[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर वृद्ध नागरिकों के लिए राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2022 का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब वृद्ध व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जाता है। जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर होती है। साथ ही जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती हैं। प्रदेश सरकार ने इस योजना का आरंभ इसलिए किया है। ताकि वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक भी आत्मनिर्भर बन सके। और उनके दैनिक खर्च आसानी से चल सके।

यदि आप Rajasthan Old Age Pension List 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं। तो आज हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल लेपटॉप या पीसी से किस तरह से राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023, राजस्थान वृद्धावस्‍था पेंशन, Rajasthan Old Age Pension Yojana in Hindi,  Online Application Form PDF फोर्मेट में देख सकते हैं।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023-

जैसा की आप जानते हैं कि राजस्थान राज्य सरकार प्रदेश के वृद्ध नागरिकों के लिए राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 का संचालन कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ऐसे गरीब वृद्ध नागरिकों की आर्थिक हेल्प करना है जो बहुत ही गरीब हैं और वह अपना जीवन यापन करने में असमर्थ हैं। वृद्धावस्था में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बढती उम्र में जहाँ वृद्ध नागरिक कोई कार्य नहीं कर पाते हैं। वही आय के साधन में कमी के कारण आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पढने लगता है। ऐसी स्थिति से जूझ रहे वृद्ध नागरिकों के लिए राजस्थान राज्य सरकार राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का संचालन कर रही है। जिसका लाभ कोई भी पात्र नागरिक ले सकता है।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में मिलने वाली धनराशी –

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में पहले 58 से 75 वर्ष के पुरुष और महिलाओं को को 500 रुपये और 75 वर्ष से अधिक पुरुष और महिलाओं को 750 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी। लेकिन अभी सरकार ने इस धनराशी को बढ़ाकर 58 से 75 वर्ष के पुरुष और महिलाओं को 750 रुपये और 75 वर्ष से अधिक पुरुष और महिलाओं को 1000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

वर्गआयुपहले मिलने वाली पेंशनवर्तमान पेंशन राशि
पुरुष58 से 75 वर्ष500 रुपये750 रुपये
75 वर्ष से ज्यादा750 रुपये1,000 रुपये
महिला55 से 75 वर्ष500 रुपये750 रुपये
75 वर्ष से ज्यादा750 रुपये1,000 रुपये

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें –

यदि आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल PC लैपटॉप से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 में नाम देखने के लिए https://rajssp.raj.nic.in/HtmlPages/Schemes/Reports.aspx वेबसाइट को विजिट करना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • अब आपके सामने साइट ओपन होने के पश्चात Reports पर क्लीक करके Beneficiary Report ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 –

  • Beneficiary Report पर क्लिक करने के पश्चात आपको राजस्थान के जिस जिले में रहते हैं। उस जिले का नाम सेलेक्ट करें।
[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List
  • जिला का नाम सेलेक्ट करने के पश्चात आपके सामने Rural और Urban आएगा। यदि आप और ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप Rural पर क्लीक करें। और यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban पर क्लीक करें।
  • अगले स्टेप में यदि आपने ग्रामीण क्षेत्र चुना होगा तो आपके सामने उस जिले में पड़ने वाली सभी ब्लॉक लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी। इसमें से आपको अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना होगा।
[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List
  • ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के पश्चात आपके ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट खुलकर आएगी। इसमें से आपको अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा।
[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List
  • ग्राम पंचायत के पश्चात आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में पड़ने वाले सभी गांवो की लिस्ट आएगी। जिसमें से आप को अपने गांव के नाम को चुनना होगा।
[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List
  • जैसे ही आप अपने गांव का नाम सेलेक्ट करेंगे आपके सामने उस गांव में जितने भी लोगों को राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का नाम लाभ मिला होगा उनकी लिस्ट दिखाई पड़ेगी।
[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List
  • यहाँ आप अपने परिवार के सदस्य के साथ गाँव के अन्य नागरिकों के नाम ही राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 चेक कर सकते हैं।

राजस्थान वृद्धावस्‍था पेंशन योजना आवश्यक डॉक्यूमेंट –

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने और राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे बताये गए सारे दस्तावेजों को एकत्र करने होगें। जिसके बाद ही आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकतें हैं –

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है?

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान के वृद्धजनों की सहायता के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा कितनी सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है?

अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत पहले विभाग द्वारा ₹500 मासिक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती थी जिसे बढ़ाकर अब ₹750 मासिक कर दिया गया है।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा जारी की गई सूची में अपने नाम की जांच कैसे करें?

यदि आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 में अपने नाम की जांच करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से कर सकते हैं जिसके संबंध में ऊपर विस्तार से चर्चा की गई।

इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।

क्या राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं ! यदि आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि विभाग द्वारा वृद्ध लोगों की सुविधा के लिए इसकी आवेदन प्रक्रिया को पूर्णता निशुल्क शुरू किया गया है।

इस तरह से आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट अपने मोबाइल लैपटॉप PC से ऑनलाइन ही घर बैठे चेक कर सकते हैं। यदि आप को राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यह किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।। धन्यवाद ।।

वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2023, वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2023 list, विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान, पेंशन सूची राजस्थान 2023, वृद्धा पेंशन लिस्ट, पेंशन राजस्थान 2023, वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2023, पेंशन योजना इन राजस्थान 2023|

38 thoughts on “[लिस्ट] राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? Rajasthan Old Age Pension List”

  1. गाँव कल्याण पुरा ग्राम पंचायत सन्देडा फार्म तहसील पीपलु वाया डिग्गी पोस्ट बोरखण्डी कला जिला टोक राजस्थान

  2. Raj patidar
    अगस्त 19, 2018 at 9:24 अपराह्न | प्रतिक्रिया
    Me apni mom ki eligibility ssp me bhamash se dekhata hu to you are already exists bata raha / par hamne to koi application fill nahi kiya tha ..
    Please sir me ab kya karu . Application edit kese karu ya ppo number ya application
    राज अपनी माँ का आधार या भामाशाह मुझे बता में आपकी माँ का ppo no.बता दुगा मेरा मो. न 9785064789 hai

  3. Sir mera name krishna puri goswami hai ppo nu.9545633 sir a/c bnd ho gaya tha jo mene naya a/c upadate karvaya tha to me online kese dekh sakta hu ki mera naya a/c update hua hai ya nahi pls sir sugges
    Krishna

  4. Dear Sir.

    mere daadee ka vidhwa pansion yojana mei application from bhara tha to e-mitra wale nei application entry karke side par upload karei the kuch month bad pucha fir check karavaaya to aagei side par nhe mil rha hei new bhi application generate bhi nhe kar paa rhe hei kukei bhamashah card ek bar upload ho chuka hei to sir aapse request hei kei is cheej ka nivaaran kaise ho

  5. में मेरे माता जी के ppo न कैसे देखू उनके आधार न जुड़े हुहे नही है
    Ppo num की ओल्ड selp भी नही कोई तरीका

  6. Me apni mom ki eligibility ssp me bhamash se dekhata hu to you are already exists bata raha / par hamne to koi application fill nahi kiya tha ..
    Please sir me ab kya karu . Application edit kese karu ya ppo number ya application number kese pata karu
    Please sir reply

Comments are closed.