हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi
  • यहाँ क्लिक करने के बाद Revenue Department की वेबसाइट पर पहुच जायेगें। जहाँ आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको तहसील, गाँव [हदबस्त नं] फिर जमाबंदी वर्ष उसके बाद प्रति की किस्म चुनें अर्थात आपको जमाबन्दी निकलना है या शजरा नस्ब।
  •  साथ ही आपको खेवट, खतौनी और खसरा में से क्या आपको चाहिए वो सेलेक्ट करें।
हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi
  • साथ ही आपको जमाबंदी के लिए खतौनी  संख्या भरना होगा। और फिर आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल्स जैसे – ई-मेल और Mobile No(Optional) भरना होगा। जहाँ पर तहसील से सम्पर्क न होने पर जमाबन्दी आपके द्वारा दी गई ई-मेल पर भेजी जाएगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरें और समिट बटन पर क्लीक करें। जिसके बाद आपको हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख/ जमाबंदी इत्यादि की नकल मिल जाएगी।
  • इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सम्भालकर रखे। जो भविष्य में आपके काम आ सकता है।

हिमाचल प्रदेश भू – नक्शा ऑनलाइन कैसे निकालें  –

यदि आपको हिमाचल प्रदेश भू – नक्शा ऑनलाइन निकलना है, तो आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके प्राप्त कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश भू – अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट https://bhunakshahp.nic.in/02/SettlementMaps/index.jsp?state=02&_MAPDB=s पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
  • अब लिस्ट ऑफ़ सर्विस पर क्लिक करे। यहाँ क्लिक करने के बाद revenue Department पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने राजस्व विभाग -अपनी land ricord का पेज खुलेगा।
  • अब आपको settelment या latest ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अगर आप settelment ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको जिला/ गाँव / तहसील और प्लांट नंबर डालना है। इसके बाद आपकी जमीन का नक्शा आपके सामने खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप इस जानकारी को सुविधा अनुसार अपने पास प्रिंट करके भी सुरक्षित भी रख सकतें हैं।

8 thoughts on “हिमाचल प्रदेश खसरा- खतौनी, जमाबंदी, शजरा नस्ब नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें? Himachal Pradesh Land Records in Hindi”

  1. Sir, हमारे हिमाचल प्रदेश में एक बिस्वा जमीन कितने वर्ग फुट होती हैं? और एक बिस्वासी कितने कर्म की होती हैं?

Comments are closed.