।
- इतना करते ही खाता नंबर Select करने का एक विकल्प नजर आता है। यहां आप स्क्रॉल करके अपना खाता नंबर चुनें।
- इसके तुरंत बाद आपके द्धारा डाली गयी खाता संख्या के हिसाब से भूमि के स्वामी की Details का कुछ हिस्सा Show होने लगता है।
- अब आपको नीचे की ओर दिखाई पड़ रहे View Khata Details के बटन पर क्लिक करना है। आपके द्धारा क्लिक करते ही उस खाता नंबर से संबंधित पूरी डीटेल खुल कर सामने आ जाती है।
- यही आपकी भूमि का Delhi Bhulekh Khasara Khatauni Online Record है।
Delhi Khatauni नकल कैसे देखें?
आप जैसे ही अपने खाता नंबर के आधार पर Delhi Land Records की Details पाते हैं। उस पेज पर ठीक नीचे की ओर Click to View Khatauni का एक Link नजर आता है।
आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपनी भूमि की खतौनी को देख कर निरीक्षण करें।
दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी की शिकायत कैसे दर्ज करायें?
यदि आपको अपनी Delhi Bhulekh Khasara Khatauni को लेकर कोई समस्या है, तो आप राजस्व विभाग की वेबसाइट पर Online मोड में ही अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिये आपको Delhi Online Registration Information System के होम पेज पर जाना होगा तथा वहां दिखाई पड़ रहे Lodge Your Grievance के विकल्प पर Click करना होगा।
आप जैसे ही Complaint दर्ज कराने के लिये विकल्प पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे Registration Grievance Monitoring System के पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको पुन: Lodge Your Grievance का विकल्प दिखाई देगा। आप इस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद तुरंत एक फार्म पर पहुंच जाते हैं। इस फार्म को आप पूरा भरें और फिर अपनी शिकायत दर्ज करें और फार्म को सबमिट कर दें। इस प्रकार आपकी शिकायत राजस्व विभाग के पास पहुंच जाएगी।