Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 – गोवा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में अध्ययनरत छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करने जा रही है। शिक्षा निदेशालय गोवा ने गोवा साइबरज स्टूडेंट स्कीम 2023 के तहत फ्री लैपटॉप उपलब्ध कराएगी। प्रदेश सरकार ने 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना की घोषणा की है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में अध्ययनरत प्रदेश के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में अध्ययनरत कोई भी छात्र सरकार की विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://education.goa.gov.in पर जाकर Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के लिए फार्म डाउनलोड कर सकता है।
Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 –
गोवा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में अध्ययनरत छात्रों को फ्री लैपटॉप उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। प्रदेश में अध्ययनरत कला, वाणिज्य, विज्ञान और व्यवसायिक वर्ग के छात्र गोवा साइबरज स्टूडेंट स्कीम 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोई भी छात्र फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकता है। शिक्षा निदेशालय ने गोवा साइबरज स्टूडेंट स्कीम 2023 में आवेदन करने के लिए ₹1000 पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया है। इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता 5 दिसंबर 2023 तक Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उत्तराखंड Bhulekh Khasra Khatauni घर बैठे ऑनलाइन देखें
- Online Application form Haj Yatra 2023 कैसे भरें ?
- PM Narendra Modi Contact , शिकायत पत्र ऑनलाइन, फोन, सोशल मीडिया सम्पर्क
- National Career Service Portal क्या है ? पोर्टल पर पंजीकरण कैसे कराये।
- उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी सूची कैसे देखे ?
Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के लिए आवेदन शुल्क –
गोवा साइबरज स्टूडेंट स्कीम 2023 के लिए विभाग में आवेदन शुल्क निर्धारित किए हैं जो कि निम्न प्रकार है –
- सरकारी और गवर्नमेंट से जुड़े उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पंजीकरण शुल्क ₹1000 जमा करना होगा।
- मान्यता प्राप्त गैर-सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को विभाग में पंजीकरण शुल्क ₹2000 जमा करना होगा।
Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के लिए पात्रता मापदंड –
राज्य सरकार ने गोवा साइबरज स्टूडेंट स्कीम 2023 के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए हैं। जो कि इस प्रकार हैं –
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता गोवा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में 11 वीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले छात्र पात्र होंगे।
- जिन छात्रों को पहले मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना का लाभ मिल चुका है। वह अब इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज –
Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज में विभाग ने निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को निर्धारित किया है –
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आधार कार्ड और
- प्रवेश शुल्क स्लिप
- एड्रेस प्रूफ
- 10 वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो कॉपी
- योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
कांटेक्ट नंबर –
यदि आपका Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के अंतर्गत किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप नीचे बताए गए कांटेक्ट नंबर के माध्यम से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Head Office:Porvorim Goa-403521
Tel:0832-2416023,2416033 Fax:0832-2416136
Email:dir-educ.goa@nic.in
Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें –
गोवा शिक्षा निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 के लिए कोई भी पात्र छात्र आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- गोवा साइबरज स्टूडेंट स्कीम 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://education.goa.gov.in पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर पहुंचकर आप बाएं साइड बार में उपलब्ध ऑर्डर एंड सर्कुलर लिंक पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपने स्कूल हिसाब से Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आप को इस आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लेना है। और इसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरना है।
- फार्म को भरने से पहले आप चाहें तो पीडीएफ फाइल में उपलब्ध सभी दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप गोवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही Goa Cyberage Student Free Laptop Scheme 2023 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
Mujha rashan card banbana ha
Mujha rashan card banbana ha
Mujha rashan card banbana ha
Mujha apna family ka liya rashan card banbana ha
Mujha apna family ka liya rashan card banbana ha
Muhja apni rashan card banbana ha