विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए या सरकारी नौकरी आदि के वक्त परिवार के सदस्यों के सत्यापन और उनकी आय निर्धारित करने के लिए परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है। उत्तर प्रदेश निवासी अब घर बैठे परिवार रजिस्टर नकल को आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लाभ, आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि बिंदुओं के बारे में हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल क्या है?
दोस्तों, परिवार रजिस्टर नकल के बारे में जानकारी देने से पहले आपको बताते हैं कि परिवार क्या होता है। परिवार का अर्थ है कुछ संबंधित लोगों का समूह जो एक ही घर में रहते हैं। यह संबंध जन्म, विवाह अथवा गोद की वजह से स्थापित होता है। अब आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर क्या है।
दोस्तों, यह एक ऐसा रजिस्टर होता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का ब्योरा दर्ज होता है। जब भी किसी परिवार में किसी बच्चे का जन्म होता है या परिवार के किसी बुजुर्ग की मौत होती है तो इसकी जानकारी परिवार अथवा कुटुंब रजिस्टर में दर्ज कराई जाती है। किसी भी सरकारी प्रयोजन में परिवार के सदस्यों की पहचान सत्यापित करने के लिए परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है। उत्तर प्रदेश के निवासियों को उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होगी।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल कहाँ निकालें –
| योजना का नाम | परिवार रजिस्टर नकल |
| राज्य | उत्तरप्रदेश |
| लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
| पोर्टल | ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश |
| विभाग | पंचायती राज विभाग |
| माध्यम | ऑनलाइन |
| आवेदन शुल्क | 10/- रूपये + ट्रांजक्शन फीस |
| ऑफिसियल वेबसाइट | https://esathi.up.gov.in/ |

परिवार रजिस्टर नकल के क्या क्या लाभ हैं?
दोस्तों, बात उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल की हो रही है तो आपको बता दें कि इसके अनेक लाभ हैं। कई तरह के प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इसका मुख्य इस्तेमाल और लाभ इस प्रकार से है-
- स्कूल कॉलेजों में छात्रवृति लेने के लिए।
- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए।
- आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए।
- सरकारी नौकरी पाने के लिए।
- पेंशन लाभ लेने के लिए।
- घर बैठे आवेदन से समय की बचत।
- तहसील जाने के झंझट से मुक्ति
- परिवार के सभी सदस्यों की पहचान का सत्यापन।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवश्यक दस्तावेज –
साथियों, आपको बता दें कि केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन करते वक्त कई दस्तावेज करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-
- आवेदक और उसके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- टॉप-10 महिलाओं के लिए भारत सरकार की योजनाएं 2023
- ट्रेन में चोरी की एफआईआर कैसे करें? एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया
- जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ें? | आफलाइन/आनलाइन प्रक्रिया
- मनरेगा योजना क्या है? इसकी शुरुआत कब और क्यों की गयी थी? | MNREGA yojana kya hai
- जन धन खाता क्या है? | जन धन खाता कैसे खुलवाएं? | दस्तावेज, पात्रता, व फॉर्म | PMJDY account kya hai
ई-साथी पोर्टल पर कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होंगी?
दोस्तों, सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए ही ई-साथी पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिए उत्तर प्रदेश के निवासी निम्न सेवाएं आनलाइन हासिल कर सकते हैं-
- हैसियत प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाण पत्र
- खतौनी की नकल
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधिवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
ई-साथी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको e-sathi portal पर एक अकाउंट बनाने की जरुरत होगी। आप नीचे बताये तरिके से अपना अकाउंट बना सकतें हैं –
- आवेदक को सबसे पहले ई-साथी पोर्टल (e-sathi portal) की आफिशियल वेबसाइट https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको new user registration का option दिखाई देगा। आपको इस option पर click करना होगा।

- इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी – लॉगिन आई. डी. (6 से 8 कैरेक्टर्स ही मान्य है), आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, ज़िला, मोबाइल नंबर, मेल आई.डी. को सही सही भरना होगा। भरी जानकारी को एक बार और चेक करके submit के option पर क्लिक कर दें।

- इस तरह ई-साथी पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा।जिसको आप वापस लॉग इन पेज पर आकर लॉग इन करें।
ई-साथी पोर्टल पर login कैसे करें? up parivar register nakal kaise dekhe
आवेदक को इसके लिए सबसे पहले ई-साथी पोर्टल की आफिशियल वेबसाइट https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर आपको login dashboard दिखाई देगा।
- यहां आपको अपना user name और OTP दर्ज करना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit के option पर click करना होगा।

- आगे पेज पर आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा। जिसे आप कहीं सुरक्षित जगह लिख कर रख लेना।
- इस तरह आपकी login की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करें?
e-Sathi Portal पर जाएँ –
अकाउंट में लॉग इन करें –

परिवार रजिस्टर नकल फॉर्म पर क्लीक करें –

परिवार रजिस्टर नकल रजिस्ट्रशन फॉर्म भरें –

संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें

10 रुपये आवेदन फीस भरें –

- सबसे पहले आपको ई-साथी पोर्टल की आफिशियल वेबसाइट https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको अपनी login id दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपके सामने सेवा शुल्क भुगतान का option आएगा। इस पर क्लिक करके आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
ई-साथी पोर्टल पर सेवा शुल्क का भुगतान कैसे करें?

- यहां आपको अपनी आवेदन संख्या भरनी है। इसके बाद submit के option पर क्लिक कर दें।
- अब आपको भुगतान संबंधी जानकारी आपके स्क्रीन में दिखाई देगी। अब आप अपने डेबिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के जरिए फीस का भुगतान कर सकते है।
- इस प्रकार आपकी फीस पेमेंट संबंधी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
शुल्क भुगतान की रसीद कैसे प्राप्त करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई-साथी की आफिशियल वेबसाइट https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको login id भरनी होगी।
- इसके बाद आपको सबमिट के option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खूल जाएगा।
- यहां आपको receipt copy के option पर click करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र की संख्या दर्ज करनी होगी।
- अब save के option पर click कर दें।
- इस तरह आपको रसीद भी प्राप्त हो जाएगी।
ई-साथी मोबाइल एप से भी उठाएं सेवाओं का लाभ
दोस्तों, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक राजस्व विभाग से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का लाभ ई-साथी यूपी मोबाइल एप (eSathi-U.P. Mobile App) के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से download किया जा सकता है।
किसी तरह की मदद चाहिए तो क्या करें?
दोस्तों, यदि आपको उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल निकालने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हेल्पलाइन नंबर – 0522-2304706 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो ई-मेल आईडी ceghelpdesk@gmail.com पर मेल करके भी अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस पते पर जाकर भी इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010
आनलाइन होने की वजह से कालाबाजारी, फर्जीवाड़े पर रोक
साथियों, उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के लिए आनलाइन सुविधा हो जाने के बाद से कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। आपको बता दें कि इससे पहले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में परिवार रजिस्टर नकल के फर्जी प्रपत्र पकड़े जाने से जुड़े कई मामले सामने आए थे।
आज से करीब आठ साल पहले सन् 2013 में लखीमपुर खीरी में इसी प्रकार का एक मामला पकड़ा गया था, जिसमें 30 ग्राम पंचायतों में नकली परिवार रजिस्टर नकल बनाकर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के फंड में घपला किया जा रहा था। उस मामले में डीएम ने जांच भी बैठाई थी। अब ऑनलाइन होने के बाद से पारदर्शिता रहेगी और घपलेबाजी पर रोक लगेगी, यह मानकर चला जा सकता है।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल से जुड़े सवाल –
परिवार रजिस्टर क्या होता है?
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के लिए किस पोर्टल पर आवेदन करना होगा?
ई-साथी पोर्टल पर कौन-कौन सी सुविधाएं आनलाइन ली जा सकती हैं?
परिवार रजिस्टर नकल के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
उत्तर परिवार रजिस्टर नकल के क्या लाभ हैं?
क्या इस संबंध में कोई हेल्पलाइन भी जारी की गई है ?
अंतिम शब्द
दोस्तों, उत्तर प्रदेश की सरकार ने विभिन्न सेवाओं की तरह परिवार रजिस्टर नकल के लिए भी आनलाइन आवेदन की सुविधा देकर राज्य के लोगों की मुश्किलों को काफी हद तक कम कर दिया है। अब उन्हें पंचायतों या तहसीलों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे एक निश्चित समय के भीतर भी परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त कर सकते हैं और विभिन्न उद्देश्यों के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे धीरे-धीरे सरकार का ई गवर्नेंस को मजबूत करने और डिजिटल सेवाओं को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा हो रहा है। इन सारी योजनाओं की मॉनिटरिंग भी बहुत बारीकी से की जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को अधिकतम लाभ मिल सके।
मित्रों, यह थी उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के बारे में सारी जानकारी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट को लेकर आपके पास कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं और सुझावों का हमेशा की तरह स्वागत है। ।।धन्यवाद।।