Karnataka Ration Card List Kaise Dekhe – कर्नाटक नयी राशनकार्ड लिस्ट 2023

आप जैसे ही ऊपर दिये गये Link पर क्लिक करेंगें तो आप कर्नाटक के खाद्ध एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

यहां आपको सबसे ऊपर E-Services का 1 विकल्‍प दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

अब आप दूसरे पेज पर पहुंच गये हैं। यहां आपको E-Ration Card का एक Option नजर आएगा।

E Ration
  • आप E-Ration Card पर क्लिक करें।
  • अब एक Pop Up शो होता है। जिसमें Village Wise List का ऑप्‍शन नजर आता है। आप इस ग्राम स्‍तर की लिस्‍ट पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा Click करते ही एक New Page Open होता है। जिसमें आपसे कुछ सूचनायें मांगी जाती हैं।
Village Wise List Process
  • यहां आप सबसे पहले District का चुनाव करें।
  • फिर Taluk का चयन करें।
  • Gram Panchayat का चयन करें
  • Village को Select करें।
  • अंत में Go बटन पर क्लिक करें।
Karnataka Ration Card List Search Your Name Here
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके सामने संबंधित गांव की Karnataka Ration Card List खुल कर सामने आ जाती है।
  • इस लिस्‍ट में राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड धारक का नाम, उसका पता तथा कार्ड का प्रकार आदि समस्‍त सूचनायें दिखाई पड़ती हैं। अब आप इस लिस्‍ट को ऊपर से नीचे तक चेक करके अपना नाम इसमें खोज सकते हैं।

Benefits of Karnataka Ration Card List

  • कर्नाटक राशन कार्ड लिस्‍ट के जरिये राशन कार्ड मे दर्ज सभी सूचनाओं को घर बैठे ही हासिल किया जा सकता है।
  • जिन व्‍यक्तियों का नाम राशन कार्ड लिस्‍ट में मौजूद नहीं है, वह अपना नाम इस सूची में जुड़वाने के लिये आवेदन कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड लिस्‍ट में नाम दर्ज होने का अर्थ यह भी होता है, कि आप एक वैध राशन कार्ड धारक हैं, इसलिये तमाम सरकारी योजनाओं के लिये आपको पात्र माना जाता है।
  • बीपीएल राशन कार्ड धारकों को बहुत ही सस्‍ती दरों पर खाद्धान्‍न सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों से प्राप्‍त होता है।

Karnataka New / Existing Ration Card Status Kaise Check Kare

यदि आप कर्नाटक में New अथवा Existing Ration Card का स्‍टेटस चेक करना चाहते हैं। तो इसकी सुविधा भी कर्नाटक के खाद्ध एवं रसद विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर मौजूद है।

कर्नाटक RS Status चेक करने के लिये आपको सबसे पहले E-Services वाले Option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगले पेज पर आपको बायीं ओर E-Ration Card चेक करने का एक विकल्‍प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।

Find Your Ration Card

अगले चरण में आपको Show Your Ration Card पर क्लिक करना है।

जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना RC Number डाल कर Enter करना है। इतना करते ही आपका राशन कार्ड ऑनलाइन नजर आने लगेगा।

कर्नाटक में कोटेदार के‍ खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करायें?

यदि आपका नाम Karnataka Ration Card List 2023 में मौजूद है और इसके बावजूद कोटेदार आपको अनाज देने से मना कर रहा है, तो आप कोटेदार की शिकायत ऑनलाइन तरीके से दर्ज करा सकते हैं।

कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिये आपको सबसे पहले ahara.kar.nic.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप पुन: ई-सर्विसेज वाले बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपको बायीं ओर Public Grievance का विकल्‍प नजर आएगा। आप सबसे पहले इस पर क्लिक करें।
  • Next Level पर आपको Lodge the Grievance का विकल्‍प नजर आएगा। आप अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये इस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद एक नया पेज Open होता है। जिसको भर कर आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ऑनलाइन पोर्टल के जरिये एक ओर जहां ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, वहीं दूसरी ओर आप अपने द्धारा दर्ज कराई गयी शिकायत को Online Track भी कर सकते हैं।

Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Department कर्नाटक के वेब पोर्टल पर कुछ अन्‍य सेवाओं को भी ऑनलाइन मोड में प्राप्‍त किया जा सकता है।

जिसमें आप अपने राशन कार्ड को आधार के साथ लिंक भी करा सकते हैं। साथ ही राशन कार्ड से जुड़े आधार कार्ड का वर्तमान स्‍टेटस भी चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा इस वेब पोर्टल पर सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों की राज्‍य स्‍तरीय लिस्‍ट तथा Hole Sale Shops की पूरी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

आज चूंकि देश के लगभग सभी प्रदेशों की खाद्ध सुरक्षा एवं वितरण प्रणाली पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है। इसलिये हम सभी को सरकारी विभागों के चक्‍कर लगाने के बजाये। ऑनलाइन मोड में ही सेवाओं को प्राप्‍त करने को प्राथमिकता देनी चाहिये।

3 thoughts on “Karnataka Ration Card List Kaise Dekhe – कर्नाटक नयी राशनकार्ड लिस्ट 2023”

Comments are closed.