ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप गोवा राजस्व विभाग के आधिकारिक पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको सबसे ऊपर Form – 1 & XIV का विकल्प नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही Next Page खुलता है। जिसमें आपको कुछ सूचनायें भरनी है।
- सबसे पहले आप तालुका का चयन करें
- गांव चुनें
- सर्वे नंबर डालें
- Sub Division Number चुनें
- इसके बाद इमेज में दिखाई पड़ रहे अक्षरों को बॉक्स में भरें
- अंत में View Details पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपकी जमीन से संबंधित Goa Bhulekh Khasra Khatauni खुल कर सामने आ जाता है।
- इस दस्तावेज में जमीन का वर्ष सहित अनेक जानकारी मौजूद होती है तथा भू स्वामी का नाम अंकित होता है।
सर किसी गोवा के अनमैरिड पर्सन जिसकी मौत हो चुकी हो उसकी वसीयत ऑनलाइन कैसे चेक करें ऐसा कोई प्रावधान है