namo tablet yojana 2023-22 last date, namo tablet yojana 2023-22 registration, Namo Tablet flipkart, नमो ई-टैबलेट योजना ऑनलाइन पंजीकरण, प्रधानमंत्री नमो टैबलेट योजना ऑनलाइन खरीदें, Free Tablet Registration Form, Tablet Sahay Yojana Gujarat 2023, Free Tablet for students in India 2023, Free Tablet Registration 2023, Free tablet for students from government
इन दिनों आनलाइन पढ़ाई का जमाना है। किताबों में सिर खपाए हुए दिन रात खटने वाले छात्रों की तस्वीर अब दुर्लभ है। लेकिन दिक्कत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे उन परिवारों के साथ आती है, जो वित्तीय संकट की वजह से अपने बच्चों को शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया नहीं करा पाते। ऐसे ही बीपीएल (BPL) परिवारों के छात्र छात्राओं की सहायता के लिए गुजरात सरकार ने कदम बढ़ाया है।
उन्हें नमो टैबलेट योजना (namo tablet scheme) के तहत टैबलेट प्रदान किए जाते हैं, ताकि वे अधिक क्षमता से पढ़ाई कर आगे बढ़ सकें। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी नमो टैबलेट योजना पर विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
नमो टैबलेट योजना क्या है?
दोस्तों, आपको बता दें कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 13 जुलाई, 2017 को नमो टैबलेट योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत करीब 3.5 यानी साढ़े तीन लाख छात्र छात्राओं को टैबलेट मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। यहां नमो से तात्पर्य New avenues of modern education through tablet से है।
इस योजना के तहत 12वीं पास करके कालेज में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को उनकी पढ़ाई में सहायता के लिए महज एक हजार रुपए में निर्धारित स्पेसिफिकेशन (specification) का टैबलेट प्रदान किया जाता है। ये सभी स्पेसिफिकेशन गुजरात सरकार की ओर से योजना दस्तावेज में बताए गए हैं।
नमो टेबलेट योजना डिटेल्स –
???? योजना का नाम | Namo Tablet Yojana 2023 |
???? शुरू किया गया | विजय रुपाणी जी के द्वारा |
???? लाभार्थी | राज्य के सभी विद्यार्थी |
???? लाभ | विद्यार्थियों को किफायती कीमत लगभग ₹1000 में टेबलेट उपलब्ध कराना |
???? योजना का स्टेटस | वर्तमान में चालू है |
???? Official Website | Click Here |
नमो टैबलेट योजना का उद्देश्य क्या है?
मित्रों, गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गई इस नमो टैबलेट योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले छात्र छात्राओं को सब्सिडीशुदा दरों पर ब्रांडेड टैबलेट प्रदान करना है, ताकि गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चे भी उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सकें। इन दिनों कोरोना संक्रमण की वजह से आनलाइन पढ़ाई पर जोर है। ऐसे में टैबलेट की वजह से निर्धन एवं बीपीएल वर्ग से ताल्लुक रखने वाले छात्र छात्राओं की शिक्षा आसान हो जाएगी।
इस योजना के लिए कितनी राशि निर्गत की गई है?
दोस्तों, आपको बता दें कि करीब 252 करोड़ रुपये का बजट Namo Tablet Yojana 2023 के लिए आवंटित किया गया है। गुजरात सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना में, जिसके संचालन का जिम्मा गुजरात के शिक्षा विभाग पर है। आवंटित राशि से उसे लाखों छात्र छात्राओं की जिंदगी बदलने की उम्मीद है।
नमो टैबलेट योजना के तहत आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें –
नमो टैबलेट लेने के लिए आवेदक को कुछ शर्तें आवश्यक रूप से पूरी करनी होंगी, जो इस प्रकार से हैं-
- आवेदक को गुजरात का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक सालाना आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- लाभार्थी बीपीएल वर्ग से संबंध रखता हो।
- आवेदक 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो।
- आवेदक ने किसी भी कॉलेज में ग्रेजुएशन के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो।
- आपको यह भी साफ कर दें कि यदि कोई आवेदक इन उपर्लिखित शर्तों को पूरा नहीं करता तो वह इस नमो टेबलेट योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकता।
नमो टैबलेट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों, यदि आप इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपको किन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता है। ये इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र।
- लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र।
- आवेदक की वोटर आईडी।
- आवेदक का 12 वीं पास का सर्टिफिकेट।
- जिस कालेज में ग्रेजुएशन (graduation) अथवा पॉलिटेक्निक (polytechnic) कोर्स में एडमिशन लिया हो, उसका सर्टिफिकेट।
- लाभार्थी का बीपीएल कार्ड अथवा राशन कार्ड।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
आपको यह भी स्पष्ट कर दें कि यदि संबंधित आवेदक इन दस्तावेजों में से किसी भी दस्तावेज को मुहैया कराने में असफल रहता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
नमो टैबलेट लेने के लिए शैक्षणिक संस्था के जरिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
अपने कॉलेज जाएं –
ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें –

Add Student ऑप्शन पर क्लिक करें –
इसके पश्चात एक फार्म खुल जाएगा।
टेबलेट योजना फॉर्म भरे –
इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड किया जाएगा। इसके बाद संस्था की ओर से लाभार्थी छात्र का रोल नंबर आदि जानकारी फीड की जाएगी।
फीस जमा करें –
स्लिप प्राप्त करें –
जैसे ही आपका पेमेंट कंप्लीट (payment complete) हो जाएगा, आपको एक तिथि दिखेगी। इस तिथि पर आपको संस्था के द्वारा टेबलेट (tablet) उपलब्ध करा दिया जाएगा।
- टॉप-10 महिलाओं के लिए भारत सरकार की योजनाएं 2023
- ट्रेन में चोरी की एफआईआर कैसे करें? एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया
- जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें? | आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया
- मनरेगा योजना क्या है? इसकी शुरुआत कब और क्यों की गयी थी? | MNREGA yojana kya hai
- जन धन खाता क्या है? | जन धन खाता कैसे खुलवाएं? | दस्तावेज, पात्रता, व फॉर्म | PMJDY account kya hai
घर बैठे नमो टैबलेट के लिए ऐसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले नमो टैबलेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.digitalgujarat.gov.in/Tablet.aspx पर जाएं।
- इसके बाद आपके सामने योजना का होमपेज खुल जाएगा।
- यहां Apply Now के option पर click कर दें। इसके बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा।
- इस form में आपको नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, जाति एवं अन्य सभी जानकारी सही सही भरनी होगी।
- आगे इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इतना करने के बाद submit के option पर click कर दें।
- इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा। लेकिन आपको जानकारी दें कि अभी यह पोर्टल अंडर मेंटेनेंस है। जैसे ही पुनः कार्य करेगा, हम आपको इस संबंध में सूचित करेंगे।
टैबलेट के स्पेसिफिकेशन –
योजना के तहत मिलने वाले टैबलेट पर वारंटी भी होगी। सेट पर एक साल, जबकि inbox accessories पर छह माह की वारंटी मिलेगी। इस टैबलेट का specification कुछ यूं होगा-
- Display 7inch
- RAM 1GB
- Processor 1.3GHz MediaTek
- Chipset Quad-core
- Internal Memory 8GB
- External Memory 64GB
- Camera 2MP (rear), 0.3MP (front)
- Touch Screen Capacitive
- Battery 3450 mAh Li-Ion
- Operating System Android v5.1 Lollipop
- SIM Card Yes
- Voice Calling Yes
- Connectivity 3G
- Price Rs. 8000-9000
- Manufacturer Lenovo/Acer
योजना को लेकर कोई जिज्ञासा हो तो कहां संपर्क करें
साथियों, यदि आपको नमो टैबलेट योजना के तहत टैबलेट लेने में कोई समस्या आ रही है अथवा आपकी कोई जिज्ञासा है तो आप हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) 079 26566000 पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। शर्त यह है कि इसके लिए आपको सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही फोन घुमाना होगा।
कोरोना काल में नमो टैबलेट योजना प्रभावित हुई
दोस्तों, कोरोना काल में लोगों का जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त रहा, इससे तो आप वाकिफ हैं ही, आपको बता दें कि नमो टैबलेट योजना पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ा। यह योजना बुरी तरह प्रभावित हुई। आंकड़ों की बात करें तो यह माना जा सकता है कि गुजरात सरकार की इस योजना के अंतर्गत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले नमो टैबलेट से पुराने करीब 70 हजार से अधिक विद्यार्थी वंचित हैं।
ऊपर से दिक्कत यह है कि कालेजों के रेगुलर नए खुलने से नए साल में प्रवेश लेने वाले लाखों विद्यार्थियों का नमो टैबलेट को लेकर पंजीकरण भी समय से शुरू भी नहीं हो सका। बीते साल मार्च में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से नमो टैबलेट का वितरण भी नहीं हो पाया था।
छात्र छात्राएं अपने रुपए फंस जाने की आशंका से ग्रसित हो गए थे। अलबत्ता, केसीजी ने छात्रों के साथ विश्वविद्यालयों को समय पर इनके वितरण को लेकर भरोसा दिलाया था।
छात्र छात्राओं की पढ़ाई में सहायता को अन्य राज्य सरकारें भी आगे आईं
मित्रों, बेशक गुजरात सरकार अपने मेधावी छात्र छात्राओं को नमो टैबलेट योजना के तहत टैबलेट वितरित कर रही है, लेकिन आपको लगे हाथों यह भी बता दें कि छात्र छात्राओं की सहायता को अन्य राज्य सरकारें भी आगे आईं हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की ओर ही नजर करें। वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन, टैबलेट आदि वितरित किए जाने की घोषणा की है।
पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड के टापर्स को स्मार्ट फोन, टैबलेट आदि वितरित किए जाने के साथ ही अन्य मेधावी विद्यार्थियों को भी इनका वितरण किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, राजस्थान आदि अनेक राज्यों में वहां की सरकारें इसी प्रकार की योजनाएं चला रही हैं।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि कोरोना काल में स्कूल-कालेज, विश्वविद्यालय आदि महीनों बंद रहे, ऐसे में छात्र छात्राओं को केवल आनलाइन पढ़ाई का ही सहारा था। उनकी पढ़ाई स्मार्टफोन, टैबलेट आदि के जरिए ही हो पा रही थी। ऐसे में उन लोगों के लिए, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब थी, स्मार्टफोन एक बड़ी मुश्किल बनकर खड़ा हुआ। सरकारों के सब्सिडीशुदा दरों पर स्मार्ट फोन, टैबलेट आदि की योजना चलाने से गरीब, निर्धन छात्रों की निश्चित रूप से सहायता हो सकी है।
नमो टेबलेट योजना से जुड़े सवाल जवाब –
नमो टैबलेट योजना क्या है?
क्या टैबलेट वितरण मुफ्त होगा?
क्या छात्र छात्राएं किसी भी कंपनी का टैबलेट ले सकेंगे?
क्या किसी भी राज्य के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा?
क्या योजना के लाभार्थियों के लिए पारिवारिक आय संबंधी कोई बाध्यता है?
नमो टेबलेट लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
दोस्तों, यह थी नमो टैबलेट योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी। आप इस पोस्ट से सहायता लेकर नमो टैबलेट योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि ऐसे ही किसी उपयोगी विषय पर आप हमसे जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। हमें आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा है। ।।धन्यवाद।।