Punjab e Labour Portal – पंजाब के मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अरविंदर सिंह ने राज्य के श्रमिकों के लिए एक लेबर पोर्टल लॉन्च किया है | जिसके माध्यम से पंजाब के श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी | Punjab e Labour Portal का मुख्य उद्देश्य पंजाब के श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराना है | इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए पंजाब राज्य के सभी कर्मचारियों को Punjab e Labour Portal अपने आप को रजिस्टर कराना होगा | रजिस्टर कराने के बाद पंजाब सरकार द्वारा इस पोर्टल पर मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ सभी पंजीकृत कर्मचारियों और श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा |
Punjab e Labour Portal क्या है –
पंजाब राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए Punjab e Labour Portal लांच किया गया है | इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिकों और कर्मचारियों को सीधे उनके बैंक खाते जमा की जाएगी | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र NIC में श्रम कानूनों और सुरक्षा स्वास्थ्य और श्रमिकों के कल्याण के लिए विशेष तौर पर इस पोर्टल का निर्माण किया है |
- ग्रामीण Pradhan Mantri Awas Yojana Online List 2017-18 कैसे देखें ?
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List कैसे देखे ? नया अपडेट
- अपने मोबाइल से ऑनलाइन RATION CARD LIST कैसे चेक करे ?
- हरियाणा ग्रामीण बिजली कनेक्शन योजना क्या है ?
- Patanjali Store कैसे ओपन करे ? पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप
Punjab e Labour Portal के लाभ –
पंजाब राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सैनिकों के लिए तैयार किए गए Punjab e Labour Portal के लाभ कुछ इस प्रकार हैं –
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एनआईसी ने प्रदेश के नदी श्रम कानूनों और सुरक्षा स्वास्थ्य और श्रमिकों के कल्याण के लिए या पोर्टल पोर्टल का निर्माण कराया है |
- इस पोर्टल से अब पंजाब राज्य में व्यापार करने में काफी आसानी रहेगी |
- पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य में व्यापारिक शांति और सामंजस्य बनाए रखने में काफी सहायता प्राप्त होगी |
- इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा |
- पंजाब राज्य श्रम कल्याण बोर्ड विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाला लाभ अब सीधे श्रमिकों को उनके बैंक खाते में प्राप्त होगा |
- इस पोर्टल पर पंजीकृत कारखानों में कंप्यूटर से जनरेटर होने वाली दस फिसद की लिस्ट निकाली जाएगी | जिससे समय की काफी बचत होगी |
- इस पोर्टल के पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, गतिशील कामन एप्लीकेशन फॉर्म, दस्तावेज सब्मिसन, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे और ऑनलाइन प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी |
Punjab e Labour Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें –
पंजाब राज्य सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए Punjab e Labour Portal का निर्माण किया गया है | इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहल आपको इस पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा | इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आप नीचे बताए गए आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं |
- Punjab e Labour Portal पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट https://pblabour.gov.in/ पर जाना होगा | आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं |

- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको क्रिएट न्यू यूजर बटन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप क्रिएट न्यू यूजर बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक पंजीकरण फार्म दिखाई देगा | इस पंजीकरण फार्म में आपको भी जानकारी को भरना होगा | और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |

- इसके बाद आप इस पोर्टल पर रजिस्टर हो जायेंगे | अब आप इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है |

- पोर्टल पर रजिस्टर करने के पश्चात आप पंजाब राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
Punjab e Labour Portal कांटेक्ट डिटेल्स –
GOVERNMENT OF PUNJAB,DEPARTMENT OF LABOUR
Labour Commissioner, Punjab,
SCO No. 47-48, 3rd floor, Sector – 17 E, Chandigarh
Punjab, INDIA
Phone. + 91-172-2702486
Fax. + 91-172-2704091
Email. dylc[dot]labour[at]punjab[dot]gov[dot]in
Office Visiting Hours:
Monday to Friday (09:00 AM to 05:00 PM)
Punjab e Labour Portal Related FAQ
Punjab e Labour Portal क्या है?
Punjab e Labour Portal पर पंजीकरण कैसे करें?
Punjab e Labour Portal के क्या लाभ है?
तो दोस्तों इस तरफ से आपको Punjab e Labour Portal पर अपने आप को रजिस्टर करके पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे | यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | | धन्यवाद | |
Mera Labour card Bana hair Maine scholarship keep lite apply Kiya hai card ok babe 6 months hoy hai kya scholarship account main aayegi yaa nahi