मुर्गी पालन लोन कैसे ले? मुर्गी पालन योजना लोन 2023 कैसे मिलेगा? | How To Get Loan For Poultry Farm in Hindi

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?, मुर्गी पालन लोन 2023, up मुर्गी पालन योजना, मुर्गी पालन लोन 2023, मुर्गी पालन लोन राजस्थान, पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023, पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 Bihar, मुर्गी पालन लोन 2023 mp, मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर, मुर्गी फार्म बनाने का नक्शा, मुर्गी पालन योजना उत्तराखंड.

हर व्यक्ति चाहता है। कि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करे। ताकि उससे अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। वास्तव में कोई नौकरी करने से खुद का बिजनेस करना कहीं अधिक बेहतर है। आज सरकार भी लोगों को अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसीलिए कई तरह की सरकार द्वारा योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। ताकि लोग अपना खुद का व्यवसाय आसानी से शुरू कर सके।

अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में सबसे बड़ी समस्या पैसों की होती है। पैसों की कमी के चलते लोग अपना व्यवसाय स्थापित नहीं कर पाते हैं। और जो लोग करते भी हैं। तो वह अपने व्यवसाय को और अधिक अच्छे ढंग से नहीं चला पाते हैं।

अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोचने पर आपके दिमाग में मुर्गी पालन या Poultry Farming भी जरूर आता होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि आप मुर्गी पालन लोन कैसे ले? मुर्गी पालन या Poultry Farming कैसे कर सकते हैं? मुर्गी पालन या Poultry Farming के लिए लोन कैसे मिलता है? और इस बिजनेस को स्थापित करने के लिए आपको और क्या क्या करना पड़ सकता है?

मुर्गी पालन लोन कैसे ले? मुर्गी पालन या Poultry Farming क्या है?

मां स और अंडे की उपलब्धता को पूरा करने के लिए मुर्गी पालने के व्यवसाय को मुर्गी पालन या Poultry Farming कहा जाता है। मुर्गी पालन या Poultry Farming का व्यवसाय आजकल काफी जोरों से चल रहा है। यह एक ऐसा व्यवसाय है। जो आपको अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराता है। इस व्यवसाय से आप आसानी से लाखों करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए किसी डिग्री अथवा विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको थोड़ी पूंजी और मेहनत की आवश्यकता होती है। कोई भी व्यक्ति आराम से मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय शुरू कर सकता है।

मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय पशुपालन विभाग के अंतर्गत आता है। जिसका उद्देश्य खाद्यान्नों में मी ट और अंडे को बढ़ावा देना है। आज भारत में करीब 90 लाख लोग मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय से जुड़े हैं। जिससे उन्हें अतिरिक्त आय के साधन मिल रहे हैं। और हर वर्ष सकल घरेलू उत्पाद में 70 हजार करोड़ से भी ज्यादा का योगदान दे रहे हैं।

मुर्गी पालन या Poultry Farming के लाभ –

Poultry Farming व्यवसाय शुरू करने से निम्न लाफ हो प्राप्त होंगे –

  • भारत में यह व्यवसाय व्यवस्थित और बृहद स्तर पर अभी नहीं शुरू हो सका है। इसलिए इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
  • मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय की स्थापना से कई अन्य बेरोजगारों को भी विभिन्न प्रकार का काम मिल जाता है।
  • मुर्गी पालन से उत्पादित वस्तुओं की खपत तो बहुत अधिक मात्रा में है। इसलिए इस वजह से आप अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।
  • इस व्यवसाय के द्वारा आप धन कमा कर आसानी से लोन का भुगतान कर सकते हैं।

मुर्गी पालन योजना 2023 के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है?

मुर्गी पालन या Poultry Farming शुरू करने के लिए सबसे आवश्यक सही और साफ सुथरी जगह पर होना है। जमीन मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय शुरू करने के लिए यह इस व्यवसाय का सबसे महंगा हिस्सा है। यदि आप छोटे पैमाने पर इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं। तो आप अपने घर के आस-पास की किसी अपनी जमीन का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन बृहद स्तर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ध्यान रखना है कि –

  • इससे को शुरू करने के लिए आपको अपने गांव तो शहर से थोड़ी दूर की जगह का चयन करना चाहिए। ताकि हॉर्न आदि से मुर्गियों को परेशानी ना हो। और साथ ही मुर्गियों से होने वाली गंदगी से आपके गांव या शहर के किसी व्यक्ति को भी परेशानी ना हो।
  • मुर्गी पालन या Poultry Farming आपको ऐसी जगह स्थापित करना चाहिए जहां आसानी से पानी की व्यवस्था की जा सके।
  • इसके साथ ही मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय ऐसी जगह स्थापित करना चाहिए। जहां यातायात की भी व्यवस्था अच्छी हो।

मुर्गी पालन लोन कैसे ले? और मुर्गी पालन के लिए कितनी सब्सिडी मिलती है?

मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। मान लीजिए यदि आप मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय की स्थापना करना चाहते हैं। और इस व्यवसाय की लागत ₹100000 है। तो सरकार आपको जनरल कैटेगरी वालों को 25% यानी ₹25000 की सब्सिडी और ST SC केटेगरी वाले लोगों को 35 % यानी ₹35000 की सब्सिडी प्रदान करेगी। यह सब्सिडी नाबार्ड और एम एम एस ई द्वारा प्रदान की जाती है।

मुर्गी पालन योजना 2023 से कौन-कौन व्यक्ति Loan ले सकता है?

इस लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किये गए हैं। जिनका पालन करने वाले नागरिकों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। यह पात्रता इस प्रकार है –

  • मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करने के लिए कोई भी ब्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है। जो मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करना चाहता है। अथवा जिन्होंने पोल्ट्री फार्मिंग में के व्यवसाय में अनुभव अथवा कहीं से प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
  • इसके साथ ही जहां पर आवेदक मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करना चाहता है। उस जगह से आधा किलो मीटर दूर तक कोई मुर्गी पालन या Poultry Farming नहीं हो
  • और वहां पर पानी की उचित व्यवस्था हो।

मुर्गी पालन लोन कैसे ले? और कितना Loan मिलेगा?

मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय की स्थापना करने के लिए बैंकों द्वारा लोन प्रदान किया जाता है। बैंक द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं। मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय के लिए लोन को आप इस तरह से समझ सकते हैं।

  • बात करें State Bank of India की तो यह बैंक मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय की स्थापना करने के लिए आपको कुल लागत का 75% तक लोन प्रदान करती है।
  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का लोन प्रदान करने का प्रावधान है। इसके। साथी बैंक अधिकतम ₹9 लाख तक का ही लोन मुर्गी पालन या Poultry Farming के लिए प्रदान करती है।
  • बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने प्रोजेक्ट प्लान और उपकरण खरीदने और जमीन आदि का पूरा विवरण बैंक को प्रदान करना होता है।
  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए लोन को भुगतान करने के लिए बैंक द्वारा 5 वर्ष की अवधि तय की गई है। यदि आप 5 वर्षों तक युवान का भुगतान नहीं कर पाते हैं। तो आपको 6 महीने की अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।

मुर्गी पालन लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से हैं?

मुर्गी पालन लोन कैसे ले? लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जिनका उपयोग करके आप अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं –

  • पहचान प्रमाण पत्र – जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि
  • हाल में खींची गई पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ्स
  • एड्रेस प्रूफ जैसे – राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल, लीज एग्रीमेंट आदि
  • बैंक की स्टेटमेंट की फोटो कॉपी और जमानतदार
  • अपने प्रोजेक्ट का पूरा ब्यौरा अथवा प्रोजेक्ट रिपोर्ट

मुर्गी पालन लोन कौन-कौन से बैंक Loan प्रदान करते हैं?

मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय शुरू करने के लिए आजकल लगभग सभी भारतीय बैंक लोन प्रदान करती हैं। इन बैंकों में प्रमुख बैंक कुछ इस प्रकार हैं। जहां से आप मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोन ले सकते हैं –

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  2. IDBI बैंक
  3. फेडरल बैंक
  4. Punjab National बैंक
  5. बैंक ऑफ इंडिया
  6. ICICI बैंक
  7. HDFC बैंक

मुर्गी पालन योजना 2023 कैसे मिलेगा?

मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा लोन भी प्रदान किया जाता है। इस के साथ ही सरकार इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाओं का भी संचालन कर रही है। कोई भी व्यक्ति मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा लोन प्राप्त कर सकता है। और अपने व्यवसाय को स्थापित कर सकता है।

मुर्गी पालन लोन किस किस काम के लिए मिलता है?

मुर्गी पालन करने के लिए आपको पॉल्ट्री शेड, फीड रूम और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण करने हेतु लोन मिल सकता है। आप अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार जितना आवश्यक हो उतना लोन प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकतें हैं।

मुर्गी पालन लोन कैसे ले? स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे लें?

मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से भी मुर्गी पालन या Poultry Farming के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिलने वाले लोन को ब्रायलर प्लस नाम दिया गया है। यह लोग पुराने और नए सभी किसान ले सकते हैं।

बैंक द्वारा या Loan मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने में छप्पर बनाने के लिए, कमरा बनाने के लिए और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीदारी के लिए प्रदान किया जाता है। लोन लेने के लिए आपको उपर बताये गए सभी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मुर्गी पालन लोन लेने के लिए आप अधिक जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकतें हैं। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुद्रा लोन योजना एवं मुर्गी पालन लोन योजना –

मुर्गी पालन योजना को मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जोड़ दिया गया है । मुर्गी पालन करने के लिए किसी भी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है । जो सुविधा, दस्तावेज, योग्यता आदि मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक है, उन्हीं नियम एवं शर्तों को पूरा करके लोन लिया जा सकता है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें – [PMMY] पीएम मुद्रा लोन योजना 2023 आवेदन, मुद्रा लोन कैसे मिलेगा? एप्लीकेशन फॉर्म

एसबीआई मुर्गी पालन लोन योजना ब्याज दर –

स्टेट बैंक आफ इंडिया से भी मुर्गी पालन के लिए लोन मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लिया जा सकता है । जिसके अंतर्गत निम्नलिखित ब्याज दर एवं प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज किया जाता है –

ब्याज दर10.75% से शुरू
ऋण का प्रकारकृषि अवधि ऋण
लोन की राशि10 लाख रुपये तक
ऋण चुकाने की अवधि3 से 5 वर्ष
कोलैटरल (जमानत)जरूरत नहीं हैं
प्रोसेसिंग शुल्क50,000 से ऊपर 0.50%

क्या मुर्गी पालन करने के लिए लोन मिल सकता है?

जी हाँ! पोल्ट्री फार्म के लिए लोन ले सकते हैं । मौजूदा समय में मुर्गी पालन के लिए मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

किस तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता है?

ब्रॉयलर और लेयर दोनों तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता हैं ।

क्या मुर्गी पालन लोन लेने के लिए किसी जमानत की जरूरत होती है?

मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुर्गी पालन के लिए, लिए जाने वाले लोन में किसी भी जमानत की आवश्यकता नहीं होती है ।

क्या पोल्ट्री फार्म की इनकम आयकर में गिनी जाती है?

पोल्ट्री फार्म या किसी भी विषय के माध्यम से होने वाली आय को इनकम टैक्स के दायरे में रखा गया है। जिस पर टैक्स लगेगा ।

मुर्गी पालन में कितना खर्चा आता है?

मुर्गी पालन में कितना खर्चा आएगा, यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कितनी मुर्गियों का पालन करना चाहते हैं । आमतौर पर 5000 मुर्गी पालन करने में 4 से ₹500000 का खर्च आता है ।

पोल्ट्री फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा 5000 बच्चों के लिए?

5000 मुर्गियों का पालन करने में सामान्य तौर पर 4 से ₹500000 तक का खर्च आ सकता है ।

पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपको जमीन, कर्मचारी, मुर्गियां एवं उनके खाने पीने की व्यवस्था होनी चाहिए । इसके साथ ही जहां पर आप पोल्ट्री फार्म ओपन करना चाहते हैं, वहां पर यातायात के साधन भी मौजूद होने चाहिए एवं बिजली पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए ।

गांव से पोल्ट्री फार्म की दूरी कितनी होनी चाहिए?

मुर्गी पालन फार्म गांव से कम से कम आधा किलोमीटर दूरी पर होना चाहिए। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म के आसपास आपको साफ-सफाई का भी ध्यान रखना होगा जसवंतगढ़ का दर्जा। ताकि आसपास के नागरिकों के द्वारा आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

तो दोस्तों यहां पर प्रदान की गई जानकारी मुर्गी पालन लोन कैसे ले? Murgi Farm Business In Hindi । मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय कैसे शुरू करें? आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

153 thoughts on “मुर्गी पालन लोन कैसे ले? मुर्गी पालन योजना लोन 2023 कैसे मिलेगा? | How To Get Loan For Poultry Farm in Hindi”

  1. MERA NAAM RATNAKAR SINGH HAI MAI GORAKHPUR UP SE HU.SIR MUJHE ABHI START ME 3000 CHEEK PALNE HAI MUJHE BANK SE LOAN CHAHIYE MERE PASS ROAD V LIGHT OR MERI KHUD KI JAMIN HAI MUJHE AGE KYA KRNA HAI PLZ MUJHE KOI RESPONSES DE
    MERA CONT. No. 8853166720 Plz mujhe call kre

  2. मुर्गा पालन के लिए लोन चाहिए मेरा नाम निलेश राजपूत से मैं देवरान का निवासी हूं मोबाइल नंबर 9695059558

  3. Sir mushe bhi poultry form loan chahie mere pass 6000 bacche ka poultry farm available hai lekin mere pass utna amount nahin hai hai jisse a mai is pottery farm ko chala saku please help me sir aur loan kaise milega uska process bhi Bata dijiyega

  4. Sir bank loan nhi de rha h mera crona ke vajah se 5lac ka loss h ab hame poultry farm band karna hoga paisa ki vajah se government bhi poultry line pe dhyan nhi de rha h sir hum ab kya kare

  5. सर मुझे मुर्गी पालन करना है लेकीन मेरे पास उतने पैसे नही है लेकीन मेरे पास जमीन है मुर्गी पालने के लिये मुझे शेड मारना उसकेलिये मुझे कुच लोन मिलेगा क्या

  6. Sir
    Mai Raigad se hu. Maine poultry farm ke liye 30 by 300 ka foundation paise ekatta karake Kiya hai. Ye samjkar ki mujhe aage poultry khadi karane ke liye bank se loan milega Lekin aj 4 sal ho Gaye bank me ghumte ghumte .documents ke liye bhi bhohot kharch ho Raha hai. Aur foundation bhi kharab ho a Raha hai.Hamari khudki jameen hai. 7/12 hai . Aap kuch madat kar sakte ho kya. Pls mob.9226212505

  7. सर आपने जितना समझाया ना उतना तो मुझे समझ में आ गया अब तो में भगवान से भी लोन ले लूंगा
    अच्छा समझाते हो आप

    धन्यवाद सर
    Thanks

  8. Sir I am damodar pal village Garrouli tah.nowgong dist. Chhatarpur MP ka Rahne wala hu me khud ka vyuvsay karna chahta hu Meri location ki anusar Murgi palan is best per problem Wahi pese ki h sir please help me jisse ki me apna business suru kar saku

  9. गणेश पाटील दोंडाईचा ठाकुर गली जिला धुलिया तालुका शिंदखेडा महाराष्ट्र कांटेक्ट नंबर9773171186

  10. 9 लाख पे कितना ब्याज लगेगा और कितनी छूट मिलेगी श्रवण ।जनरल। के लिए और सबसे सही किस बैंक से ऋण लेना होगा ।

  11. मैं अंडे उत्पादन के लिए 5000 मुर्गीयों के लिए लोन लेना चाहता हूं मेरे पास निजी जमीन है लोन कैसे और कहां से मिलेगा

  12. 5000 मुर्गियों का ₹300000 लोन बैंक देती है मार्जन मनी कितनी होनी चाहिए और एससी एसटी के लिए सब्सिडी कितनी होती है कृपया करके जरूर बताएं

  13. सर जी मै मूर्गी पालन का व्यावसाय करना चाहता हू मगर मेरे पास जमीन नाही है
    क्या सरकार जमीन लेने के लिए लोन
    देती है

  14. Sir Bank Asani Se Loan Dena Hi nahi Chahate Hain Mai Ne Stat Bank Ko 3 Maheene Pahle Applay Kia Tha Lekin Kisi Ne Koi Khabar Hi Nahi Li Hai Ma Apni Zameen Par Poultry Chala raha Hun Auor Mujhe Loan Chaheye Lekin Bank Koi Baat Karne ko Tayar Hi Nahi Kahte Hain Dekh Lenge Ab Kya Karen Aapki Post Ko Padh Kar Jitna Aasan Lagta Hai Utna Asan Hai Nahi Sir Ji

  15. मेरा नवाडिया मीना पो.जीवद तह.बामनवास जिला सवाई माधोपुर राजस्थान का हु। मेरे नजदीक bank union bank of india branch batoda मे है । मेने शाखा प्रबन्धक से मुर्गी पालन के लोन की बात कि तो मना कर दिया है मेरे पास 150 मुर्गी है । मुझे लोन की जरूरत है ।

  16. Sir, Mai murgipalan ya machhalipalan ke bare me soch raha hu…kaun sabse badhia rahega…plz batawe…aur Mera sbi me account hai waha pe jaane ke bad manager loan Dene se manager karta hai…kahta hai murgipalan pe koi loan nahi hai…so please batawe hame Kya karana chahiye…aur Mai murgipalan ke liye training kaha see lu…waise Mai Bihar karana rahane Wala hu… please mujhe zaroooooooooooor batawe…

  17. Sir muje Poultry Business start karna he …. is business me labour ki jarurat padti he me married hu but meri wife akeli nahi manage kar payegi to kya me 1 or shaadi kar lu free me life time service milegi… aap ka kya khayal he muje bataiye mera idea kesa he….

  18. poltry farm बनवाने के लिये सिंडिकेट बैंक से भी लोन मिलता है क्या ? अगर हा तो उसका क्या नियम है ?

Comments are closed.