Skip to content
  • खोज परिणाम
  • SITEMAP
  • Popular Site
  • app
  • Auto Draft

मानव संपदा पोर्टल क्या है? Manav Sampada Portal से छुटटी कैसे लें

यूपी मानव संपदा पोर्टल की पूरी जानकारी हिंदी में : उत्‍तर प्रदेश में सरकार के द्धारा राज्‍य कर्मचारियों की सुविधा के लिये एक बहुत शानदार पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल का नाम मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) है।

इस पोर्टल का लाभ राज्‍य के 74 विभागों के कर्मचारियों को मिल रहा है। मानव संपदा पोर्टल उत्‍तरप्रदेश के जरिये किसी भी रजिस्‍टर्ड विभाग का कर्मचारी घर बैठे ही नियुक्ति, अवकाश तथा ट्रांसफर आदि के लिये अपनी अर्जी दे सकता है।

मानव संपदा पोर्टल क्या है

मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा कर्मचारियों को भी ऑनलाइन सेवायें प्रदान की जा रही हैं। यदि आप शिक्षक हैं, तो आप बहुत आसानी से छुटटी तथा ट्रांसफर के लिये अपना आवेदन ऑनलाइन ही सबमिट कर सकते हैं।

इस‍लिये दोस्‍तों आज हम मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.in पर लॉगिन करने संबं‍धी पूरी जानकारी विस्‍तार से देने जा रहे हैं। आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिये बहुत उपयोगी साबित होगी।

मानव संपदा पोर्टल क्‍या है : What is Manav Sampada Portal Uttar Pradesh in Hindi 2023

Manav Sampada Portal Kya Hai in Hindi : दोस्‍तों, मानव संपदा पोर्टल के जरिये यूपी सरकार अपने कर्मचारियें को उनकी 6 मूलभूत आवश्‍यक्‍ताओं की पूर्ति इस पोर्टल के जरिये करती है।

प्रदेश की सरकार मानव संपदा पोर्टल के जरिये राज्‍य कर्मचारियों को तीव्रगामी तथा पारदर्शी सेवायें प्रदान कर रही है। इस पोर्टल के जरिये 74‍ विभागों के कर्मचारी नियुक्ति, छुटटी, आवेदन, ट्रांसफर तथा ऑनलाइन शिकायत आदि का लाभ उठा सकते हैं।

उत्‍तरप्रदेश में मानव संपदा पोर्टल एक नयी सेवा के रूप में लांच हुआ है। इसलिये प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों से अपील की है, कि वह अधिक से अधिक संख्‍या में इस पोर्टल में लॉगिन करके मिल रही सेवाओं का लाभ उठायें।

योजना का नाम मानव संपदा पोर्टल
किसने शुरू किया है उत्तर प्रदेश
साल 2021
पोर्टल वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.in
उद्देश्य कर्मचारी नियुक्ति, छुटटी, आवेदन, ट्रांसफर तथा ऑनलाइन शिकायत आदि

Also Read :

  • PF फार्म ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?
  • संपूर्णं डाक जीवन बीमा ग्राम योजना में आवेदन कैसे करें?
  • लॉकडाउन 4.0 गाइडलाइंस क्‍या हैं?
  • NCS पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
  • उत्‍तरप्रदेश एंटी करप्‍शन पोर्टल के जरिये शिकायत कैसे दर्ज करायें?

मानव संपदा पोर्टल पर कौन कौन सी Services Online रूप से प्राप्‍त होती हैं

  • शिकायत करने की सुविधा
  • वेतन संबंधी सुविधा
  • ट्रांसफर संबंधी सुविधा
  • परफॉरमेंस इवेल्‍यूशन
  • नियुक्ति संबंधी सेवायें
  • ऑनलाइन छुटटी संबंधी सेवा

मानव संपदा पोर्टल यूपी के तहत कौन कौन से डिपार्टमेंट आते हैं

  • एग्रीकल्‍चर विभाग
  • एग्रीकल्‍चार एजूकेशन
  • पशुधन विभाग
  • आर्कियोलॉजी विभाग
  • आयुश विभाग
  • बेसिक शिक्षा विभाग
  • नहर विकास विभाग
  • नागरिक उडडयन
  • कमर्शियल टैक्‍स विभाग
  • उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग
  • सहकारी विभाग
  • संस्‍कृति विभाग
  • डेयरी विकास विभाग
  • आईटी एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभाग
  • MSME एवं निर्यात प्रोत्‍साहन विभाग
  • पर्सनल एवं एपाइंटमेंट विभाग
  • District Gazetteer
  • ऊर्जा विभाग
  • पर्यावरण विभाग
  • Estate Department
  • Excise Department
  • वित्‍त विभाग
  • मछली पालन विभाग
  • Food
  • खाद्ध सुरक्षा एवं ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन
  • वन विभाग
  • उच्‍च शिक्षा विभाग
  • गृह विभाग
  • हार्टीकल्‍चर विभाग
  • हाउसिंग विभाग
  • ICDS
  • औद्धोगिक विकास विभाग
  • उद्धोग विभाग
  • सूचना एंव जनसंपर्क विभाग
  • Irrigation Department
  • जल शक्ति विभाग
  • न्‍याय विभाग
  • खादी एंव ग्रामोद्धोग विभाग
  • श्रम विभाग
  • भाषा विभाग
  • Legislative Department
  • लोकायुक्‍त विभाग
  • मेडिकल एजूकेशन
  • स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग
  • खनन विभाग
  • अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग
  • नई एंव रिनूवलेबल एनर्जी
  • NSS
  • पंचायती राज विभाग
  • परती भूमि विकास विभाग
  • प्‍लानिंग विभाग
  • प्रिटिंग एंव स्‍टेशनरी विभाग
  • पब्लिक वर्क्‍स विभाग
  • राजस्‍व विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • Scert Department
  • विज्ञान एवं तकनीकी विभाग
  • उच्‍चतर शिक्षा विभाग
  • खेल विभाग
  • टैक्‍स एवं रजिस्‍ट्रेशन विभाग
  • तकनीकी शिक्षा विभाग
  • तकनीकी विश्‍वविद्धालय विभाग
  • ट्रांसपोर्ट विभाग
  • शहरी विकास विभाग
  • वोकेशनल शिक्षा विभाग
  • महिला कल्‍याण विभाग
  • युवा कल्‍याण विभाग

मानव संपदा पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें?

Manav Sampada Portal Online Registration Process in Hindi : Manav Sampada Portal पर पंजीकरण की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। इस पोर्टल पर लॉगिन आईडी के साथ डायरेक्‍ट लॉगिन किया जाता है।

Manav Sampada Portal पर Login कैसे करें?

यदि आप मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले Uttar Pradesh Manav Sampada Portal की आधिकारिक वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.in पर जाना होगा।

  • मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही मानव संपदा पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

मानव संपदा पोर्टल Login Process
  • यहां आपको ऊपर की ओर eHRMS Login का एक विकल्‍प दिखाई देगा।
  • आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही New Page Open होगा।
Manav Sampada Form
  • यहां आप सबसे पहले अपना विभाग चयनित करें।
  • डायरेक्‍टरेट का चयन करें।
  • यूजर आईडी Fill करें।
  • कैप्‍चा कोड डालें।
  • सबसे आखिर में लॉगिन बटन को प्रेस करें।

Manav Sampada Portal Login ID कहां मिलती है?

यदि आप राज्‍य कर्मचारी हैं तो Manav Sampada Login करने के लिये यूजर आईडी की जरूरत पड़ती है। चूंकि इस पोर्टल पर पंजीकरण की कोई व्‍यवस्‍था मौजूद नहीं है।

इसलिये हमें लॉगिन करने के लिये यूजर आईडी की आवश्‍यक्‍ता पड़ेगी। लेकिन यह यूजर आईडी सभी को प्राप्‍त नहीं होती है। जो राज्‍य कर्मचारी अथवा विभागीय अधिकारी हैं, उन्‍हीं को एक प्रोसेस के तहत प्रदान की जाती है।

eHRMS यूजर आईडी हासिल करने के लिये सबसे पहले कर्मचारी को NIC से संपर्क करना पड़ेगा। जिसके बाद NIC राज्‍य स्‍तर के कार्यालय अथवा विभागाध्‍यक्ष को User ID उपलब्‍ध करायेगा।

इसलिये प्रदेश स्‍तर के सभी विभागाध्‍यक्ष मानव संपदा पोर्टल की एडमिनिस्‍ट्रेटर आईडी हासिल करने के लिये निर्धारित प्रार्थना पत्र पर NIC eHRMS टीम के सम्‍मुख योजना भवन, हजरतगंज, लखनऊ में संपर्क कर सकते हैं।

जब राज्‍य स्‍तर के विभागाध्‍यक्ष को यूजरआई एक्‍सेस मिल जाएगा। तब वह अपने अ‍धीन कर्मचारियों को यूजर आईडी प्रदान करता है।

m-STHAPANA APP अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?

m-STHAPANA APP के जरिये यूपी के राज्‍य कर्मचारी घर बैठे ही छुटटी के लिये आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा प्राप्‍त करने के लिये आपको सबसे पहले अपने एंड्राएड फोन में m-STHAPANA एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।

  • आपको मानव संपदा पोर्टल पर दायी ओर m-STHAPANA APP डाउनलोड करने का एक ऑप्‍शन नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
Download m-STHAPANA APP
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही यह मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • जिसके बाद वेलकम टू कन्टिन्‍यू का विकल्‍प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • फिर Exit बटन से वापस लौटें।
  • फिर eHRMS Login ID डालें तथा पासवर्ड इंटर करें।
  • इस तरह आपका m-STHAPANA APP का सेटअप पूरा हो जाएगा और आप घर बैठे बैठे मोबाइल के जरिये छुटटी की एप्‍लीकेशन दे सकते हैं।

मानव संपदा पोर्टल से जुड़े सवाल

मानव संपदा पोर्टल में अब तक कितने कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है?

मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकरण कराने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है। अभी तक पंजीकरण की इस प्रक्रिया के तहत यूपी के 110,7722 कर्मचारी इस पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा चुके हैं।

मानव संपदा पोर्टल पर विभाग अपना पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं?

उत्‍तरप्रदेश के सभी विभाग अपनी Department User ID बदलने के लिये स्‍वतंत्र हैं। लेकिन इसके लिये उन्‍हें NIC Lucknow को लिखित रूप से आवेदन देना होगा। यह अर्जी एक पत्र के रूप में होगी जिसे मानव संपदा, एनआईसी, राज्‍य एकक, योजना भवन लखनऊ के पते पर भेजना अनिवार्य होगा।

Manav Sampada Portal पर स्‍थापना कार्यालय का पासवर्ड कैसे Change होता है?

अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिये स्‍थापना कार्यालय को लिखित रूप से अनुरोध करना होगा। यह अनुरोध NIC से न करके मानव संपदा नोडल अधिकारी से किया जाएगा

Manav Sampada Portal पर कर्मचारी अपना पासवर्ड कैसे Reset करें?

मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारी भी अपना पासवर्ड समय समय पर रीसेट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये उन्‍हें अपने स्‍थापना कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट मानव संपदा पोर्टल क्‍या है? Manav Sampada Portal से छुटटी कैसे लें यदि आप Manav Sampada Login, UP Manav Sampada Portal से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

अपने मोबाइल से New Whatsapp Videos Free Download कैसे करे ?
मंकी पाक्स वायरस क्या है? इसके लक्षण क्या हैं? मंकी पाक्स से कैसे बचा जा सकता है?

बिहार भू लगान ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया 2023 | बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन | स्थिति की जांच

Swift Code क्या है? अपने बैंक का स्विफ्ट कोड न होने पर क्या करे ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन सब्सिडी कैसे लें? How to get subsidy under PM awas Yojana?

[Plan 815 ] LIC New Jeevan Anand Policy Kya Hai ? पूरी जानकारी |

Bitcoin Kya Hai? Bitcoin कैसे खरीदें? और बिटकॉइन कैसे कमायें?

डिजिटल करेंसी क्या होती है? भारत की डिजिटल करेंसी क्या है? डिजिटल करेंसी फायदे और नुक्सान
एक पिता के अधिकार क्या हैं? What are the rights of a father?
हैसियत प्रमाण पत्र क्या होता है? यूपी हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
समाजवादी बिजली सहयोग योजना ऑनलाइन अप्लाई करें | Samajwadi Bijli Sahyog Yojana 2023 Apply Online
[2 सेकंड में] तत्काल टिकट क्या है ? कन्फर्म तत्काल टिकट कैसे बुक करें ?
Cancelled Cheque क्या है? Cancel Cheque Kaise Banaye? कैंसिल चेक कैसे बनाते हैं?
भूमि अधिनियम की धारा 143 क्या है? जमीन की 143 क्या है?
राजस्थान ई-सखी योजना ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, Rajasthan e-sakhi Yojana
राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2023 | लाभ, पात्रता, दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन
Airtel Payments Bank क्या है? Airtel Payments Bank Account कैसे Open करे?

श्रेणियां

  • Aadhar Card (7)
  • ADSENSE (2)
  • AMAZING FACTS (6)
  • Android (93)
  • Application (7)
  • BANKING (212)
  • Cryptocurrency (8)
  • Delhi (13)
  • Education (337)
    • Awards (7)
    • CAREER (221)
  • Entertainment (11)
  • FACEBOOK (11)
  • Festival (6)
  • GENERAL INFORMATION (458)
  • Google Tricks (10)
  • Insurance (15)
  • Internet Tips (41)
  • Life Style (12)
  • Loan (24)
  • Make Money Online (10)
  • Mobile Triks (108)
  • new (1)
  • niyam (2)
  • Niyam Kanoon (117)
  • Results (14)
  • Sarkari Yojana (884)
    • Bihar (30)
    • Chhattisgarh (19)
    • Delhi (4)
    • Gujarat (8)
    • Hariyana (31)
    • Himachal Pradesh (8)
    • Jharkhand (16)
    • Madhya Pradesh (48)
    • Maharashtra (17)
    • Pradhan Mantri Yojana (219)
    • Punjab (12)
    • Rajasthan (66)
    • Sikkim (1)
    • Uttar Pradesh (122)
    • Uttrakhand (30)
  • Security (12)
  • SEO (3)
  • Share Market (84)
  • Small Business (260)
  • spiritual (1)
  • Tips & Tricks (4)
  • Uncategorized (9)
  • USSD CODES (6)
  • valentine (8)
  • Voter List (1)
  • WORDPRESS (6)
  • Youtube (11)
2025
  • खोज परिणाम
  • SITEMAP
  • Popular Site
  • app
  • Auto Draft