UP Free IAS PCS Coaching Scheme आवेदन कैसे करे? फ्री कोचिंग फॉर आईएएस इन यूपी

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आईएएस पीसीएस की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक नई सौगात पेश की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अध्ययनरत गरीब विद्यार्थियों के लिए IAS PCS और एसएससी परीक्षाओं के लिए UP Free IAS PCS Coaching Scheme की व्यवस्था की है। सरकार द्वारा चलाई जा रही Free IAS PCS Coaching Scheme का लाभ कोई भी विद्यार्थी उठा सकते हैं। जो कोचिंग की फीस भरने में असमर्थ हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही Free IAS PCS Coaching Scheme के तहत पात्र अभ्यर्थियों को भोजन, आवास के साथ ही पुस्तकों की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह योजना सामाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। और कोई भी विद्यार्थी यूपी आईएएस पीसीएस मुफ्त कोचिंग ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें | समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगीआवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें (अंतिम तिथि 26/10/2021 )
अपना भरा हुआ आवेदन पत्र संशोधित करें (अंतिम तिथि 26/10/2021 )
अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें  (अंतिम तिथि 26/10/2021 )
नोट – समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होंगीप्रवेश पत्र डाउनलोड करें

UP Free IAS PCS Coaching Scheme In Hindi –

प्रदेश सरकार प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए UP Free IAS PCS Coaching Scheme लेकर आइ है। उत्तर प्रदेश फ्री आई०ए०एस०/ पी०सी०एस० कोचिंग योजना के अंतर्गत आईएएस पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ केवल ऐसे ही छात्र ही ले सकते हैं। जो आर्थिक रुप से कमजोर हो। और वह अपनी कोचिंग की फीस भरने में असमर्थ हो।

यूपी फ्री आई०ए०एस०/ पी०सी०एस० कोचिंग योजना के अंतर्गत छात्रों को निशुल्क हॉस्टल, लाइब्रेरी, बुक और कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है।

यूपी समाज कल्याण विभाग लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व कोचिंग केंद्रों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से IAS प्रारंभिक परीक्षा – 2023, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा – 2023, कोचिंग सत्र में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UP Free IAS PCS Coaching Scheme कोचिंग योजना के लिए केवल SC ST OBC वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Free IAS PCS Coaching Scheme UP सीटें –

UP Free IAS PCS Coaching Scheme के अंतर्गत निम्नलिखित कोचिंग संस्थानों में  फ्री सीटें उपलब्ध है।

  • छत्रपति शाहूजी महाराज सोम शिक्षा संस्थान -200 सीटें
  • आदर्श पूर्व शिक्षा केंद्र केवल महिलाओं के लिए -150 सीटें
  • आईएएस पीसीएस कोचिंग सेंटर हापुड़ गाजियाबाद -120 पुरूष, 80महिलाएं
  • संत रविदास IAS PCS कोचिंग सेंटर वाराणसी -200 सीटें
  • डॉक्टर बी आर अंबेडकर आईएएस पीसीएस परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र आगरा -200 सीटें
  • डॉ बी आर अंबेडकर आईएएस पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ -200 सीटें
  • न्यायिक सेवा प्रशिक्षण केंद्र इलाहाबाद -50 सीटें

Free IAS PCS Coaching Scheme UP के लिए पात्रता मापदंड –

UP Free IAS PCS Coaching Scheme के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं जो कि निन्न प्रकार है –

  • इस योजना के लिए केवल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने हैं वाले आवेदन कर्ता के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को पीसीएस के लिए न्यूनतम 21 साल और 1 वर्ष 2017 को आयुक्त के लिए न्यूनतम 21 साल होना आवश्यक है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी निजी और सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत ना होना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश फ्री आई०ए०एस०/ पी०सी०एस० कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी स्कूल या कॉलेज में अध्ययन नहीं करता हो।
  • पात्र अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग, फ्री होस्टल, फ्री लाइब्रेरी और फ्री बुक उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • यह परीक्षा कोचिंग परीक्षा से 5 माह पहले आयोजित की जाएगी।
  • इस अवधि के दौरान लाभार्थी को होस्टल में ही रहना अनिवार्य है।

UP Free IAS PCS Coaching Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

सोशल वेलफेयर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं –

सबसे पहले आप को योजना के ऑफिस वेबसाइट https://socialwelfareup.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं।
UP Free IAS PCS Coaching Scheme

ऑनलाइन आवेदन भरे ऑप्शन पर क्लिक करें –

इस साइट पर पहुंच कर यहां पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा।

फॉर्म भरे –

फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – अभ्‍यर्थी/ अभ्‍यर्थिनी का नाम, पिता का नाम, स्थाई पता (पिन कोड सहित), ई – मेल आई डी, मोबाइल नं0, जन्म तिथि (हाईस्‍कूल प्रमाण पत्र के अनुसार), लिंग, आय प्रमाण पत्र क्रमांक, अभ्‍यर्थी की शैक्षिक योग्‍यता का विवरण सही-सही भरे।
UP Free IAS PCS Coaching Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

दस्तावेज अपलोड करें

इसके पश्चात आपको यहां पर आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र भरने के पश्चात एक बार फिर से इसे चेक कर लें। चेक करने के लिए आप टेम्पररी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
UP Free IAS PCS Coaching Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

फॉर्म सबमिट करें –

सबकुछ सही होने पर Final Lock पर क्लीक करके फॉर्म को सबमिट कर दें। फिर अपने आवेदन को प्रिंट कर लेना है।

ध्यान रखें – अधिक जानकारी और महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश के लिए यहाँ क्लीक करे। साथ ही जो भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर रहें हैं, वो jpg या png फोर्मेट में हो . और 40kb से अधिक साइज़ के न हों। नहीं तो आपको एरर आता रहेगा।

यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना फॉर्म संशोधन कैसे करें? [How to do UP Free IAS PCS Coaching Scheme Form Revision?]

फॉर्म भरने के पश्चात यदि जब आप टेंपरेरी चेक करने के लिए प्रिंट आउट निकालते हैं, तो आप और यदि कुछ जानकारी गलत पाते हैं । अथवा कोई जानकारी अपडेट करने की आवश्यकता है, तो आप अपना फार्म संशोधन कर सकते हैं । फार्म आपको फाइनल लॉक करने से पहले ही संशोधित करना है । फाइनल लॉक करने के पश्चात आप फोन को संशोधित नहीं कर सकते हैं आप नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म एडिट कर सकते हैं –

  • फार्म संशोधन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://socialwelfareup.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं ।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचकर आपको भरा हुआ फार्म संशोधित करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना फॉर्म संशोधन कैसे करें? [How to do UP Free IAS PCS Coaching Scheme Form Revision?]
  • जैसे ही आप फॉर्म संशोधन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ कर नीचे दिए गए आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अगले पेज पर आपका फॉर्म आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा यहां पर आपको जो भी डिटेल अपडेट करनी है वह डिटेल आप अपडेट कर सकते हैं ।
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना फॉर्म संशोधन कैसे करें? [How to do UP Free IAS PCS Coaching Scheme Form Revision?]
  • डिटेल अपडेट करने के पश्चात आपको अपना फार्म फाइनल लॉक कर देना जिसके पश्चात आपका आवेदन फॉर्म विभाग के पास पहुंच जाएगा ।

यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें [How to Download UP Free IAS PCS Coaching Admit Card] –

यदि आपने फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग के लिए आवेदन किया था तो आपको अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता है पूरे । प्रवेश पत्र के माध्यम से ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश कर पाएंगे और अपना एग्जाम दे पाएंगे । जिसके पश्चात आप फ्री कोचिंग का लाभ प्राप्त कर पाएंगे । प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://socialwelfareup.upsdc.gov.in/TET_AdmitCard/registered.aspx जाना होगा। अब यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं ।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचकर आपके सामने दिखाई दे रही है प्रवेश पत्र डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें [How to Download UP Free IAS PCS Coaching Admit Card]  -
  • जैसे ही आप प्रवेश पत्र डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज पर आपको अपना आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि भरना होगा ।
  • आवेदन संख्या और जनपद भरने के पश्चात नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप समिति बटन पर क्लिक करेंगे । आपके सामने आपका प्रवेश पत्र दिखाई देगा आप इस प्रवेश पत्र को प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं । और एग्जाम सेंटर पर ले जा सकते हैं ।

Free IAS PCS Coaching Scheme UP Helpline Number –

उत्तर प्रदेश फ्री आई०ए०एस०/ पी०सी०एस० कोचिंग योजना में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्नलिखित दी गई कांटेक्ट डिटेल्स का उपयोग करके विभाग से हेल्प ले सकतें हैं –

Contact DepartmentLand Line Phone NumberEmail ID
SOCIAL WELFARE DEPARTMENT, UP
(Between 10 AM to 6 PM on working days only.)

0522-2724675
dd[DOT]bhagidaribhawan[AT]dirsamajkalyan[DOT]in

यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना से जुड़े सवाल जवाब

यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग के लिए उत्तर प्रदेश के एसटी एससी एवं ओबीसी के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्र की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

यूपी फ्री आईएएस पीसीएस योजना में आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 है। इससे पहले आपको आवेदन करना होगा।

फ्री कोचिंग कब शुरू होगी?

फ्री कोचिंग 29 नवंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है। लेकिन यह कोई फिक्स डेट नहीं है डेट बदली भी जा सकती है।

फ्री आईएएस पीसीएस योजना का एग्जाम कब होगा?

इस योजना के अंतर्गत एग्जाम 13 नवंबर 2023 को होगा ।

एग्जाम का रिजल्ट कब आएगा?

एग्जाम का रिजल्ट 25 नवंबर 2023 को आएगा।

छात्र के माता-पिता की इनकम कितनी होनी चाहिए ।

क्योंकि यह योजना देश के गरीब छात्रों के लिए शुरू की गई है। इसलिए इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र के माता-पिता तो अभिभावक की वार्षिक इनकम ₹600000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

तो दोस्तों याद थी UP Free IAS PCS Coaching Scheme के बारे में थोड़ी सी जानकारी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही किसी प्रकार की समस्या हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

202 thoughts on “UP Free IAS PCS Coaching Scheme आवेदन कैसे करे? फ्री कोचिंग फॉर आईएएस इन यूपी”

    • यूपी फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना के अंतर्गत कोचिंग करने वाले छात्रों को किसी प्रकार की कोई स्कॉलरशिप प्रदान नहीं की जा रही है ।

  1. सर इस वर्ष 2020 के लिए आईएएस के लिए आवेदन करना है। सर,इसके आवेदन कब होंगे और कैसे होंगे ऑनलाइन या ऑफलाइन। Tell me sir.

  2. सर् परिवार में यदि कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी करता है तो उनके बच्चे इस उपलब्धि को पा सकते है?

  3. Right sahi kaha aapnay I am agree but hamysa janral valo k liye kuch bhi nahi hota h aysa keyu yrr hamari family itna nahi kar sakti ki vo hamko private coaching karay keya kary kuch bhi samajh nahi aata

  4. सर मेरा आईएएस फ्रीए कोचिंग में 21/07/2019 को एंट्रेंस एग्जाम दिया और हमारा 40 मार्क्स है यह मैन रिजल्ट में देखा लेकिन लखनऊ से डाला था लेकिन मेरा कॉउंसलिंग में नही दिखा रहा

  5. Sir mere exam m 39 marks aaye h…Mene coaching centre hapur bhra h.mera marit m naam nhi h but muje coaching leni h…Plzz sir kuch ho skta h kya…..Mere pas itne pese nhi ki m private m coaching le sku..m sc caste se hu

  6. sir maini ias/pcs ki coaching k liye form online kiya tha .lekin m uska print lena bhul gaya. na mujhe application no or na hi registration no pata h . or admit card bhi aa gaye h . sir mera exam 21/07/2019 ko h . mera aaplication no or registration no kaise mil payga.
    please help me sir

    Name- Jitendra chaudhary
    Father- Ramesh chand
    DOB – 25-12-1991
    Mobile no- 9759041789
    Email id – jct409@gmail.com

  7. सर एंट्रेंस एग्जामिनेशन की परीक्षा की जानकारी केसे मिलेगी कोई अपडेट या नोटिफिकेशन मिलेगा या ऐसे ही बार बार चेक करके देखते रहें प्लज़ सर बता दीजियेगा!

  8. Many general cast category students are also unable to afford the coaching fees for the preparation of IAS/PCS then why the government does not provide this facility to poor general category students.
    This is all about the discrimination.

  9. ello sir kya ap log bta skte h ki is youjna ke tahat kis typ ke questions puche jayenge ..
    Means can you help me about syllabus of questions papers please anyone who recently gave this competition. Please

  10. पिछड़े वर्ग के गरीब तबके के लोगो को
    आर्थिक व शैक्षिक मदद करने के लिये
    सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद।

    • आपको ऑफिसियल वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए | शायद जुलाई में फॉर्म ऑनलाइन शुरू हो | इससे पहले भी शुरू हो सकता है |

  11. hello sir
    i m Ritu kumari
    sir. m pcs ki coaching karna chahti hu agra university se because im not afford agra high costly coaching . so plzzzz get me information about B R ambedkar university ,how can apply . nd sir is website m abi reasently ragistraion k show nhii ho rha h sooo plzzzz sir ap iske information mj jaldi de

  12. Sir ye bataiye ki kya general wale students garib nhi hotel ya unke pass khajan hai Jo unke liye koi yojna nhi nhi .mere papa nhi hai or humko IAS ki coaching Karni hai pr meri mummy intna nhi Kar Sakti hai to kya hum logo kr sahti ye Sahi hai plz sir un students ke liye bhi sochiye jina koi nhi hai or ha unke liye yojana nikaleye jinko uski such me jarorat hai

  13. sir mere income ki copy 3 years se purani hai nya nhi ban paya hai kya mai form fill kr sakata new ke liye diya hu bole hai 10 din ka samay lagega aap hi bataye mai kya kru mere father ki income 40000/month hai

Comments are closed.