Telangana Ration Card List 2023 Kaise Dekhe – तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

  • आप राशन कार्ड पोर्टल तेलंगाना पर जाने लिये इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप National Food Security Cards पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
  • यहां आपको सबसे ऊपर FSC Search का एक Option नजर आएगा।
  • आप FSC Search पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको Ration Card Search का विकल्‍प नजर आता है। इस पर माउस कर्सर रखते ही आपको 2 अन्‍य विकल्‍प नजर आते हैं।
  • जिनमें पहला विकल्‍प FSC Search तथा दूसरा FSC Application Search से संबंधित होता है।
  • आप जिस तरीके से Telangana Ration Card List चेक करना चाहते हैं, उस विकल्‍प का चुनाव कर सकते हैं।

FSC Search से Telangana Ration Card List चेक कैसे करें?

Telengana Ration Card Form
  • FSC Search पर क्लिक करने के बाद एक फार्म Open होता है।
  • इसमें फार्म के जरिये आप अपना राशनकार्ड अथवा नाम FSC Ref.No. डाल कर, राशन कार्ड नंबर डाल कर तथा पुराने राशन कार्ड का नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं।
  • जैसे हम यहां राशन कार्ड नंबर डाल कर लिस्‍ट में नाम चेक करने जा रहे हैं।
  • सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर डालें।
  • और फिर अंत में Search बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके राशन कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

FSC Application Search से अपने राशन कार्ड का स्‍टेटस कैसे चेक करें

  • आप जैसे ही FSC Application Search पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके सामने एक Online Form खुल कर सामने आ जाता है।
  • यह फार्म Meeseva Search से संबंधित होता है।
Meeseva Search Form
  • यहां आपको सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करना है।
  • इसके बाद Search By में Meeseva Number, Application No. अथवा मोबाइल नंबर में से किसी एक को Select करना है।
  • इतना करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • जिसके तुरंत बाद आपके सामने अपनी Telangana Ration Card List डीटेल्‍स आ जाती है। जिससे आपको तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट स्‍टेटस में अपने नाम की स्थिति का पता चल जाता है।