आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे Tripura Report on Category wise No of Ration Cards in Districts के पेज पर पहुंच जाएंगें।
- इस पेज पर आपको सभी आठ जिलों का Data दिखाई पड़ेगा। जो NFSA के अधीन AAY / PG तथा Non NFSA के अधीन APL राशन कार्डों से संबंधित होगा।
- यहां आपको उस जिले पर क्लिक करना है, जिस जिले में आप निवास करते हैं। जैसे हम यहां North Tripura पर क्लिक कर रहे हैं।
- हम नार्थ त्रिपुरा पर क्लिक करते ही इस जिले के तहसील स्तरीय पेज पर पहुंच जाते हैं। जहां सभी तहसीलों का डाटा शो होने लगता है।
- यहां आपको उस तहसील पर क्लिक करना है, जहां आप निवास करते हैं। जैसे हम यहां Jampui Hills पर क्लिक कर रहे हैं।
- Jampui Hills पर क्लिक करते ही हम इस तहसील की Village Wise List पर पहुंच जाते हैं। इस Page पर हमें इस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गावों की सूची और डेटा दिखाई पड़ता है।
- अब आप यहां उस गांव पर क्लिक करें, जहां आप रहते हैं। जैसे हम यहां SAILO पर क्लिक कर रहे हैं।
- गांव के लिंक पर क्लिक करने के बाद हम उस पेज पर पहुंच जाते हैं, जहां उस गांव से संबंधित सभी लोगों की सूचनायें दिखाई पड़ती हैं।
- इस पेज पर आपको राशन कार्ड संख्या, APL / PG / AAY राशन कार्ड धारकों के नाम आदि दिखाई पड़ते हैं।
- दोस्तों यही Final Tripura Ration Card List है। अब आप यहां अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं। यदि आपका नाम त्रिपुरा के खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा राज्य की राशन कार्ड लिस्ट में दर्ज कर दिया गया है, तो वह आपको यहां अवश्य दिखाई पड़ेगा।
- राशन कार्ड सूची त्रिपुरा में नाम सर्च करने के बाद आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं और इस सूची के आधार पर कोटेदार की दुकान पर जाकर चावल, गेहूं, आटा व चीनी आदि प्राप्त कर सकते हैं।
Tripura Ration Card List में नाम शामिल न होने पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?
यदि आपने त्रिपुरा राज्य में नये राशन कार्ड के लिये आवेदन किया है अथवा आपके पास पुराना राशन कार्ड है, किंतु आपका नाम किसी कारण वश त्रिपुरा राशन कार्ड सूची में मौजूद नहीं है।
तो आप अपना नाम ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा कर Tripura Ration Card List में शामिल करा सकते हैं। इसके अलावा आप कोटेदार के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये आपको त्रिपुरा के खाद्ध एवं रसद विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, Government of Tripura की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको बायीं ओर Grievance Redressal का एक विकल्प दिखाई पडेगा। आपको इस पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप Grievance Redressal System for E2E PDS के अन्य वेब पेज पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको Lodge Your Complaint का विकल्प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- Lodge Your Complaint पर Click करते ही आप सीधे शिकायत दर्ज करने वाले फार्म पर पहुंच जाते हैं।
- यहां सबसे पहले आप राशन कार्ड है अथवा नहीं के विकल्प में से कोई 1 को चुनें
- फिर अपना नाम Box में भरें
- लिंग का चुनाव करें
- मोबाइल नंबर अथवा लैंडलाइन नंबर डालें
- ईमेल आईडी दर्ज करें
- अब अपना Complete Address भरें
- अपना पिन कोड डालें
- अब जिले का चयन करें
- तालुका चुने
- शिकायत की श्रेणीं चुनें
- शिकायत का विषय चुनें
- इसके बाद आपको 1000 अक्षरों में अपनी शिकायत दिखाई पड़ रहे कॉलम में लिखनी है। यहां आप अपनी शिकायत को अच्छी तरह लिखें।
- इसके बाद आपको शिकायत से संबंधित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है। यह फाइल JPEG / PDF फार्मेट में होनी आवश्यक है।
- इसके बाद आपको कैप्चा के रूप में दिखाई पड़ रही Visual Image के अक्षरों को बॉक्स में भरना है और फिर अंत में ऑनलाइन शिकायत को Submit कर देना है।
इसके अलावा आप Grievance सेल अथॉरिटी तक अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी पहुंचा सकते हैं।
- कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिये टोल फ्री नंबर – 1967
Also Read :