डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | आवेदन फॉर्म | Digital Gujarat Scholarship

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना :- गुजरात की प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए बहुत सी शैक्षिक छात्रवृत्ति योजनाएं लागू की हैं। इसी कड़ी में गुजरात सरकार ने छात्रों के लिए Digital Gujarat Shishyavrutti Scholarship Yojana का भी शुभारंभ किया है। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। इस छात्रवृत्ति योजना के द्वारा प्रदेश सरकार गरीब मेधावी छात्रों को लाभ प्रदान करना चाहती है।

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना क्या है? What is Digital Gujarat Shishyavrutti Scheme?

गुजरात सरकार द्वारा देश के मेधावी छात्रों के लिए एक नई छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना के लिए प्रदेश के मेधावी छात्र 15 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। और इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

योजना का नाम डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना
राज्य गुजरात
प्रारम्भिक बर्ष 2017
लाभ राज्य के मेधावी छात्र
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Digital Gujarat Shishyavrutti Scheme

इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना जरूरी है –

  • आवेदनकर्ता का जात प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता की बैंक पासबुक
  • आवेदनकर्ता का मौजूदा पाठ्यक्रम के लिए जारी स्लिप
  • पिछले कक्षा का अंक पत्र
  • आवेदन कर्ता का छात्रावास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

Eligibility Criteria for Digital Gujarat Shishyavrutti Scheme

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ पात्रता में भी निर्धारित की हैं। जिनका पालन करने वाले अभ्यर्थी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता गुजरात का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • इसी छात्रवृत्ति योजना को पोस्ट मैट्रिक स्तर पर लागू किया गया है।
  • इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ छात्रों को दिया जाएगा जो वर्तमान में अध्ययनरत है।
  • इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्र वह भी आवेदन कर सकते हैं, जो राज्य से हैं और भारत के भीतर अध्ययनरत है।

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन में आवेदन कैसे करें? How to apply for Digital Gujarat Shishyavrutti Scheme online?

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को नीचे बताए गए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना होगा। जिसके द्वारा वह इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आसानी से कर सकेंगे।

  • सबसे पहले लाभार्थी को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.digitalgujarat.gov.in/ पर जाना होगा।
डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना apply onlinea
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको और लॉग इन /साइन अप बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपके सामने लॉगइन पेज दिखाई पड़ेगा साथ में ही पंजीकरण का भी दिखाई पड़ेगा। आपको पंजीकरण बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यहां पर पूंछी गई आवश्यक जानकारी को भरने के पश्चात तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मेल ID और फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसका उपयोग करके आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब आप नई सेवा लिंक पर क्लिक करें। और फिर छात्रवृत्ति का चयन करें।
  • इसके पश्चात आपके सामने छात्रवृत्ति की सूची ओपन होगी जिसमें आपको अपने वर्ग पर क्लिक करना होगा। और इसी तरह आगे भी आपसे पूछे जाने वाली सभी जानकारी को सही-सही भरना है।
  • यदि आप बाद में अपना स्कॉलरशिप फार्म देखना चाहते हैं। तो आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। जिससे आप अपने स्कॉलरशिप फॉर्म की डिटेल से फिर से देख सकेंगे।

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना सवाल जबाब

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना क्या है?

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना गुजरात राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए की गई है?

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ राज्य के गरीब मेधावी छात्रों को दिया जाएगा।

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत क्यो की गई है?

इस योजना की शुरुआत शिक्षा को बढ़ावा देने और राज्य के छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए की गई हैं।

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?

डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को अपना आवेदन करना होगा जिसके बारे में हमने स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताया हैं।

तो दोस्तों यह थी डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | आवेदन फॉर्म | Digital Gujarat Scholarship के बारे में कुछ जानकारी यदि आपको यह जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोंस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।।धन्यवाद।।

16 thoughts on “डिजिटल गुजरात शिष्यवृत्ति छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | आवेदन फॉर्म | Digital Gujarat Scholarship”

  1. Sir telenor ki sabhi office bandh ho gai he. Ab vo numner active nahi hoga puri tarah se delete ho chuka h koi dusra upaay bataie aap or aap koi contect dijiye jispe call lag sake digital gujrat help service ko to me unhe apni paresanj bata saku please sir 15/11/2018 last date he sir form bharne ki..thank you

    • TELENOR एयरटेल में कन्वर्ट हो चूका है | ऑफिसियल साईट पर दिए गए नंबर्स के आलावा कोई और नंबर नहीं है कांटेक्ट करने के लिए |

  2. Lekin sir vo number delete ho chuka he mene us number ko dusre sim par chalu kar ne ka bhi try kiya lekin number vaha se bhi muje yahi bataya ki ab ye number delete ho chuka he to chalu nahi ho sakta me ab kya karu verification code sab us pe ja raha he to mere abhi k number(6352071998) par send kese hoga.pleade help me sir soon and thank you for ur quick response.

  3. Respected sir, me 3rd year engineering student hu.pichale saal mene ye form successfully bhar diya tha par iss baar( 2018-19 ) me jab me log in karta hu tab jb meri profile update karta hu too verification code mere old number send ho raha he. Aur mera old vala number available nahi he ab.too mera renewable form ab me kese bharu please help me mene digital gujrat k help number par bhi bohot try kiya he lekin ak bhi bar phon nahi lag raha he.mera abhi ka mobile number (6352071998) he.ab me login kese karu please help me as soon as possible..thank you.

Comments are closed.