पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? – Punjab Online Bijili Bill Kaise Check Kare

Punjab Bijli Online check करना काफी सरल है, जानकारी दे दे की बिजली बिल चेक करने कई तरीके मौजूद है, हमने सभी के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया है। इन स्टेप्स को अपनाकर आप घर बैठे बिजली बिल चेक कर सकते है और अगर आप चाहे तो यहां से बिजली बिल जमा भी कर सकते है।

पंजाब PSPCL वेबसाइट से बिल कैसे चेक करें?

पंजाब सरकार ने विधुत विभाग से जुड़ी वेबसाइट पर भी ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है जिसके लिए आप नीचे स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको पंजाब PSPCL की वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो हमारे वेबसाइट के इस लिंक से https://billpayment.pspcl.in/ क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते है।
  • वेबसाइट पर आते ही सीधे यहाँ आपको एक पेज मिलेगा जहां पर आपको अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज करना है और नीचे दिए गए View Bill पर क्लिक कर देना है।
पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें

Patym से पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करें?

Paytm ऑनलाइन मनी ट्रांसफ़र एप्लीकेशन है जिसकी मदद से घर कोई भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकता है, रिचार्ज, बिल आदि जमा कर सकता है। Paytm से पंजाब बिजली बिल चेक करना काफ़ी आसान है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को अपना सकते है –

  • Punjab Bijli Bill Check करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm App को अपने device में ओपन करना है।
  • पेटीएम एप्प को ओपन करेंगे तो इसके होमपेज पर आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमे आपको Recharge & bill Pay पर क्लिक करना है।
Punjab Online Bijili Bill Kaise Check Kare
  • यहां आपको नए पेज पर कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको Electrocity के बटन पर क्लिक करना है।
Punjab Online Bijili Bill Kaise Check Kare
  • अब आपको यहां एक नया पेज मिलेगा जहां पर पूछी गयी जानकारी जैसे Cutumer ID (उपभोक्ता नंबर) दर्ज करना है। और आपके यहाँ किस क्षेत्र से बिजली आती है उसे सेलेक्ट करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको नींचे Procced के दिए गए विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके।सामने आपके बिजली बिल से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी निकल कर आ जायेगी।

गूगल पे से पंपंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आप अपने मोबाइल में गूगलेपे एप्प का इस्तेमाल करते है तो इसकी मदद से भी आप अपने बकाया बिजली बिल का विवरण चेक कर सकते है। जिसके लिए नींचे दी गयी स्टेप को आप अपना सकते है –

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में गूगलेपे एप्प को ओपन करना है।
  • गूगलेपे के होमपेज आपको एक Bill नाम का विकल्प दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
गूगलपे से पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करें
  • bill पर क्लिक करने के बाद यहां आपको DTH, Postpost Bill, Electrocity जैसे ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको Electrocity को सेलेक्ट करना है।
गूगलपे से पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करें
  • अब यहां आपको एक नया पेज मिलेगा जिसमे आपको अपने क्षेत्र के बिजली घर मीन्स जहां से बिजली आती है उसे सेलेक्ट करना है।
  • अब एक आपको फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको CA Number और Cutomer Holder नाम डालना है। और सबमिट पर क्लिक करना है।
पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें
  • सबमिट करते ही आपके सामने आपके बिजली बिल का विवरण निकलकर आ जायेगा।