Online Vehicle Ownership Transfer कैसे करें? Bike RC Transfer Kaise Kare?

Online Vehicle Ownership Transfer In Hindi – महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मार्केट में नई कार और बाइक की कीमतें भी हर साल 5 से 10 परसेंट बढ़ जाती है। एक नॉरमल बाइक की कीमत 55 – 60000 से शुरू होती है। और वही एक घरेलू छोटी कार की कीमत भी 3.30 लाख से शुरू होते हैं। ऐसे में एक आम आदमी को अपने लिए नई कार अथवा नई बाइक खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हांलाकि आज मार्केट में काफी ऐसी संस्थाएं हैं। जो तुरंत ही आपको बाइक अथवा कार के लिए लोन उपलब्ध कराते हैं। आप कम से कम डाउन पेमेंट जमा करके बड़ी आसानी से नई बाइक या कार ले सकते हैं।

लेकिन फिर भी कई लोग ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं। और साथ ही वह अपने शौक और जरूरतों को भी पूरा करना चाहते हैं। तो ऐसे लोगों के लिए एक सेकेंड हैंड बाइक अथवा कार खरीदना काफी अच्छा ऑप्शन रहता है। 1 सेकंड हैंड बाइक कार बड़ी आसानी से आपको कम कीमत पर मिल जाती है। जिसे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

लेकिन एक पुरानी कार या बाइक खरीदने के लिए आपको कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए। पुरानी कार बाइक खरीदते समय आपको क्या ध्यान रखना है। और पुरानी कार बाइक की Online Vehicle Ownership Transfer आप कैसे कर सकते हैं। इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको किस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होंगे। जिससे आप अपने लिए एक अच्छी सेकंड हैंड कार या बाइक आसानी से खरीद सकते हैं।

Online Vehicle Ownership Transfer क्या है?

कोई भी सेकंड हैंड वाहन खरीदने के पश्चात आपको उसकी Vehicle Ownership Transfer अर्थात RC को अपने नाम ट्रांसफर करवाने की जरूरत पड़ती है। जब तक आप ओनरशिप अपने नाम ट्रांसफर नहीं करेंगे। तब तक आप कानूनी तौर पर उस वाहन के मालिक नहीं बन पाएंगे। पहले कोई भी सेकंड हैंड वाहन खरीदने के बाद ओनरशिप ट्रांसफर कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा – लगा कर लोग काफी परेशान हो जाते थे।

कभी-कभी इस प्रोसेस में महीनों का समय भी लग जाता था। लेकिन अब सरकार ने नागरिकों को काफी सुविधाएं प्रदान कर रखी हैं। और अब कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन ही किसी भी कार या बाइक Online Vehicle Ownership Transfer कर सकता है।

सेकंड हैंड कार या बाइक की Online Vehicle Ownership Transfer से पहले ध्यान देने वाली बातें –

गाड़ी के पेपर चेक करें –

कोई सेकंड हैंड गाड़ी करने से पहले आप गाड़ी के पेपर को अच्छी तरह से जांच ले। गाड़ी के पेपर चेक करने के लिए आज सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। बहुत से लोग धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी कागज भी बना कर चोरी की बाइक भी बेच देते हैं। इसलिए आप गाड़ी खरीदने से पहले ही आप गाड़ी वाहन के मालिक के बारे में और अन्य जानकारी जरूर प्राप्त करें। ऑनलाइन वाहन की डिटेल्स चेक करने के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ें –Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें? Vehicle Details By Number Plate In Hindi

कोई चालान बाकी तो नहीं –

सेकंड हैंड कार या बाइक खरीदने से पहले आपको यह भी चेक करना आवश्यक है। कि उसका वाहन पर कोई चालान पेंडिंग में तो नहीं है। कोई चालान पेंडिंग में है। या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल साइट पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। और फिर आपको गाड़ी के चालान संबंधी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

बाइक की कंडीशन चेक करें –

सेकंड हैंड कार या बाइक खरीदने से पहले आप उसकी कंडीशन अच्छी तरह से चेक करें। हो सके तो आप कोई अच्छा मकैनिक ले जाकर वाहन को चेक कराएं। क्योंकि एक अच्छा मकैनिक वाहन की अच्छी तरह से जानकारी दे सकता है। आम तौर पर देखा गया है कि 1 साल पुरानी पुराने वाहन की कीमत 20 से 30 परसेंट कम हो जाती है। इसलिए गाड़ी की कंडीशन के अनुसार ही आप उसे खरीदें।

Online Vehicle Ownership Transfer Kaise Kare?

किसी भी वाहन की ओनरशिप ट्रांसफर करने के लिए सेम ही प्रोसेस होती हैं। फिर चाहे आप कोई कार ट्रांसफर कर रहे हो या बाइक ट्रांसफर कर रहे हो। आप नीचे बता जा रहे प्रोसेस को सावधानीपूर्वक कंप्लीट करके Online Vehicle Ownership Transfer कर सकते हैं।

  • वाहन ओनरशिप ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • साइट पर पहुंचने के पश्चात आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट वेबसाइट पर बनाना होगा। इसके लिए आप रजिस्टर नाउ बटन पर क्लिक करके एक अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के पश्चात आपको अपने अकाउंट में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
Online Vehicle Ownership Transfer कैसे करें? Bike RC Transfer Kaise Kare?

Bike Or Car Rc Transfer Process Bike Transfer Kaise Hota Hai –

  • जैसे ही आप अपने अकाउंट में लॉगइन करेंगे। आपके सामने वाहन सर्विस का डैशबोर्ड ओपन होगा। यहां पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज के dropdown-menu में से Vehicle Related Services पर क्लिक करना होगा।
Car Transfer, Car Transfer Online, Car Transfer Kaise Kare, Car Transfer Fee, Car Transfer Process, Car Transfer Form,
  • जैसे ही आप Vehicle Related Services पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आएगा। यहां पर आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर डालकर वन टाइम पासवर्ड जनरेट करना होगा।
  • आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिससे आपको दिए गए वापस में भरकर वेरीफाई करना होगा।
  • वन टाइम पासवर्ड वेरीफाई करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको ट्रांसफर आफ ओनरशिप ऑप्शन को टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Car Transfer, Car Transfer Online, Car Transfer Kaise Kare, Car Transfer Fee, Car Transfer Process, Car Transfer Form,
  • जैसे आप सम्मिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने ओनरशिप ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म ओपन होकर आएगा। यहां पर आपको आप से पूछी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा। और सबमिट करना होगा।
Car Transfer, Car Transfer Online, Car Transfer Kaise Kare, Car Transfer Fee, Car Transfer Process, Car Transfer Form,

Bike RC Transfer Kaise Kare –

  • सभी जानकारी को सही-सही भरने के पश्चात फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार आरटीओ ऑफिस में अप्वाइंटमेंट डेट ले ले।
  • आपको जो डेट मिली होगी। उस डेट पर आपको अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ आरटीओ ऑफिस विजिट करना होगा।
  • अप्वाइंटमेंट बुक करने के पश्चात आपको आरटीओ ऑफिस की फीस पे करना होगा। आप ऑनलाइन ही अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस भर सकते हैं।
  • फीस भरने के पश्चात आप को कुछ फॉर्म प्रोवाइड किए जाएंगे। जिसमें फॉर्म नंबर 29,  फॉर्म नंबर 30, फॉर्म नंबर 35 और फॉर्म नंबर 36 होंगे।
  • फॉर्म नंबर 29 और फॉर्म नंबर 30 सेल लेटर के होते हैं। और फॉर्म नंबर 30 Hypothecation Terminated के लिए होता है।
  • इन सभी फॉर्म को का प्रिंट आउट निकाल कर buyer और seller दोनों को सिग्नेचर करना होता है। सिग्नेचर किए हुए डॉक्यूमेंट को buyer या seller  में से कोई भी अप्वाइंटमेंट डेट पर आरटीओ ऑफिस जाकर जमा कर सकता है।
  • जिसके बाद आरटीओ ऑफिस द्वारा buyer के नाम से RC जारी कर दी जाती है। और buyer कानूनी तौर पर उस वाहन का मालिक बन जाता है।

व्हीकल ओनरशिप ट्रांसफर करने से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी।

बाइक अपने नाम कैसे करे?

ट्रांसफर करने के लिए पहले आप बाइक बेचने वाले से आरसी ले और ऊपर बताई गई है। ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्टेप बाय स्टेप पूरा करें। 7 वर्किंग Days में बाइक का नाम ट्रांसफर हो जाएगा।

Hypothecation Terminated होना क्यों जरूरी है?

ओनरशिप ट्रांसफर करते समय वाहन Hypothecation Terminated होना चाहिए। यदि  वाहन Hypothecation Terminated नहीं है। तो आपका वाहन ट्रांसफर नहीं होगा। इसके लिए आपको फॉर्म नंबर 35 को भर के अपने फाइनेंसर से स्टैंप लगावाकर हस्ताक्षर करवाने होंगे। तभी आपकी आपका वाहन ट्रांसफर होगा।

ऑनलाइन बाइक ओनरशिप ट्रांसफर करने में कितने रुपए लगते हैं।

व्हीकल ओनरशिप ट्रांसफर करने के लिए टू व्हीलर, फोर व्हीलर के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
क्र. सं.VehicleTransfer फ़ीससर्विस फ़ीस
1दो पहिया 30200
2LML100200
3Tractor/Other100200

Bike Transfer Karne Ka Tarika –

कार या Bike Transfer Karne Ka Tarika आप विडियो के माध्यम से भी देख सकतें हैं। विडियो से आप आसानी से समझ सकतें हैं –

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे Online Vehicle Ownership Transfer कर सकते हैं। वाहन और सिर्फ ट्रांसफर करने की प्रोसेस में आपको आरटीओ ऑफिस भी विजिट करना होगा। लेकिन पहले की तरह अब आपको आरटीओ ऑफिस के ज्यादा चक्कर नहीं काटने होंगे। आपको केवल अपॉइंटमेंट वाली डेट पर ही ऑफिस विजिट करना होगा। इससे आपके काफी समय की बचत होगी। यदि आपको वाहन ट्रांसफर करने के बारे में किसी प्रकार का कोई सवाल है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। और साथ ही आपको यह जानकारी अच्छी लगे। तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।। धन्यवाद।।

158 thoughts on “Online Vehicle Ownership Transfer कैसे करें? Bike RC Transfer Kaise Kare?”

  1. सर हम कार खरीदना चाहते है कार मालिक का कोरोना काल मे निधन हो गया है, उस स्थिति मे कार नाम transfer कैसे होगा कृपया बताने का कष्ट करे

  2. सर आर टी ओ आफिस मैं अपॉइन्मेंट लेने के बाद buyer or seller दोनो को जाना है R T Office ya only buyer hi ja skta h plz tell me

  3. Sir,
    Main bike ownership transfer krwa rha hu to Receipt me show kr rha hai ki no requirement for submit any documents to RTO office call center wale bol rhe h ki krne hai to please btaye ki documents send krne hai ya nhi

    • Transfer process ke bich me challan ho gaya hoga jiske karan transfer process me challan pendig show ho rha hoga aur transfer processruk gai bad me aapne pay kar diya. Ab aapko rto office me iski suchana deni hogi. Ya fir naye tarike se fir apply karna hoga.

  4. Hello sir maine ek chewarolat spark kharidi thi delhi se or main haryana main rahta hu or sale later par sighn kiye hue hai par lockdown main transfer nahi kara paya ..or jis se kharidi thi unse koi contact nahi ho paya jiski vajah se transfer nahi ho payi uske liye mujhe kiya karna chahiye pls help me.

  5. सर मैं बिहार का रहने वाला हूँ मैं राजस्थान मे नया बाइक खरीदा था lockdown मे बिहार ले कर आ गया हूँ मुझे बिहार मे ही अब अपनी bike रखनी है मैं अपना RC बिहार मे कैसे tranfer कराउ
    बिहार् RTO office से या राजस्थान RTO office से

    • बिना चालान भरे गाड़ी ट्रांसफर नहीं होगी आपको पहले अपने सभी पेंडिंग चालान भरने होंगे ।

    • यदि आप पुणे का ही रजिस्ट्रेशन नंबर चाहते हैं तो आपको कोई लोकल ऐड्रेस प्रूफ जैसे रेंट एग्रीमेंट आदि लगाना होगा । इसके साथ यदि आप अपने घर के एड्रेस पर बाइक लेना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य में ट्रांसफर करना होगा जिसके पश्चात आपको आपके राज्य का नंबर प्रदान किया जाएगा ।

  6. सर मैंने एक स्कूटी खरीदी थी लेकिन मालिक ने आरसी दी थी वो खो गई है. उनका आधार नंबर मेरे उनके आधार की कॉपी मेरे फोन में है लेकिन उनके एड्रेस पर मैंने संपर्क करने की कोशिश की वहां पर है नहीं और फोन नंबर भी चेंज हो गई अब क्या कर सकते है सर कोई इलाज हो तो बताइए प्लीज

  7. Dear sir,
    Mai bihar ka rhne wala hoon,
    mera bike bihar ka hi hai,
    mere naam se but hume ab
    west bangal le jana hai or
    hume west bangal me hi
    rahana hai or bike use krne
    hai. to kya hume west wangal
    ka NOC karana hoga kya bike
    ka rc ok hai or bike ka all
    pepper ok hai to koi chij ka
    dikkt to nhi hogi n.
    Sir please reply sir.

  8. Sir mene apne relative se bike buy ki thi Pune no. Ki or mai abhi Maharashtra ke jalgaon district mai rakhta hu or bike owner ka transfer delhi ho gya tho ab mujhe bike apne naam karane ke liye Pune rto mai jana hoga ya jalgaon rto mai jane se ho jayega or 2nd qstion ki appointment leke jate Wakt mere paas kon kon se documents hone chahiye?
    Please reply sir !

  9. डिअर सर मैंने सुभाष नगर दिल्ली में रेनेगेड कमांडो बाइक खरीदा है उसका इंश्योरेंस भी फेल है मैं झारखंड का रहने वाला हूं झारखंड के एड्रेस से खरीद सकता हूं डीलर कहता है कि झारखंड के एड्रेस पर नहीं दिल्ली के गाड़ी दिल्ली के ड्रेस में मिलेगा तुम मेरा प्रश्न यह है कि मुझे झारखंड के एड्रेस पर दिल्ली के नंबर का बाइक आरसी ट्रांसफर हो जाएगा क्या?

  10. मैंने बहन को शादी मै देने के लिए पल्सर 125cc कैश मै ली थी पर registration होने वाले दुलहे मतलब लड़के के नाम पर करवाया था
    पर शादी से 5din पहले ही शादी टूट गई और दूसरी जगह शादी कर दी (लड़की ki शादी)
    अब न तो डिलर tranfer कर रहा है or na ही लड़का
    Bike मेरे पास hai or कागज उसके नाम koi तरीका बतोआ sir

  11. Sir actually mne apne frnd se 1 car purchase ki the usne mujhko Bina stamp paper di the gaadi usee k name h mne vo gaadi fer sale kardee Stamp paper banvakarr ab us gaadi ka accident ho gya h usme 1 bike wale ki death ho gye h kya vo.mera frnd mujh per 420 lagwa saktaa h ?? But usne 28 /29 number farm per sign kiyee huee h

  12. Namaste sar main purani kar kharidi thi Aur Main transfer karane ke liye online procedure pura Kiya Speed Post ke Madhyam se original document bhi bhej diye bad Mein Pata Chala ki gadi per Ek Chalan hai to Ab Mujhe Kya Karna chahie

  13. Sir, Mainai ek friend sai alto car li thi jo us kai father kai naam pai thi, fir mainai us car ki RC Apnai naam Transfer kara li. fir sir us friend kai ghar koi problem ho gai. to us nai muj sai vahi car vapis lai li but aab vo car ko apnai naam transfer nahi kara raha. To mai kia karu sir.

  14. Hello sir ji Mai Haridwar se hu Mai ek second hand Tata ace camrical vahical lay Raha hu wo gadi Mai apny Naam karwana chahta hu to meri pass id prrof Uttrakhand ka kuch nahi hai , to sir ji Mai I’d prrof Mai up Kay address Mai addhar card hai to sir Mai us addhar Ko apny Uttrakhand ka address update karwa du to wo mera Uttrakhand ka I’d prrof ho jayga to sir fir gadi meri Naam ho sakthi hai plz sir answer reply karna

  15. Sar main Apne dost se bike kharidi thi usne Apne Naam gaadi nahin kara Rakhi thi aur ab main usse le li aur ab main Naam karana chahta hun lekin dost bol raha hai main jisse gadi Li thi usse mera contact nahin Ho pa Raha hai ab main kya Karun sar yah gadi kaise Naam hogi iska koi upay hai

  16. Dr sir,
    Maine ek uncle se bike li thi but ownership change nahi hui tab , ab hum bewafa ke transfer karwa rahe hai to uncle bol rahe hai ki jo documents cahiye wo main de deta hu aur sign bhi kar dunga but rto office nahi ja paunga
    Ye bol rahe hai q ki unki sehat ab acchi nahi rahti hai medicine treatment main hai.

  17. Sir
    Mai muzaffarnagar up ka niwasi hu.
    Ghaziabad me rent pe rhke Delhi me job krta hu. Aadhar card muzaffarnagar ka h..
    Ghaziabad ya Delhi se bike purchase krna chahta hu.
    Bike apne naam kaise krau..
    Koi marg btaye jisse bike mere naam se khridi ja ske..

  18. Sir , maine Apne dost ke Naam se bike kharidi thi Delhi me . Aur ab Mai Ghaziabad me shift ho Gaya hu . Ab mujhe Apne Naam par bike ki ownership Leni h. Aur dost se bhi relations off ho Gaye. Ab Mai kya karu. Plzzz advice me.

  19. Mein delhi me car finance karwane the and ab me dusre state settle ho gaya hu. Loan complete ho gaya hai. Ab mujhe mere state me transfer karwana hai and mere naam pe car transfer karwani hai. Kya process hoga and kya mujhe rto delhi jana padey ga?

  20. सर मे देहरादून से विकासनगर का रहने वाला हू मेने जिसे गाडी बेची हे वो उतरकाशी का रहने वाला है वो अलग जिला पडता है उसके लिए कया करना होगा मेरा फोन नमबर
    8126560026

  21. Sir, main UP se hun. But main Delhi number ki bike khareed Raha hun. Lekin jo seller hia bo bol Raha hai ki adhar card Delhi ke person ka hona chahiye. To bataiye kya main UP k adhar card se ane nam nhi karwa sakta?

Comments are closed.